yummy movie reivew hindi: यम्मी एक ज़ॉम्बी हॉरर फिल्म है जिसे हिंदी में वीओडी पर उपलब्ध करवा दिया गया है। अगर आप भी इस तरह की डरावनी फिल्मों को देखने का शौक रखते हैं जहाँ खूनी घिनौना ज़ॉम्बी का खेल देखने को मिले तब इसे एक बार देख सकते हैं। क्या आपको यम्मी की खौफनाक दुनिया में शामिल होना चाहिए या नहीं, जानने के लिए पहले पढ़िए हमारा यह रिव्यू।
कहानी
इस फिल्म में तीन लोगों की कहानी को दिखाया गया है। पहली है माँ ऐनिक क्रिस्टियन्स, दूसरी है इसकी बेटी माकी न्यूविल, और तीसरा है इसकी बेटी का प्यार माकी न्यूविल। माँ को अपने फेस की सर्जरी करवानी है, बेटी को अपनी ब्रेस्ट रिडक्शन की सर्जरी करवानी है। बॉयफ्रेंड इन दोनों की वजह से यहाँ है जो की एक पुरानी कॉस्मेटिक सर्जरी क्लिनिक में फंस जाते हैं। जब यह तीनों ज़ॉम्बी आउटब्रेक के बाद हॉस्पिटल में फंस जाते हैं, तब किस तरह से खुद को ज़िंदा रखने के लिए उन्हें क्या-क्या करना पड़ता है यही सब इस फिल्म में देखने को मिलता है। यह माँ और बेटी आखिर सर्जरी क्यों करवाना चाहती हैं इसके माध्यम से यहाँ एक संदेश भी देखने को मिलता है।
फिल्म के पॉजिटिव और निगेटिव पॉइंट
म्यूजिक जो फिल्म को आगे ले जाने का काम करता है सिनेमैटोग्राफी, कलरग्रेडिंग, कैमरा वर्क, वीएफएक्स और जगह-जगह पर दिखाए जाने वाले डरावने सीन कमाल के हैं जो मज़े के साथ डर का भी आभास करवाता है। लार्स डमोइसक्स ने इस फिल्म से अपना डेब्यू किया हालांकि इससे पहले वह शॉर्ट फिल्में बना चुके थे। निगेटिव की बात करें तो इस तरह की ज़ॉम्बी वाली फिल्में बहुत बार देखी जा चुकी हैं तो कंटेंट में कुछ नयापन नहीं है। यहाँ ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया है, जो इससे पहले हमने एक्सपीरियंस न किया हो।
अभी हाल ही में प्राइम वीडियो पर एक न्यूटोपिया नाम की ज़ॉम्बी कोरियन सीरीज आई थी वह इससे कहीं बेहतर ज़ॉम्बी एक्सपीरियंस देती है। साथ ही इस फिल्म में एक्शन भी देखने को नहीं मिलता जिनको देखकर तसल्ली हो जाए पर हाँ फनी मोमेंट्स हैं जो हंसाने का काम अच्छे से कर जाते हैं। प्रोडक्शन वर्क और सभी एक्टर की परफॉर्मेंस अच्छी है।
निष्कर्ष
जिन दर्शकों ने पहले भी ज़ॉम्बी सीरीज या फिल्में देख रखी हैं उन्हें यहाँ कुछ भी एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी देखने को नहीं मिलने वाला। अगर परिवार के साथ देखना चाहते हैं तो इसे न देखें क्योंकि यहाँ ब्लड, वायलेंस के साथ न्यूडिटी दिखाई देती है। मेरी तरफ से इसको दिए जाते हैं पाँच में से ढाई स्टार की रेटिंग।
READ MORE
So Long Valley Movie Review: सो लॉन्ग वैली, हिमाचल की ठंडी वादियों में छिपा एक गहरा रहस्य