पंचायत के सचिव जी वाली वेब सीरीज की बाद tvf की नई सीरीज अगायी है आपको गुदगुदाने।

Yeh meri family session 4 review in hindi

Yeh meri family session 4 review in hindi:अमेजॉन मिनी टीवी पर ‘ये मेरी फैमिली सीजन 4’ आज यानी 16 अगस्त 2024 को धूम मचाने आ चुका है। यह टीवी सीरियल टीवीएफ प्रोडक्शन द्वारा बनाया जाता है जिससे कि इसकी कहानी और बहुत से तथ्यों में चार चांद लग जाते हैं।

क्योंकि फैमिली कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज टीवीएफ वालों से बेहतर कोई भी नहीं बन सकता। सीरीज में ‘मेहता फैमिली’ की हर दिन होने वाली नई नई उथल पुथल को दिखाया गया है। सीरीज में सभी घटनाएं 1994 के दशक की हैं।

कास्ट- अंगद माहलोय,हेतल गदा, रूही परमार, राजेश कुमार,वीना मेहता।
डायरेक्टर-मंदार कुरुंदुकर।
क्रिएटर – अरविंद सक्सेना।
राइटर- सौरभ खन्ना।
प्रोड्यूसर-अरुण कुमार।
जोनर- कॉमेडी, फैमिली ड्रामा।

कहानी- वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो वह 1994 के दशक में फिल्माई गई है। सीरीज में टोटल 5 एपिसोड हैं जिनकी लेंथ 40 से 50 मिनट के भीतर है जैसा कि आप जानते हैं ये मेरी फैमिली के पिछले सीजन में भी सभी एपिसोड अलग-अलग मुद्दों और कहानियों पर आधारित होते हैं।

तो इस सीजन में भी पिछले सीजन की तर्ज पर हर एपिसोड अपनी एक यूनिक कहानी के साथ निकल कर सामने आता है। जैसा कि आप जानते हैं ‘पंचायत’ जैसी वेब सीरीज बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी टीवीएफ का है जिसमें कॉमेडी का तड़का और इमोशंस से भरे हुए सीन भरपूर देखने को मिलेंगे

सीरीज ये मेरी फैमिली 4 में पार्ट्स के नाम –

1- इंडिपेंडेंस डे।
2- मंगलू।
3- भाई हो तो ऐसा।
4- हिल्स।
5- दोस्ती,प्यार।

वेब सीरीज की खामियां- इसके पहले और दूसरे एपिसोड में जितनी ज्यादा कॉमेडी दिखाई गई है वो इसके चौथे और पांचवें एपिसोड आते-आते कम हो जाती है। जो कि इसका सीरीज का एक डिसएडवांटेज है।

इस सीरीज को क्यों देखें- अगर आप फैमिली ड्रामा सीरियस के हैं दीवाने और फैमिली की छोटी-छोटी परेशानियों में इंप्लीमेंट की गई कॉमेडी को इंजॉय कर सकते हैं तो आपको यह वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए, यह वेब सीरीज आपको अपनी कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी से गुदगुदाने की कोशिश करती है जिसमें यह बखूबी कामयाब होती है।

Rate this post

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment