पंचायत के सचिव जी वाली वेब सीरीज की बाद tvf की नई सीरीज अगायी है आपको गुदगुदाने।

Published: Wed Oct, 2024 12:59 PM IST
Yeh meri family session 4 review in hindi

Follow Us On

Yeh meri family session 4 review in hindi:अमेजॉन मिनी टीवी पर ‘ये मेरी फैमिली सीजन 4’ आज यानी 16 अगस्त 2024 को धूम मचाने आ चुका है। यह टीवी सीरियल टीवीएफ प्रोडक्शन द्वारा बनाया जाता है जिससे कि इसकी कहानी और बहुत से तथ्यों में चार चांद लग जाते हैं।

क्योंकि फैमिली कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज टीवीएफ वालों से बेहतर कोई भी नहीं बन सकता। सीरीज में ‘मेहता फैमिली’ की हर दिन होने वाली नई नई उथल पुथल को दिखाया गया है। सीरीज में सभी घटनाएं 1994 के दशक की हैं।

कास्ट- अंगद माहलोय,हेतल गदा, रूही परमार, राजेश कुमार,वीना मेहता।
डायरेक्टर-मंदार कुरुंदुकर।
क्रिएटर – अरविंद सक्सेना।
राइटर- सौरभ खन्ना।
प्रोड्यूसर-अरुण कुमार।
जोनर- कॉमेडी, फैमिली ड्रामा।

कहानी- वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो वह 1994 के दशक में फिल्माई गई है। सीरीज में टोटल 5 एपिसोड हैं जिनकी लेंथ 40 से 50 मिनट के भीतर है जैसा कि आप जानते हैं ये मेरी फैमिली के पिछले सीजन में भी सभी एपिसोड अलग-अलग मुद्दों और कहानियों पर आधारित होते हैं।

तो इस सीजन में भी पिछले सीजन की तर्ज पर हर एपिसोड अपनी एक यूनिक कहानी के साथ निकल कर सामने आता है। जैसा कि आप जानते हैं ‘पंचायत’ जैसी वेब सीरीज बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी टीवीएफ का है जिसमें कॉमेडी का तड़का और इमोशंस से भरे हुए सीन भरपूर देखने को मिलेंगे

सीरीज ये मेरी फैमिली 4 में पार्ट्स के नाम –

1- इंडिपेंडेंस डे।
2- मंगलू।
3- भाई हो तो ऐसा।
4- हिल्स।
5- दोस्ती,प्यार।

वेब सीरीज की खामियां- इसके पहले और दूसरे एपिसोड में जितनी ज्यादा कॉमेडी दिखाई गई है वो इसके चौथे और पांचवें एपिसोड आते-आते कम हो जाती है। जो कि इसका सीरीज का एक डिसएडवांटेज है।

इस सीरीज को क्यों देखें- अगर आप फैमिली ड्रामा सीरियस के हैं दीवाने और फैमिली की छोटी-छोटी परेशानियों में इंप्लीमेंट की गई कॉमेडी को इंजॉय कर सकते हैं तो आपको यह वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए, यह वेब सीरीज आपको अपनी कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी से गुदगुदाने की कोशिश करती है जिसमें यह बखूबी कामयाब होती है।

READ MORE

Oh My Ghost Clients Episode 3 Release Date: लॉ और सुपरनैचुरल पावर के बीच की खट्टी मीठी तकरार

Housefull 5 Climax A-B : हाउसफुल 5 में होंगी, दो एंडिंग।

R.Madhavan birthday 2025: 55वे जन्मदिन पर देखे आर माधवन की यह जबरदस्त फिल्में

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read

Leave a Comment