Young Millionaires: 17 साल के चार दोस्त जिनकी 17 मिलियन की लगी लॉटरी, लेकिन कहानी में है बड़ा ट्विस्ट

Young Millionaires REVIEW

फ्रेंच भाषा में बनी कॉमेडी से भरपूर एक ड्रामा सीरीज नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 13 अगस्त 2025 को रिलीज कर दी गई है, जिसकी पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 8 एपिसोड देखने होंगे। हर एक एपिसोड का रनिंग टाइम आधे घंटे के आसपास का है।

मुख्य कलाकारों के तौर पर अब्राहम वापलर, मालू खेबिजी, कॉलिक्सटे, ब्रॉइसिन-डाउट्ज आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। कहानी हमारे सामने कुछ ऐसे यंगस्टर्स को प्रस्तुत करती है जो एकदम से बहुत ज्यादा अमीर हो जाते हैं लेकिन उनकी इस अमीरी की वजह से ही कई सारी दिक्कतें सामने आती हैं।

यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब के साथ उपलब्ध है। आइए जानते हैं कैसी है इस शो की कहानी, क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है या नहीं।

यंग मिलियनर्स स्टोरी:

इस सीरीज की कहानी की शुरुआत हाई स्कूल में पढ़ने वाले 17 साल के चार दोस्तों के साथ होती है। इन चारों के बीच गहरी दोस्ती दिखाई गई है। इन चारों दोस्तों की एक दिन अचानक से 17 मिलियन यूरो की लॉटरी लग जाती है। इसके बाद इन चारों की लाइफ पूरी तरह से बदल जाती है और यह अपनी जिंदगी को बहुत अच्छी तरह से इंजॉय कर रहे होते हैं।

Young Millionaires Netflix Review
Young Millionaires Netflix Review

लेकिन कहानी में अचानक से एक ट्विस्ट आता है जब इन्हें पता चलता है कि इस लॉटरी को निकालने के लिए उनकी उम्र 18+ होनी चाहिए। अब इस परेशानी को यह सब कैसे हल करेंगे और इनकी लाइफ में क्या-क्या पर्सनल प्रॉब्लम्स देखने को मिलेंगी, यह सब जानने के लिए आपको इस सीरीज को देखना होगा जो फुल ऑफ कॉमेडी एक्सपीरियंस देने वाली है।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

एक अच्छी कहानी के साथ इस सीरीज को बनाया गया है लेकिन उसे स्टोरी को रिप्रेजेंट करने में कुछ कमियां देखने को मिलेंगी जैसे कि चारों दोस्तों का बहुत ज्यादा बचकाना दिखाना। सीरीज की स्टार्टिंग तो बहुत ही इंगेजिंग वे में होती है लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, आपका इंटरेस्ट लूज होने लगता है।

शो की कहानी एक यूनिक टॉपिक के साथ आगे बढ़ती है लेकिन उसके रिप्रेजेंटेशन में कुछ कमियां नजर आती हैं जिसकी वजह से शो बहुत ज्यादा इंट्रेस्टिंग नहीं रह जाता है। शुरुआत के चार एपिसोड स्टोरी बिल्डअप करने के लिए टाइम ले लेते हैं जिसकी वजह से शो बोरिंग फील होने लगता है।

Young Millionaires Netflix Review In Hindi
Young Millionaires Netflix Review In Hindi

बात करें अगर सीरीज के प्लस पॉइंट की तो सभी कैरेक्टर्स ने अपना रोल बहुत ही बेहतरीन तरीके से प्ले किया है। अच्छी एक्टिंग के साथ कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है लेकिन उसमें आपको स्टोरी-वाइज कुछ कमियां देखने को मिलेंगी जो दर्शकों के साथ कनेक्टिविटी बनाने में नाकामयाब रहती हैं।

निष्कर्ष:

यंग मिलियनर्स नाम के शो की कहानी जो सुनने में एक सपने जैसी लगती है- 17 साल के चार दोस्त, जिनकी 17 मिलियन की एक लॉटरी लग गई है, तभी कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलता है जिसमें पता चलता है कि उनकी उम्र अभी इस लॉटरी के लिए एलिजिबल नहीं है क्योंकि यह लोग अभी 18+ नहीं हैं।

अगर आपको भी इस तरह के ट्विस्ट और टर्न वाले शो देखना पसंद है तो यह शो आपके लिए हिंदी डब में नेटफ्लिक्स के प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है जिसे आप एक बार इंजॉय कर सकते हैं लेकिन बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशंस के साथ ना देखें। एक नॉर्मल सा शो है जिसे सिर्फ एंटरटेनमेंट के परपज से देखा जा सकता है।

READ MORE

War 2 X Review: Hrithik Roshan, Jr NTR और Kiara Advani की स्पाई थ्रिलर जो रोमांच पैदा नहीं कर पाती

WAR 2 Quick Review: भाई, यह एक्शन का बाप है!

Chae Jong Hyeop: आई लव यू, कास्टअवे डिवा और लव ऑल प्ले वाले Chae Jong Hyeop ने क्यों ठुकराया के-फिल्म टर्टल का प्रस्ताव

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts