Yere Yere Paisa 3 Review: भागम भाग, धमाल और गोलमाल जैसी मराठी लैंग्वेज में बनी फिल्म

Yere Yere Paisa 3 Review

मराठी लैंग्वेज में बनी एक फिल्म जिसका नाम येरे येरे पैसा 3 है थिएटर में 18 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी गई है। ये फिल्म येरे येरे फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है जिसकी कहानी कॉमेडी के साथ-साथ बहुत ज़्यादा थ्रीलिंग भी है।इस फिल्म का पहला पार्ट2018 में रिलीज़ किया गया था और दूसरा पार्ट 2019 में लेकिन तीसरा पार्ट पूरे 6 साल के बाद रिलीज़ हुआ है।
आइये जानते है कैसी है फिल्म की कहानी और क्या ये फिल्म आपका कीमती समय डिज़र्व करती है।

येरे येरे पैसा 3 कास्ट टीम:

फिल्म के डायरेक्टर है संजय जाधव और मुख्य कलाकारों के तौर पर इस फिल्म में संजय नार्वेकर,सिद्धार्थ जाधव, उमेश कामत और तेजस्विनी पंडित जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। इनके साथ और भी कई कलाकार अहम और सहायक भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे जैसे जयवंत वाडकर,बिजय आनंद,वनिता खरात,नागेश भोंसले, विशाखा सुबेदार,मीरा जगनाथ,आनंद इंगले, यश जाधव आदि।

येरे येरे पैसा 3 स्टोरी:

फिल्म की कहानी की शुरुआत बिजय आनंद नाम के गैंगस्टर के साथ होती है जो गोल्ड बिस्किट की स्मगलिंग करता है अपने इस स्मगलिंग के बिजनेस के लिए वह चार लोगों की मदद लेता है जिनका नाम है आदित्य, शनि, जग्गू और अन्ना। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब स्मगलिंग वाले गोल्ड बिस्किट को लेकर गोलमाल होना शुरू होता है।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

कॉमेडी से भरपर एक बेहतरीन फिल्म है जिसकी प्रोडक्शन क्वालिटी भी काफी अच्छी है निर्देशक के साथ सभी कलाकारों ने भी अपना बेस्ट दिया है। ये फिल्म आपको बॉलीवुड की हेरा फेरी और गोलमाल जैसी फिल्मों की याद दिलाएगी।

अगर आप एक्शन सीक्वेंस और बहुत ज़्यादा हाई एक्सपेक्टेशन के साथ इस फिल्म को देखेंगे तो आपके हाँथ निराशा आएगी लेकिन फील गुड वाली फीलिंग लेना चाहते है तो ये फिल्म आपको फुल एंटरटेन करने के लाइट तैयार है जिसे ओरिजिनल लैंग्वेज में थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया गया है।

निष्कर्ष:

कॉमेडी से भरपूर फिल्म जिसमें आपको एक ऐसा बंदा देखने को मिलगा जो दुनिया के सामने एक गैंगस्टर डॉन की तरह काम कर रहा है, कॉमेडी पसंद करने वालों को ये फिल्म पूरा मज़ा देगी।अगर आपको भी इस तरह की फिल्मे पसंद करने वालों में से है तो ये फिल्म आपके लिए है जिसे आप एक बार ट्राई कर सकते है अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

read more

The Nice Guy Episode 3 And 4 Release Date: कैसे सेओक चिओल अपने गैंगस्टर अतीत के प्रभाव से निकलेगा बाहर, जानने के लाइट देखें नेक्स्ट एपिसोड

Biggboss 19 : बिगबॉस 19 के लिए मेकर्स ने दिया इस सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को ऑफर मुनव्वर फारुकी के शो में आ रही है नज़र

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now