डेटिंग रुमर पर महवश ने तोड़ी चुप्पी, खोले गहरे राज

Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash Dating Rumuors

Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash Dating Rumuors:34 वर्षीय भारत के मशहूर क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दोनों अपनी पत्नी के साथ तलाक की खबर की वजह से खूब चर्चाओं में बने हुए हैं। अभी यह खबर पूरी तरह से ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक बार फिर से भारत का यह क्रिकेटर ना कि अपनी फील्ड की वजह से बल्कि किसी और वजह से सुर्खियों में आ गया है।

इंडियन हरियाणा टीम और इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले यह क्रिकेटर अपनी निजी जिंदगी के कारण किसी न किसी वजह से लोगों के बीच गपशप का एक सब्जेक्ट बन जाते हैं।

साल 2020 में युजवेंद्र चहल ने धनश्री से शादी की थी। 4 साल तक इन दोनों ने अपने रिश्ते को किसी तरीके से आगे बढ़ाया लेकिन फिर भी दोनों के बीच एक बड़ी दरार पड़ गई जिसकी वजह से दोनों के बीच तलाक की खबरें इन दिनों की बड़ी खबरों में से एक है।

मशहूर यूट्यूबर के साथ एक बार फिर जुड़ा युजवेंद्र का नाम –
धनश्री और युजवेंद्र के रिश्ते की नाकामयाबी की वजह किसी किसी एक को नहीं कहा जा सकता है। अगर दोनों के रिश्ते में दरार आई है तो इसके लिए दोनों जिम्मेदार है क्योंकि युजवेंद्र चहल अगर किसी दूसरे के साथ स्पॉट किया जा रहे हैं तो धनश्री भी पीछे नहीं है। युजवेंद्र की पत्नी धनश्री का नाम फेमस कोरियोग्राफर के साथ वायरल हो रहा है।
युजवेंद्र चहल का नाम भी एक फेमस युटुब राज महेश के साथ जोड़ा जा रहा है। मेहवास एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जिनके साथ युजवेंद्र की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है।

मेहवास ने तोड़ी चुप्पी, दूर की सारी गलतफहमी-
युजवेंद्र के साथ अपना नाम जुड़ता हुआ देखकर मेहवास ने फौरन अपनी चुप्पी तोड़ी और सोशल मीडिया पर सारी बात क्लियर कर दी।

महवस ने बताया कि उन दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है, अगर दो अपोजिट सेक्स के लोग एक साथ उठते बैठते हैं तो लोग उसका दूसरा ही मतलब निकालते हैं। महवस के अकॉर्डिंग दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और फेस्टिव सीजन को एक साथ एंजॉय करने के लिए एक साथ आए थे जिसके फोटो वायरल हुई और लोगों ने अलग-अलग प्रयास लगना शुरू कर दिया। युजवेंद्र चहल और आर जे महवस के बीच डेटिंग रयूमर को पूरी तरह से नकार दिया है आर जे महवस ने।

READ MORE

Love and War:रणबीर आलिया और विक्की का ये सीन नहीं रुकने देगा ऑडीयंस के आंसू

हसी से लोट पोट कर देने वाले सफर के लिये क्या तैयार है आप

5/5 - (1 vote)

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment