मराठी लैंग्वेज में बनी एक फिल्म जिसका नाम येरे येरे पैसा 3 है थिएटर में 18 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी गई है। ये फिल्म येरे येरे फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है जिसकी कहानी कॉमेडी के साथ-साथ बहुत ज़्यादा थ्रीलिंग भी है।इस फिल्म का पहला पार्ट2018 में रिलीज़ किया गया था और दूसरा पार्ट 2019 में लेकिन तीसरा पार्ट पूरे 6 साल के बाद रिलीज़ हुआ है।
आइये जानते है कैसी है फिल्म की कहानी और क्या ये फिल्म आपका कीमती समय डिज़र्व करती है।
येरे येरे पैसा 3 कास्ट टीम:
फिल्म के डायरेक्टर है संजय जाधव और मुख्य कलाकारों के तौर पर इस फिल्म में संजय नार्वेकर,सिद्धार्थ जाधव, उमेश कामत और तेजस्विनी पंडित जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। इनके साथ और भी कई कलाकार अहम और सहायक भूमिका निभाते हुए देखने को मिलेंगे जैसे जयवंत वाडकर,बिजय आनंद,वनिता खरात,नागेश भोंसले, विशाखा सुबेदार,मीरा जगनाथ,आनंद इंगले, यश जाधव आदि।
येरे येरे पैसा 3 स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत बिजय आनंद नाम के गैंगस्टर के साथ होती है जो गोल्ड बिस्किट की स्मगलिंग करता है अपने इस स्मगलिंग के बिजनेस के लिए वह चार लोगों की मदद लेता है जिनका नाम है आदित्य, शनि, जग्गू और अन्ना। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब स्मगलिंग वाले गोल्ड बिस्किट को लेकर गोलमाल होना शुरू होता है।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
कॉमेडी से भरपर एक बेहतरीन फिल्म है जिसकी प्रोडक्शन क्वालिटी भी काफी अच्छी है निर्देशक के साथ सभी कलाकारों ने भी अपना बेस्ट दिया है। ये फिल्म आपको बॉलीवुड की हेरा फेरी और गोलमाल जैसी फिल्मों की याद दिलाएगी।
अगर आप एक्शन सीक्वेंस और बहुत ज़्यादा हाई एक्सपेक्टेशन के साथ इस फिल्म को देखेंगे तो आपके हाँथ निराशा आएगी लेकिन फील गुड वाली फीलिंग लेना चाहते है तो ये फिल्म आपको फुल एंटरटेन करने के लाइट तैयार है जिसे ओरिजिनल लैंग्वेज में थिएटर्स में रिलीज़ कर दिया गया है।
निष्कर्ष:
कॉमेडी से भरपूर फिल्म जिसमें आपको एक ऐसा बंदा देखने को मिलगा जो दुनिया के सामने एक गैंगस्टर डॉन की तरह काम कर रहा है, कॉमेडी पसंद करने वालों को ये फिल्म पूरा मज़ा देगी।अगर आपको भी इस तरह की फिल्मे पसंद करने वालों में से है तो ये फिल्म आपके लिए है जिसे आप एक बार ट्राई कर सकते है अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
read more