You Season 5 Netflix:आखरी सीज़न की कास्ट,ट्रेलर,कहानी और रिलीज डेट जाने

You Season 5 netflix release date

You Season 5 netflix release date:You Season 5 का आखिरी सीजन नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल 2025 को! जो गोल्डबर्ग की डार्क कहानी का अंत जानें – ट्रेलर, कास्ट और रिलीज डेट जानें।

नेटफ्लिक्स की साइकोलॉजिकल सीरीज “यू सीज़न ५” (You Season 5) का पहला ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे इस शो का आखिरी सीजन भी बताया जा रहा है। हाल ही में रिलीज हुए इस ट्रेलर ने दर्शकों के उत्साह को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

अगर आप भी डायरेक्टर “पेन बैडगली” (Penn Badgley) के द्वारा बनाई गई इस शो की आखिरी कड़ी का इंतजार कर रहे थे तो जल्द ही अब यह खत्म होने वाला है। तो चलिए जानते हैं शो की रिलीज डेट,कास्ट और कहानी से लेकर सब कुछ।

ट्रेलर में क्या है खास:

“यू सीजन 5” का यह नया ट्रेलर शो के मुख्य किरदार “जो गोल्डबर्ग” की जिंदगी को और भी ज्यादा गहराई से दर्शाता है। जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड केट (शार्लोट रिची) के साथ एक खुशनुमा ज़िंदगी बिताते हुए नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर में जो के दिल की आवाज बैकग्राउंड में चलती हुई सुनाई देती है जिसमें वह “लव टेस्ट्स अस, जैसी चीजों को मन में सोच रहा है, साथ ही अपनी वाइफ केट को अपने लिए काफी लकी भी मानता है। ट्रेलर को डरावना और दिलचस्प सिनिस्टर टच दिया गया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे इस बार सीजन 5 और भी ज्यादा रोमांच से भरा होगा।

यू सीज़न ५ की कास्ट:

शार्लोट रिची (Charlotte Ritchie):’केट’ अब जो कि पत्नी हैं और इसके डार्क पास्ट को अपना चुकी है।

पेन बैडगली (Penn Badgley):

जो गोल्डबर्ग जो सीजन 5 में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, और वही इस शो के आखिरी सीजन का अंत भी करेंगे।

अन्ना कैंप (Anna Camp):

जिन्होंने शो में केट की बहन,यानी जो की साली “मैडी लॉकवुड” का किरदार निभाया है,साथ साथ ही यह चरित्र से काफी चुस्त और चालाक भी है।

ग्रिफिन मैथ्यूज (Griffin Matthews):

टेडी लॉकवुड जिन्होंने शो में मेडी लॉकवुड के भाई यानी,जो के साले का किरदार निभाया है।

मैडलीन ब्रूअर (Madeline Brewer):

सीजन 5 में कुछ नए किरदारों को भी लाया गया है जिनमें “ब्रांटे” शामिल हैं, जिन्होंने कहानी में काफी रहस्यमई किरदार निभाया है।

क्या होगी सीजन 5 की कहानी:

ऑफिशल ट्रेलर के अनुसार ‘यू सीजन 5’ की शुरुआत अमेरिका से हुई है, जिसे देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि, जो और उसकी वाइफ केट दोनों ही अपने पास्ट को भूलकर अमेरिका में शिफ्ट हो चुके हैं। हालांकि जो कि पास्ट लाइफ काफी डार्क है।

जिसकी जानकारी इस सीरीज के सीजन 4 के अंत में ही मिल गई थी, जब जो ने सभी के सामने लोगों की हत्या करने का कन्फेशन किया था। पर अब अमेरिका में शिफ्ट होने के बाद भी जो का डार्क पास्ट उसका पीछा नहीं छोड़ रहा,जिस के कारण सब कुछ होने के बाद भी वह बेचैन है।

क्या इस बार भी जो अपने पास के बुरे साए से बच सकेगा? या फिर जेल की सलाखें जो का इंतजार कर रही हैं यह सभी सवाल दर्शकों के जहन में बने हुए हैं।

क्यों देखें यू सीजन 5?:

पिछले कई सालों से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के टॉप शोज़ की लिस्ट में यू हमेशा बना रहता है, जिसमें जो गोल्डबर्ग का किरदार हो या फिर इसकी रहस्यमय कहानी सभी चीजें दर्शकों को हर बार कुछ नया प्रदान करती हैं।

और क्योंकि यह सीजन ५ इस सीरीज का आखिरी सीजन है जिस कारण लोगों की दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ चुकी है “कि जो गोल्डबर्ग को किस तरह से उसके जुर्म की सजा मिलेगी” और इस शो की कहानी का सुखद अंत आखिर किस तरह से होगा।

निष्कर्ष:

यू सीजन 5 को 25 अप्रैल 2025 के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा। जिसमें जो गोल्डबर्ग के जुर्म की दुनिया का अंत किस तरह से देखने को मिलेगा यह जानने के लिए देखनी होगी सीरीज ‘यू सीज़न ५’।

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment