Ramayana Budget: रणबीर कपूर की फिल्म रामायण के बजट ने तोड़े रिकॉर्ड बजट जानकर रह हो जाओगे हैरान

by Anam
Ramayana Budget रणबीर कपूर की फिल्म रामायण के बजट ने तोड़े रिकॉर्ड बजट जानकर रह हो जाओगे हैरान

बॉलीवुड में कई आगामी फिल्में चर्चा में है जिसमें रणवीर कपूर की फिल्म रामायण भी शामिल है। नीतेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म रामायण से एक खबर सामने निकलकर आई है जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए।बताया जा रहा है इस फिल्म को एक भारी भरकम बजट के साथ तैयार किया जा रहा है जो 100 या 200 करोड़ नहीं बल्कि पूरे 1600 करोड़ है।

बजट सुनकर उड़ गए होश:

भारतीय सिनेमा में हाइ बजट में ब्रह्मास्त्र और आदि पुरुष जैसी फिल्में बनी है अब नितेश तिवारी एक ऐसी फिल्म बना रहे है जिसका बजट बाकी हिंदी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। इस फिल्म में मेकर्स ने दिल खोल के पैसा लगाया है जी हां रणवीर कपूर स्टारर “रामायण” फिल्म दो भागो में बनाई जा रही है जिसके पहले भाग में मेकर्स 900 करोड़ लगा रहे है।

वहीं दूसरे भाग के लिए 700 करोड़ का खर्च किया जाएगा। टोटल इस फिल्म में 1600 करोड़ का बजट रखा गया है जिसे सुनने के बाद सबके होश उड़ गए है। फिल्म में विजुअल्स इफेक्ट्स को दमदार तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा वहीं सिनेमेटोग्राफी भी शानदार लेवल पर प्रयोग की जाएगी जो आपको एक अलग दुनिया में ले जाएगी।

रणबीर और यश का लुक हुआ रिवील:

हाल ही में 3 जुलाई 2025 को नमित मल्होत्रा द्वारा निर्मित रामायण फिल्म से रणबीर और यश का लुक दर्शकों तक पहुंचाया गया जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नज़र आ रहे है तो वहीं यश रावण का खतरनाक किरदार निभाते नज़र आए है।

मूवी के फर्स्ट लुक ने दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ा दी है। पहले ही लुक ने फिल्म को लेकर दर्शकों में हाइ एक्सपेक्टेशन है और पहली झलक को तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस साईं पल्लवी सीता मां का किरदार निभाने वाली है।

कब होगी रिलीज़:

फिल्म की लगभग शूटिंग पूरी हो चुकी है पर फिल्म की रिलीज के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। मेकर्स इस मूवी को रिलीज करने के लिए सही मौके का इंतजार कर रहे हैं रामायण का पहला भाग 2026 में और दूसरा भाग 2027 में दर्शकों के बीच जबरदस्त एक्सपीरियंस लेकर आएगा।

READ MORE

‘Battle Of Galwan’ फिल्म का मोशन पोस्टर: सलमान खान की देशभक्ति की नई मिसाल

Ranveer Singh Birthday 2025: 40व जन्मदिन मनाने जा रहे रणवीर सिंह की झोली में है कई आगामी फिल्में

Rate this post

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now