You’re Cordially Invited Movie Review in hindi:दिल धड़कने दो और हम साथ साथ हैं जैसी थीम पर बनी फिल्में यदि आपको देखना पसंद है तो पेश है आपके लिए फिल्म ‘यू आर कॉर्डियली इनवाइटेड’ (You’re Cordially Invited) जिसे हालही में ओटीटी पर इंग्लिश के साथ-साथ और भी बहुत सारी भाषाओं में रिलीज़ कर दिया गया है, जिनमें हिंदी भी शामिल है।
फिल्म का डायरेक्शन ‘निकोलस स्टोलर’ ने किया है जिन्होंने इससे पहले दर्जनों वेब सीरीजों की कहानी लिखी है। जिनमें से एक साल 2016 में आई ज़ूलैंडर 2 भी है। इसके मुख्य किरदारों में रीज़ विदरस्पून और विल फेरेल जैसे दमदार कलाकार दिखाई देते हैं। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से एक टापू पर होने वाली शादी पर आधारित है।
![You're Cordially Invited:दो शादियां,एक टापू, और एक ही दिन। 1 Youre Cordially Invited](https://filmydrip.com/wp-content/uploads/2025/02/Youre-Cordially-Invited-1024x461.webp)
pic credit imdb
फिल्म की कहानी संक्षिप्त में:
स्टोरी की शुरुआत विल फेरेल (जिम) और रीज़ विदरस्पून (मार्गोट) से होती है। मार्गोट जो कि एक वेडिंग प्लानर है, साथ ही इसकी छोटी बहन गेराल्डिन विश्वनाथन (जेनी) की जल्दी ही शादी भी होने वाली है। जिसके लिए वह अपनी दादी माँ की फेवरेट जगह को चुनती है जो एक टापू है जिसका नाम (पेमेंटो आइलैंड) है।
हालांकि मार्गरेट अपनी सिस्टर की शादी होने से काफी समय पहले ही उस आइलैंड की बुकिंग कर लेती है। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब मार्गरेट की फैमिली और उसके सभी रिश्तेदार उस आइलैंड पर पहुंचते हैं तब उनकी मुलाकात जिम से होती है।
![You're Cordially Invited:दो शादियां,एक टापू, और एक ही दिन। 2 Youre Cordially Invited 2](https://filmydrip.com/wp-content/uploads/2025/02/Youre-Cordially-Invited-2-1024x452.webp)
pic credit imdb
जिम जो एक बेटी का बाप है और उसने भी अपनी बेटी की शादी करने के लिए इसी आइलैंड को बुक किया था, पर होटल की जिस मैनेजर ने यह बुकिंग की थी वह अब मर चुकी है। जिससे आपको कहानी में काफी सारी उथल-पुथल और हंसी मजाक देखने को मिलेगा। अब कैसे यह दोनों शादियां इस छोटे से आइलैंड पर हो सकेंगी, या फिर नहीं। यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी ये फिल्म।
कहां देखें और किस ओटीटी पर:
इस मजेदार और दिलचस्प फिल्म को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर हिंदी में देख सकते हैं। जिसकी लेंथ मात्र एक घंटा 49 मिनट की है। जो आपका ज्यादा समय नहीं लेगी, और फटाफट खत्म भी हो जाएगी।
नेगेटिव पॉइंट्स:
मूवी में बहुत सारे किरदारों को एक साथ दिखाया गया है जिसके कारण कई बार आप उनसे कनेक्ट नहीं कर पाएंगे, क्योंकि हर आने वाले अगले सीन के साथ आप उनके नाम भूल जाते हैं।
पॉजिटिव पॉइंट्स:
मूवी की सबसे अच्छी चीज इसकी सिनेमैटोग्राफी है जो कि देखने में काफी खूबसूरत दिखाई देती है फिर चाहे वह इंडोर सीन हों या फिर आउटडोर। जिस तरह से दोनों बहनों के बीच प्यार दिखाया गया है वह भी काफी क्यूटनेस से भरा हुआ है।
निष्कर्ष:
यदि आपको बहुत सारे कैरेक्टर एग्ज़िस्टेंस वाली फिल्में देखना पसंद हैं,तब आप इस फिल्म को रिकमेंड कर सकते हैं। तो क्या आप तैयार हैं दो ऐसी शादियों की प्रिपरेशन देखने के लिए जिन्हें एक ही दिन पर, एक ही समय में, छोटी सी जगह पर एडजस्ट करना है।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 5/2⭐ ⭐
आईएमडीबी रेटिंग: 10/5.5