Yoo Jae Suk New Guest House Reality Show Confirmation: जानिए कब शुरू होंगे नेटफ्लिक्स ओरिजिनल कोरियन रियलिटी शो के ऑडिशन

Yoo Jae Suk New Guest House Reality Show Confirmation: जानिए कब शुरू होंगे नेटफ्लिक्स ओरिजिनल कोरियन रियलिटी शो के ऑडिशन

Yoo Jae Suk New Guest House Reality Show Confirmation: कोरियन इंडस्ट्री का बहुत ही चर्चित चेहरा जिसे एक अच्छे कॉमेडियन और एक्टर की तरह जाना जाता है, नेटफ्लिक्स ने इनके साथ एक नया गेस्ट हॉउस रियलिटी शो बनाने की कन्फर्मेशन कर दी है जो फैंस के लिए काफी खुशी की बात है।पिंकविला की एक रिपोर्ट के अकॉर्डिंग शो का नाम “यू जे सुक कैंप” रखा जायेगा।ये रियलिटी शो यू जे सूक के खुद के गेस्ट हाउस में होगा जिसमें उनकी स्पेशल ट्रीटिंग स्टाइल देखने को मिलेगी।

शो को निर्देशन देने का काम किया है पीडी जंग ह्यो मिन ने जिन्होंने इससे पहले ह्योरीज़ होमस्टे और कियांस बिजारे बी एंड बी जैसे शो को भी निर्देशन दिया है।बात करें अगर दोनों के साथ किये गए काम की तो जंग ह्यो और यू जे सूक इससे पहले एक साथ टू यू प्रोजेक्ट,शुगर मैन और लेबरहुड ऑन हायर जैसे शो में एक साथ काम कर चुके है। एक बार फिर दोनों के सहयोग में बने शो को एन्जॉय करने के लिए तैयार हो जाइये।

ऑडिशन डेट:

यू जे सूक के इस आने वाले शो के लिए ऑडिशन 12 जुलाई 2025 से शुरू कर दी जाएगी।अपने अनाउंसमेंट वीडियो में यू जे सूक बताते है कि,नेटफ्लिक्स पर आपके एंटरटेनमेंट के लिए एक नया शो आने वाला है, जिसके लिए वो एक कैंप खोल रहे है। इस घोषणा को करते हुए वो पूरे मस्ती भरे माहौल में सीटी बजाते हुए नाचते है और आगे कहते है कि मेहमान राजा है और वो भी राजा है। साथ ही दर्शकों से एक अपील करते है कि अगर आप भी मेरे साथ इस मस्ती भरे माहौल को एन्जॉय करना चाहते है तो शो का अभिवादन करें ताकि शो के लिए उत्साह और ज़्यादा बढ़ सके।

निर्देशक ली सो मिन और यू जे सूक के साथ एंटरटेनमेंट से भरपूर शो के साथ मस्ती भरे माहौल को एन्जॉय करने के लिए तैयार हो जाइये। जैसे ही इसकी प्रीमियर डेट कन्फर्म होगी आपके साथ शेयर की जाएगी।

READ MORE

Priyanka Chopra Raghubir Yadav Video Call: लौकी से लेकर हॉलीवुड तक!

Zareen khan: पीछे से कैप्चर करने पर ज़रीन खान ने लगाई पैपराजी की क्लास बोला मुझे देखो… यहां नहीं

Mitti Web Series Review: एम एक्स प्लेयर पर बिलकुल फ्री में देखें,पंचायत जैसी एक और सीरीज

D 54: धनुष ने अपनी नई फिल्म ‘डी 54’ की शूटिंग शुरु होने घोषणा की दिखाया फिल्म का पहला पोस्टर

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts