You Can’t Run Forever Hindi Review:एक अमेरिकी फिल्म जिसे 17 मई 2024 को रिलीज किया गया था अंग्रेजी भाषा में, अब ये फिल्म आपके लिए हिंदी डब में भी रिलीज कर दी गयी है।फिल्म की ज्यादातर शूटिंग अमेरिका के मिसौला मोंटाना में की गयी है। मोंटाना के जंगलो में फिल्म के सीन्स को शूट किया गया है।ये एक ड्रामा फिल्म है जिसमें आपको खूब सारा हॉरर और थ्रीलर एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।
क्या है फिल्म की कहानी?
अगर आप इस अमेरिकी फिल्म को देखने के लिए उत्सुक है तो एक बार इसकी कहानी जान लीजिये। फिल्म की पूरी कहानी एक बूढ़े व्यक्ति उतारा ( जेके सिमन्स )के चारों ओर घूमती दिखाई गयी है। उतारा नाम का ये बूढा व्यक्ति एक साइको है जिसे लोगों को मारने का भूत चढ़ा हुआ है। जो भी उसे अपने सामने नजर आता है उसे गोली मार देता है।
अपने इस खूंखार सफर में एक दिन उतारा जंगलो में पहुंच जाता है जहाँ उसका सामना “मिरांडा” (इसाबेल अनाया) नाम की एक लड़की से होता है जो अपने जीवन में बहुत उदास है। उसने ऐसी घटनाओं का सामना किया है जिसकी वजह से वो अंदर से पूरी तरह से टूट चुकी है। अब इस साइको अधेड़ आदमी और इस लड़की का आमना सामना क्या रंग लाएगा बीच जंगल में ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
ये फिल्म आपको प्राइम वीडियो पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।इसकी हिंदी डबिंग की बात करें तो ठीक ठाक डबिंग की गयी है न तो बहुत हाई क्वालिटी आपको मिलेगी और न ही आपको निराश करने वाली। अगर आपको कुछ अलग हट कर देखना पसंद है तो आप इस फ़िल्म को देख सकते है, लेकिन शर्त ये है कि एक्सपेक्टेशन बहुत ज्यादा हाई रख कर नहीं देखना है इस फिल्म को। जो कुछ चल रह है वो आपको मजा देगा अगर आप थ्रीलर,साइको वाले शो देखने में इंट्रेस्ट रखते है तो।
फिल्म के डायरेक्टर है मिशेल शुमाकर और फिल्म कि ये अनोखी कहानी लिखी है कैरोलीन कारपेंटर ने।इस फिल्म में आपको जे के सिमंस,फरनाडा उर्रेजोला,एलन लीच,इसाबेल अनाया,ग्राहम पैट्रिक मार्टिन आदि कलाकार देखने को मिलेंगे।फिल्म क़ी पूरी कहानी देखने के लिए आपको डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय निकालना होगा, इसका टोटल रनिंग टाइम है 1 घंटा 42 मिनट।
लो बजट फिल्म जो आपको फील भी होगा –
ये एक ऐसी फिल्म है जिसे बहुत ही लो बजट में बनाया गया है और वो आपको फिल्म को देख कर फील भी हो जायेगा। एक बेहतरीन फिल्म वो होती है जो भले ही लो बजट की हो लेकिन कहानी, एक्टर्स की एक्टिंग, प्रोडक्शन क्वालिटी अगर अच्छी रखी जाये तो लो बजट छुप जाता है लेकिन इस फिल्म में आपको फिल्म का लो बजट साफ नजर आरहा है। एक्टिंग तो ठीक ठाक है लेकिन कहानी और करैक्टर्स के साथ आप खुद को इंगेज करने में सफल नहीं रहेंगे।
अगर आपके पास कुछ अच्छा देखने को नहीं है तो आप एक बार इस फिल्म को देख सकते है। फिल्म को देखने के लिए आपको अपने पेशेंस लेवल को बढ़ाना होगा। थ्रीलिंग सीन्स और हॉरर आपको इसमें मिलेगा ही साथ ही कुछ इर्रिटेटिंग सीन्स भी मिलेंगे। फिल्म में कुछ एडल्ट सीन्स भी है तो फैमिली के साथ देखना अवॉइड करें। फिल्म की imdb रेटिंग है 4.5* की जिसे मेरी तरफ से इसके हॉरर और थ्रीलर के लिए 5.5* दिये जाते है।
ये भी पढ़े
तेलगु में “देवरा”रिकॉर्ड ब्रेकिंग कलेक्शन जानिए कितने करोड़ की बुकिंग हुई