Yudhra Trailer Review In Hindi:आप सब देहरादून में जन्मे राघव जुयाल के नाम से तो परिचित होंगे ही जिन्होंने डांस इंडिया डांस से अपनी पहचान डांस का स्लो मोशन लाकर बनाई थी। उसके बाद किल फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीता और भी कई फ़िल्में करने के बाद अब राघव अपने एक दम नए किरदार में नज़र आने को तैयार है।
इनकी इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसमें इनके नए रूप को देख कर इनके फैन्स अब डाई हार्ट फैन्स में बदल गए है। इनकी एक्टिंग और इनका रिप्रेजेंट करने का तरीका बहुत ही बेहतरीन रहा है यही वजह है कि इनकी इस आने वाली फिल्म का बज्ज एक दम हाई लेवल पर है।
pic credit imdb
आइये जानते है फिल्म के ट्रेलर के बारे में कैसा है ट्रेलर
राघव का नेगेटिव रोल पड़ा हीरो पर भारी –
राघव अपनी आने वाली फिल्म युध्र में नेगेटिव रोल में नज़र आने वाले है और इनका ये नेगेटिव रोल जो ट्रेलर में दिखाया गया है इतना जादा पावरफुल है कि फिल्म के हीरो पर ये भारी पड़ गए है।हीरो से जादा लोग इनके रोल और एक्टिंग को एपरीशिएट कर रहे है।
इस फिल्म का ये विलेन आपको दिखने में तो भोला भाला लगने वाला है जैसा आपने इसे डांस इंडिया डांस में देखा था लेकिन जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ेगी और आपको इनके एवील डीड्स देखने को मिलेंगे जिस तरह ये लाशें बिछा रहे है तो आप इस विलेन के दीवाने हो जायेंगे।
इनके आलावा सपोर्टिंग विलेन रोल में एक और नाम जुड़ा है जो है राज अर्जुन का एक बेहतरीन एक्टर जिन्होंने पहले भी राजाकर,सीक्रेट सुपरस्टार,शबरी,वॉचमैन, कालो आदि फिल्मों में काम किया है
#Yudhra Trailer Launched 🔥🔥#MalavikaMohanan 🥰 & #SiddhantChaturvedi 🤗 starrer #NagarjunaAkkineni pic.twitter.com/6hCJhP9Fed
— umesh chandra (@umesh1352) August 29, 2024
फिल्म की कास्ट टीम
फिल्म का हीरो -युध्र फिल्म, जिसके ट्रेलर ने आते ही लोगों के दिलों में हलचल मचा दी है इसका सिर्फ हीरो ही नहीं विलेन भी धमाल मचा रहा है। कौन है ये विलेन ये तो हम सब जान चुके है और अब जानेंगे फिल्म के हीरो के बारे में।
फिल्म के लीड रोल करैक्टर है सिद्धांत चतुर्वेदी जिन्हें आपने गली बॉय में देखा था और इनका फेमस डायलॉग था, ‘अपने अंदर का लावा बाहर आन दे’ एक बहुत ही बेहतरीन करैक्टर है जिन्होंने इससे पहले नेगेटिव रोल ही किये है लेकिन इस बार इस एक्शन फिल्म में हीरो की तरह नज़र आएंगे लेकिन बहुत जादा अग्ग्रेसिव फॉर्म में मार काट के साथ,जिनके अपोजिट में राघव जुयाल नेगेटिव रोल ने सिद्धांत पर भारी पड़ते नज़र आरहे है।
#MalavikaMohanan from #Yudhra Trailer ❤️🔥@MalavikaM_ pic.twitter.com/TSviiH2kHT
— Malavika Mohanan Fc™ (@MalavikaM_Team) August 30, 2024
फिल्म की हीरोइन –
सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ लीड फीमेल करैक्टर में हमे दिखेंगी मालवीका मोहनन और इन दोनों की केमिस्ट्री भी सबको खूब लुभाने वाली है।मालवीका को मुख्य रूप से मलयालम फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है और अब ये एक्ट्रेस इस हिंदी फिल्म में अपने जलवे बिखेरती हुई नज़र आयेगी। इस फिल्म में मालवीका आपको हॉट अंदाज़ में नज़र आने वाली है।
pic credit instagram
फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर –
युध्र अपकमिंग मूवी को एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है जो फरहान अख्तर की प्रोडक्शन कम्पनी है और इन्ही के द्वारा प्रोडूस किया जा रहा है।बात करें अगर फिल्म के डायरेक्टर की तो रवी उदयवार के डायरेक्शन में फिल्म को बनाया जा रहा है।जिन्होंने इससे पहले साल 2017 में मॉम फिल्म को डायरेक्शन दिया था।
2021 में अनाउंस्ड इस फिल्म का 2024 में आया ट्रेलर –
आपको बता दें इस फिल्म का अनाउंसमेंट हम सबको 2021में ही सुनने को मिला था लेकिन पिछले तीन सालों से ये फिल्म टल रही थी। आफ्टर ऑल अब जाकर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसने आते ही लोगों का इस फिल्म के लिए इंतज़ार और भी जादा मुश्किल कर दिया है।
रिव्यु –
सिद्धांत चतुर्वेदी और राघव जुयाल की इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत रामायण के अभिमन्यु की मिसाल देते हुए होती है जिसमें सिद्धांत काफी एक्शन में नज़र आरहे है और खुद को अभिमन्यु बताते है जो सिर्फ चक्रव्यू में घुसना नहीं बल्कि उसमें घुस के मारना और चक्रव्यू को तोडना भी जानता है।सिद्धांत एक एंगर मैन की तरह फिल्म मे नज़र आएंगे और इस फिल्म को आर रेटेड कर देना चाहिए जिस तरह की मार काट फिल्म में दिखाई गयी है।
ट्रेलर की रिप्रेजेन्टेशन कमाल की है फिल्म के प्रोडक्शन कम्पनी ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ का लोगो ट्रेलर के स्टार्टिंग में दिखाना बहुत जादा इम्प्रेसिव है।मालवीका मोहनन की बॉलीवुड में इस फिल्म से एंट्री कमाल है और साथ ही एक और चीज जो इन सबपर भारी है वो है फिल्म का विलेन राघव जुयाल।
जैसा की ट्रेलर में दिखाया गया है फिल्म की स्टोरी ड्रग्स स्मगलिंग से जुड़ी हुई नज़र आरही है कुछ अंडर वर्ल्ड टाइप स्टोरी जिसमें अगर दम हुआ तो फिल्म सुपर हिट होने वाली है क्यूंकि एक्टर्स की एक्टिंग तो एक दम बेस्ट है बाकी जिस तरह सब रिप्रेजेंट किया गया है वो भी काबिले तारीफ है। अब सब कुछ फिल्म की स्टोरी पर डिपेंड है अगर स्टोरी दमदार हुई तो फिल्म का हिट होना तय है।
फिल्म की रिलीज इसी साल 2024 में 20 सितम्बर को कर दी जाएगी बाकी जो भी आपके मन में सवाल रह गए है उसका जवाब आपको फिल्म के आने पर मिल जायेंगे।
ये भी पढ़े