Yuvika Chaudhary Shocking News: फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन एक्टिंग टैलेंट के दम पर एक अलग पहचान बनाने वाली युविका चौधरी, जिन्हें ओम शांति ओम, नॉटी 40, डैडी कूल मुंडे फूल, द पावर और वीरे की वेडिंग जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
41 वर्ष की हो चुकी युविका जो एक बेटी की माँ भी है और साथ ही प्रिन्स नरूला जैसे एक्टर और मॉडल की पत्नी भी।हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में इन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया है जिसकी वजह से फैंस को ज़ोर का झटका लगा है।
ओम शांति ओम जैसी फिल्म से अपनी पहचान बनाने एक्ट्रेस जो अब एक यूट्यूबर की तरह भी फेमस है उन्होंने ग्लैमर से भरी दुनिया से किनारा करने का फैसला किया है।एक्ट्रेस ने पूरा इरादा कर लिया है कि अब वो पति और बेटी के मोह को त्याग कर सेवा में अपना जीवन अर्पित कर देंगी।
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि यह खबर पूरी तरह से सच है क्योंकि इसका खुलासा खुद युविका ने अपने एक इंटरव्यू में किया है।
पारस छाबड़ा और युविका का कनेक्शन:
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पारस छाबड़ा के एक पॉडकास्ट में युविका को इनवाइट किया गया था। शो का नाम है आबरा का डाबरा जिसमें उन्होंने अपने जीवन में आने वाले कई उतार चढ़ाव के बारे में खुल कर बात की जिसमें उनकी प्रेगनेंसी के दौरान की लाइफ और पति प्रिन्स के बीच रिश्ते को लेकर भी कई राज़ खोले।

पारस ने की कुंडली पर विवेचना:
शो के होस्ट पारस नें अपने शो में युविका की कुंडली को पढ़ते हुए बताया कि उनकी कुंडली में साध्वी बनने का योग दिख रहा है जिसपर युविका ने भी खुल कर बात की और कहा के हाँ जीवन में एक समय आएगा जब वो साध्वी बन जाएंगी और अपना जीवन सेवा भाव में देंगी।
लेकिन अभी वो अपने लिए स्पिरिचुअल और धार्मिकता निभा रही है। युविका नें बताया कि ये वो बहुत पहले सोच चुकी है कि लाइफ में सेवा भाव को ज़रूर ऐड करना चाहिए।
सांसारिक जीवन का महत्व, युविका की ज़ुबानी:
युविका नें बताया कि एक समय आने पर वो अपना जीवन साध्वीकता को सौंप देंगी लेकिन उसके साथ ही हर किसी की लाइफ में सांसारिक जीवन का भी अपना महत्व होता है।
अपने माँ बनने के बाद के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए युविका नें बताया कि माँ बनने के बाद जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है।आप पहले से ज़्यादा ज़िम्मेदार हो जाते है और अपने माता पिता के प्रति पहले से ज़्यादा करीब आजाते है।
उन्होंने ये भी बताया कि नीवन में बदलाव बहुत ज़्यादा ज़रूरी है जब आप किसी के लिए संघर्ष करते है और आपको दर्द महसूस होता है तो आप और भी बेहतर बन कर तैयार होते है।
जल्द करेंगी टीवी पर वापसी:
सालों पहले फिल्मों में काम करने के बाद लम्बे समय से युविका टीवी और एक्टिंग की दुनिया से दूर है जो अब बहुत जल्द कम बैक करने जा रही है जिसकी शूटिंग का काम भी शुरू कर दिया है।

ये सब उन्होंने अपने इसी पॉडकास्ट के शेयर किया है। अभी युविका अपनी यूट्यूब दुनिया में मस्त है जिसमें वो एक ब्लॉगर की तरह फैंस के साथ जुड़ी हुई है और सभी अपडेट्स को शेयर करती है।
READ MORE
Kiara Advani War 2: कियारा अडवाणी का बिकिनी अवतार।
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Divorce: रणवीर कपूर और आलिया भट्ट “तलाक” अफवाहें, जानें सच।