बीते कई सालों से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को जान से मारने की धमकियों से निशाना बनाया जा रहा है, फिर चाहे इस लिस्ट में सलमान खान शामिल हों, या फिर पंजाबी सिंगर हनी सिंह सभी को “लॉरेंस बिश्नोई गैंग” के द्वारा जान से मारने की धमकियां दी जा चुकी हैं। इसी बीच एक नया मामला निकलकर सामने आया है जिसमें अब इस लिस्ट में “मिस्टर इंडियन हैकर” नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाले होस्ट का भी नाम निकलकर सामने आया है। लॉरेंस बिश्नोई के इस गैंगस्टर गैंग के हौसले इस कदर बुलंद है कि कभी भी किसी को भी जान से मारने की धमकियां देता रहता है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला और करते हैं यूट्यूबर “मिस्टर इंडियन हैकर” को मिली धमकी की पड़ताल।
यूट्यूबर Mr.indian Hacker को लॉरेंस बिश्नोई की धमकी:
भारत का सबसे लोकप्रिय यूट्यूब चैनल Mr. Indian Hacker, एक ऐसा YouTube चैनल जो 21 जून 2012 को शुरू हुआ और अपनी अनूठी कंटेंट स्टाइल से लाखों दिलों पर छा गया। इस चैनल की लोकप्रियता का अंदाजा इसके बड़े सब्सक्राइबर बेस से साफ झलकता है, जो इसके रोमांचक और प्रयोगात्मक वीडियोज का दीवाना है,जो कि वर्तमान समय में 4.57 करोड़ से भी ज्यादा है, जिस पर अब तक 1000 से भी ज्यादा वीडियो अपलोड किये जा चुके हैं। साथ ही इन्होंने अपनी कम्युनिटी और सपोर्टर्स को “टाइटेनियम आर्मी” का नाम भी दिया है।
हालांकि बीते दिनों एक काफी संगीन मामला उभर कर सामने आया है, जिसके अंतर्गत यूट्यूब चैनल मिस्टर इंडियन हैकर के होस्ट “दिलराज सिंह रावत” को 23 जून 2025 के दिन “गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग” के द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है।जिसमें दिलराज को 23 जून की सुबह एक ईमेल प्राप्त हुआ था, हालांकि यह ईमेल रोज रिसीव होने वाले मामूली ईमेल्स की तरह नहीं था, बल्कि इसमें एक धमकी लिखी हुई थी जो की लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा भेजा गया ईमेल में लिखा गया, “हमें 80 लख रुपए दे दो, वह भी बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी मेथड के जरिए,वरना तुम्हें और तुम्हारे परिवार को बड़ा नुकसान होगा, हम तुम पर पिछले एक महीने से नजर रख रहे हैं अगर इस मामले के बारे में पुलिस को बताया तो पछताओगे”।
लॉरेंस बिश्नोई धमकी मामले पर दिखाई हिम्मत:
23 जून 2025 को ‘मिस्टर इंडियन हैकर’ यूट्यूब चैनल के होस्ट दिलराज सिंह रावत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी भरा मेल मिला। इसमें 80 लाख रुपये बिटकॉइन में मांगे गए और दिलराज इनके परिवार के साथ टीम को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई। ईमेल में कहा गया कि उनकी एक महीने से रेकी हो रही है। दिलराज ने अजमेर के आदर्श नगर थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और उनकी सुरक्षा बढ़ाई।

कौन है लॉरेंस बिश्नोई:
कुख्यात गैंगस्टर और अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का जन्म 12 फरवरी साल 1993 में पंजाब के दुतारावाली, अबोहर जिला में हुआ था। बचपन से ही लॉरेंस बिश्नोई जुर्म के दलदल में घुस गया था। इसी के चलते साल 2015 में पाकिस्तान से भारत में ड्रग्स सप्लाई करने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद साल 2023 में इस कुख्यात अपराधी पर अदालत में जुर्म साबित हुआ और वर्तमान समय में यह तिहाड़ जेल में बंद है और अपने जुर्म की सजा काट रहा है।
हालांकि लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में रहते हुए भी अपने गैंग को चलाता है, क्योंकि बिश्नोई गैंग में और भी कई मेंबर्स शामिल हैं, जो अब भी इस खूंखार गैंग को संचालित करते हैं।अपनी इन धमकियों की शुरुआत लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से करी थी, जिसके कारण अभिनेता सलमान खान को आज भी ए-प्लस सिक्योरिटी और बुलेट प्रूफ कार के भीतर रहना पड़ता है। हालांकि कुछ समय पहले सिंगर हनी सिंह को भी बिश्नोई गैंग के द्वारा इसी तरह की जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है, और अब इस लिस्ट में इंडियन हैकर को भी शामिल कर लिया गया है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
कांटा लगा’ गर्ल shefali jariwala की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत बॉलीवुड में शोक की लहर







