युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक ड्रामा, वो पल इन्होने सुर्खियां बटोरे

Yuzvendra Chahal divorce rumors

आजकल बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया में क्या-क्या ड्रामा चल रहा है, युजवेंद्र चहल वो इंडियन स्पिनर जो मैदान पर विकेट झटकता है,अब अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में छाए हुए है। उनकी वाइफ धनश्री वर्मा जो डांसर और कोरियोग्राफर हैं,उनके साथ तलाक की अफवाहें उड़ीं तो पूरा सोशल मीडिया हिल गया। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में उन टॉप 5 मौकों का जिक्र है जब चहल ने सबका ध्यान खींचा।

सोशल मीडिया पर तलाक की अफवाहों का तूफान

सबसे पहले तो अगस्त 2022 में चहल ने इंस्टाग्राम पर “नई शुरुआत” लिखकर एक स्टोरी पोस्ट की थी, इसी से अफवाहें शुरू हो गईं कि वो और धनश्री अलग हो रहे हैं। लोग सोचने लगे क्या ये तलाक है? धनश्री ने भी कुछ पोस्ट डिलीट किए जिससे मामला और गर्म हो गया। चहल जो हमेशा मजाकिया अंदाज में रहता है, इस बार सीरियस लग रहा था। लेकिन बाद में दोनों ने सफाई दी कि सब ठीक है, फिर भी ये पल चहल को स्पॉटलाइट में लाया क्योंकि क्रिकेटर की पर्सनल लाइफ पर सबकी नजरें टिकी रहती हैं।

इंटरव्यूज में इमोशनल ब्रेकडाउन और पब्लिक अपील

फिर आया वो वक्त जब चहल ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की, उन्होंने कहा कि अफवाहों से उनके परिवार पर कितना दर्द हुआ और परिवार पर असर पड़ा। धनश्री ने भी सोशल मीडिया पर अपील की कि लोग प्राइवेसी दें, चहल का वो इमोशनल साइड देखकर फैंस हैरान हो गए। आमतौर पर वो चिल गाइ लगता है, लेकिन यहां वो टूटा हुआ नजर आया। इस मोमेंट ने दिखाया कि सेलिब्रिटी लाइफ कितनी मुश्किल है।

रीयूनियन और सोशल मीडिया पर वापसी का जश्न

ड्रामा खत्म हुआ जब दोनों ने साथ में पोस्ट किए, चहल ने धनश्री के साथ फोटोज शेयर कीं और लिखा कि सब नॉर्मल है। फैंस ने राहत की सांस ली लेकिन इस पूरे ड्रामे में चहल ने 5 बार सुर्खियां बटोरीं , जैसे IPL मैच के दौरान उनका कमेंट या धनश्री की डांस पर रिएक्शन। कुल मिलाकर ये दिखाता है कि रिलेशनशिप में उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन पब्लिक फिगर होने से सब बड़ा हो जाता है। चहल अब मैदान पर फोकस कर रहा है और धनश्री अपनी करियर में। उम्मीद है आगे सब अच्छा रहे।

READ MORE

Kareena Kapoor Mariage:जानिए क्या है करीना की तीसरी प्रेगनेंसी से जुड़ी खबरों की सच्चाई

Saiyyaara OTT Release: एक रोमांटिक ड्रामा जो जीत रहा है दिल जाने कब होगी रिलीज़ नेटफ्लिक्स पर

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts