सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म “युधरा” तैयार है सिनेमाघरो में दस्तक देने के लिए।

by Anam
Yudhra movie release date out

Yudhra movie release date out:अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म युधरा काफी समय पहले से चर्चा में थी फिर अचानक इस फिल्म को ले कर कोई भी अपडेट नहीं आया

अब काफी समय के बाद मेकर्स ने युधरा फिल्म की रिलीज डेट आउट कर दी है। युधरा फिल्म अगले महीने 20 सितंबर 2024 को सिनेमाघरो में दस्तक देने वाली है

इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मुख्य भूमिका में मालविका मोहनन होंगी और खलनायक के रूप में राघव जोयल नजर आयेंगे।

20 सितंबर को आ रही है सिनेमाघरो में

युधरा फिल्म निर्देशक रवि उद्यावर के निर्देशन में बनी फिल्म है जिसे प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया है।

ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है काफी समय से ये फिल्म चर्चा में थी,लगभाग तीन साल पहले फरहान अख्तर ने अपने बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत ये इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी

पर फिल्म रिलीज की कोई ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं हुई थी पर पिकविला से खबर आयी है की मेकर्स ने रिलीज डेट आउट कर दी है और बताया गया है

कि युद्धा फिल्म 20 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी का एक्शन देखा जाएगा। सिद्धांत के प्रशंसक फिल्म की रिलीज डेट का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं और अब इंतजार बहुत जल्दी खत्म होने वाला है।

किल के बाद फिर से राघव जोयल दिखेंगे अपने विलेन रूप में

5 जुलाई को सिनेमाघरो में आई फिल्म “किल” में राघव जोयल ने अपने फैन्स को एक अलग ही रूप दिखाया हमेशा स्लो मोशन में डांस करते और कॉमेडी करते रहने वाले राघव जोयल ने अपने फैन्स को अचानक हैरान कर दिया

“किल” फिल्म में विलेन के किरदार में जबरदस्त एक्टिंग करी उनकी एक्टिंग को उनके फैन्स ने बहुत सराहा था, और अब “युधरा” फिल्म में राघव जोयल एक बार फिर से विलेन का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं, इस बार राघव जोयल अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी के अपोजिट नजर आएंगे।


“युधरा” फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जोयल के साथ राज अर्जुन, राम कपूर ,गजराज राव, शिरेश शर्मा, सैमी जोनस और जय पराशर जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं।

एंग्री यंग मैन बनेंगे सिद्धांत चतुर्वेदी

बताया जा रहा है इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी को एंग्री यंग मैन की तरह दिखाया जाएगा।इस फिल्म के पोस्टर में भी सिद्धांत चतुर्वेदी का एंग्री यंग मैन लुक काफी वायरल हुआ है।


साल 2022 में सिद्धांत चतुर्वेदी दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म “गहराइयां” में रोमांस करते नजर आए थे इसके अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी “गली बॉय”, “फ़ोन भूत” और “बंटी और बबली 2”

जैसी फिल्म में अपने अभिनय से फैंस का दिल जीत चुके हैं और अब “युधरा” फिल्म में उनका एंग्री यंग मैन लुक फैंस को कितना पसंद आता है ये तो फिल्म आने के बाद ही पता चलेगा।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment