Yoo Jae Suk New Guest House Reality Show Confirmation: कोरियन इंडस्ट्री का बहुत ही चर्चित चेहरा जिसे एक अच्छे कॉमेडियन और एक्टर की तरह जाना जाता है, नेटफ्लिक्स ने इनके साथ एक नया गेस्ट हॉउस रियलिटी शो बनाने की कन्फर्मेशन कर दी है जो फैंस के लिए काफी खुशी की बात है।पिंकविला की एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग शो का नाम “यू जे सुक कैंप” रखा जायेगा।ये रियलिटी शो यू जे सूक के खुद के गेस्ट हाउस में होगा जिसमें उनकी स्पेशल ट्रीटिंग स्टाइल देखने को मिलेगी।
शो को निर्देशन देने का काम किया है पीडी जंग ह्यो मिन ने जिन्होंने इससे पहले ह्योरीज़ होमस्टे और कियांस बिजारे बी एंड बी जैसे शो को भी निर्देशन दिया है।बात करें अगर दोनों के साथ किये गए काम की तो जंग ह्यो और यू जे सूक इससे पहले एक साथ टू यू प्रोजेक्ट,शुगर मैन और लेबरहुड ऑन हायर जैसे शो में एक साथ काम कर चुके है। एक बार फिर दोनों के सहयोग में बने शो को एन्जॉय करने के लिए तैयार हो जाइये।
#YooJaesuk launches new Netflix reality show 'Yoo Jae Suk Camp' with 'Kian's Bizarre B&B' directorhttps://t.co/NpTJQdGYQZ
— allkpop (@allkpop) July 11, 2025
ऑडिशन डेट:
यू जे सूक के इस आने वाले शो के लिए ऑडिशन 12 जुलाई 2025 से शुरू कर दी जाएगी।अपने अनाउंसमेंट वीडियो में यू जे सूक बताते है कि,नेटफ्लिक्स पर आपके एंटरटेनमेंट के लिए एक नया शो आने वाला है, जिसके लिए वो एक कैंप खोल रहे है। इस घोषणा को करते हुए वो पूरे मस्ती भरे माहौल में सीटी बजाते हुए नाचते है और आगे कहते है कि मेहमान राजा है और वो भी राजा है। साथ ही दर्शकों से एक अपील करते है कि अगर आप भी मेरे साथ इस मस्ती भरे माहौल को एन्जॉय करना चाहते है तो शो का अभिवादन करें ताकि शो के लिए उत्साह और ज़्यादा बढ़ सके।
निर्देशक ली सो मिन और यू जे सूक के साथ एंटरटेनमेंट से भरपूर शो के साथ मस्ती भरे माहौल को एन्जॉय करने के लिए तैयार हो जाइये। जैसे ही इसकी प्रीमियर डेट कन्फर्म होगी आपके साथ शेयर की जाएगी।
READ MORE
Priyanka Chopra Raghubir Yadav Video Call: लौकी से लेकर हॉलीवुड तक!
Zareen khan: पीछे से कैप्चर करने पर ज़रीन खान ने लगाई पैपराजी की क्लास बोला मुझे देखो… यहां नहीं