फ्रेंच भाषा में बनी कॉमेडी से भरपूर एक ड्रामा सीरीज नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 13 अगस्त 2025 को रिलीज कर दी गई है, जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे। हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम आधे घंटे के आसपास का है।
मुख्य कलाकारों के तौर पर अब्राहम वापलर, मालू खेबिजी, कॉलिक्सटे, ब्रॉइसिन-डाउट्ज आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। कहानी हमारे सामने कुछ ऐसे यंगस्टर्स को प्रस्तुत करती है जो एकदम से बहुत ज्यादा अमीर हो जाते हैं लेकिन उनकी इस अमीरी की वजह से ही कई सारी दिक्कतें सामने आती हैं।
यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब के साथ उपलब्ध है। आइए जानते हैं कैसी है इस शो की कहानी, क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है या नहीं।
यंग मिलियनर्स स्टोरी:
इस सीरीज की कहानी की शुरुआत हाई स्कूल में पढ़ने वाले 17 साल के चार दोस्तों के साथ होती है। इन चारों के बीच गहरी दोस्ती दिखाई गई है। इन चारों दोस्तों की एक दिन अचानक से 17 मिलियन यूरो की लॉटरी लग जाती है। इसके बाद इन चारों की लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है और यह अपनी जिंदगी को बहुत अच्छी तरह से इंजॉय कर रहे होते हैं।

लेकिन कहानी में अचानक से एक ट्विस्ट आता है जब इन्हें पता चलता है कि इस लॉटरी को निकालने के लिए उनकी उम्र 18+ होनी चाहिए। अब इस परेशानी को यह सब कैसे हल करेंगे और इनकी लाइफ में क्या-क्या पर्सनल प्रॉब्लम्स देखने को मिलेंगी, यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा जो फुल ऑफ कॉमेडी एक्सपीरियंस देने वाली है।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
एक अच्छी कहानी के साथ इस सीरीज को बनाया गया है लेकिन उसे स्टोरी को रिप्रेजेंट करने में कुछ कमियां देखने को मिलेंगी जैसे कि चारों दोस्तों का बहुत ज्यादा बचकाना दिखाना। सीरीज की स्टार्टिंग तो बहुत ही इंगेजिंग वे में होती है लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, आपका इंटरेस्ट लूज होने लगता है।
शो की कहानी एक यूनिक टॉपिक के साथ आगे बढ़ती है लेकिन उसके रिप्रेजेंटेशन में कुछ कमियां नजर आती हैं जिसकी वजह से शो बहुत ज्यादा इंट्रेस्टिंग नहीं रह जाता है। शुरुआत के चार एपिसोड स्टोरी बिल्डअप करने के लिए टाइम ले लेते हैं जिसकी वजह से शो बोरिंग फील होने लगता है।

बात करें अगर सीरीज के प्लस पॉइंट की तो सभी कैरेक्टर्स ने अपना रोल बहुत ही बेहतरीन तरीके से प्ले किया है। अच्छी एक्टिंग के साथ कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है लेकिन उसमें आपको स्टोरी-वाइज कुछ कमियां देखने को मिलेंगी जो दर्शकों के साथ कनेक्टिविटी बनाने में नाकामयाब रहती हैं।
निष्कर्ष:
यंग मिलियनर्स नाम के शो की कहानी जो सुनने में एक सपने जैसी लगती है- 17 साल के चार दोस्त, जिनकी 17 मिलियन की एक लॉटरी लग गई है, तभी कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलता है जिसमें पता चलता है कि उनकी उम्र अभी इस लॉटरी के लिए एलिजिबल नहीं है क्योंकि यह लोग अभी 18+ नहीं हैं।
अगर आपको भी इस तरह के ट्विस्ट और टर्न वाले शो देखना पसंद है तो यह शो आपके लिए हिंदी डब में नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है जिसे आप एक बार इंजॉय कर सकते हैं लेकिन बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशंस के साथ ना देखें। एक नॉर्मल सा शो है जिसे सिर्फ एंटरटेनमेंट के परपज से देखा जा सकता है।
READ MORE
War 2 X Review: Hrithik Roshan, Jr NTR और Kiara Advani की स्पाई थ्रिलर जो रोमांच पैदा नहीं कर पाती