Yudhra: आगया , “किल” का बाप, मार काट में किल और एनिमल भी है फेल,

Yudhra Movie Review Hindi

Yudhra Movie Review Hindi:दोस्तों आज 20 सितम्बर 2024 को थिएटर्स में एक फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम है युध्रा, ये फिल्म एक्शन थ्रीलर लवर्स के लिए एक पावर पैक होने वाली है। फिल्म में आपको जिस लेवल की मार काट के साथ स्टोरी लाइन देखने को मिलेगी तो ये फिल्म राघव जुयाल की विलेन वाले रोल में बेस्ट फिल्म है।

फ़िल्म के मेन लीड करैक्टर है सिद्धार्थ चतुर्वेदी, जो इससे पहले आपको गली बॉय,गहराइयाँ,खो गए हम कहाँ जैसी फिल्मों में देखने को मिले थे। फिल्म की हीरोइन है मालविका मोहनन जो अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए फेमस है, इनके पिता एक सिनेमाटोग्राफर है।मालविका मुख्य रूप से तमिल और मलयालम फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती है।

युध्रा जैसी एक्शन थ्रीलर फिल्म जिसमें आपको डायरेक्टर रवी उद्यावर का डायरेक्शन देखने को मिलेगा अब तक की सारी एक्शन थ्रीलर फिल्मों को फेल करने वाली है ये फिल्म। फिल्म में जिस तरह के एक्शन दिखाए गए है अगर आप कमजोर दिल वाले है तो इस फिल्म को देखने से पहले अच्छी तरह सोच कर ही देखें।

Yudhra Movie Review Hindi

PIC CREDIT IMDB

फिल्म की कहानी –
युध्रा फिल्म की कहानी युध्रा नाम के ही एक गुस्से वाले लडके के चारों और घूमती है जिसका किरदार फिल्म में सिद्धार्थ चतुर्वेदी निभा रहे है। युध्रा को जेनेटिक प्रॉब्लम है जिसकी वजह से उसे बहुत ही ज्यादा गुस्सा आता है।

लेकिन जब कुछ गलत होता है तब। फिल्म की कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग है युध्रा शफीक यानि कि राघव जुयाल और शफीक के पिता के द्वारा चलाया जा रहा ड्रग्स का धंधा खत्म करने के लिए पूरी तरह से लगा हुआ जिस पूरे मिशन में आपको जिस तरह कि मार धाड़ देखने को मिलेगी आपका दिल देहेलने वाला है।


फिल्म में मालविका मोहनन ‘निकहत’ के रोल में नज़र आएंगी जो युध्रा कि गर्लफ्रेंड दिखाई गयी है और युध्र के गुस्से को काफी हद तक कंट्रोल करती है मालविका यानि कि युध्र की निकहत।इस एक्शन फिल्म में आपको राम कपूर भी नज़र आने वाले है जो युध्र के गुस्से का शि इस्तेमाल करने के लिए गाइड करता है।

असल में फिल्म में युध्र के पिता मर चुके है जब युध्र अपनी माँ के गर्भ में था तब ही और उसके पिता कए सारे गुण अब युध्र में है जिसकी वजह से कुछ भी फ्रॉड, या फिर गैर कानूनी काम इसको बर्दाश्त नहीं होता है।

अब जो राम कपूर है वो इसके गाइड है और युध्र के गुस्से का इस्तेमाल शफीक और उसके पिता के द्वारा चलाया जा रहा ड्रग्स बिजनेस को पूरी तरह से रोकने के लिए करता है।

फिल्म में जो आपको ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे आपकी आंखे और दिमाग की बत्ती जला देंगे।कैसे युध्र शफीक के गैर कानूनी धंधो को रोकने में अपने गुस्से का इस्तेमाल करता है और ढेर सारे एक्शन के साथ अपने ऐम को पूरा कर पायेगा या नहीं ये जानने के लिए आपको इस फिल्म को ज़रूर देखना चाहिए।

फिल्म का प्रोडक्शन –
इस एक्शन फिल्म के प्रोडक्शन की बात करें तो इस फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट कम्पनी के द्वारा बनाया गया है जिसमें रवी उदयवार का डायरेक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी लिखी है फरहान अखतर, अक्षत और श्रीधर राघवन ने।इस एक्शन फिल्म को प्रोडूस किया है फरहान अख्तर और रितेश सिदवानी ने।फिल्म के रनिंग टाइम की बात करें तो 2 घंटे 20 मिनट है।

निष्कर्ष :
एक्शन और थ्रीलर से भरी एक बेहतरीन फिल्म है जिसमें आपको डायलॉग, करैक्टर रिप्रेजेन्टेशन, फिल्म की सिनेमाटोग्राफी सब कुछ बेस्ट मिलने वाली है इस जोनरा में इंट्रेस्ट है तो एक बार इस एक्शन फिल्म को ज़रूर देखे आप किल और एनिमल ब्रुटेलिटी के मेल में सब भूल जायेंगे। फिल्म को गूगल पर 90% लोगों ने लाइक किया है और मेरी तरफ से फिल्म को 8. 5* की रेटिंग दी जाती है।

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment