Yeh meri family session 4 review in hindi:अमेजॉन मिनी टीवी पर ‘ये मेरी फैमिली सीजन 4’ आज यानी 16 अगस्त 2024 को धूम मचाने आ चुका है। यह टीवी सीरियल टीवीएफ प्रोडक्शन द्वारा बनाया जाता है जिससे कि इसकी कहानी और बहुत से तथ्यों में चार चांद लग जाते हैं।
क्योंकि फैमिली कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज टीवीएफ वालों से बेहतर कोई भी नहीं बन सकता। सीरीज में ‘मेहता फैमिली’ की हर दिन होने वाली नई नई उथल पुथल को दिखाया गया है। सीरीज में सभी घटनाएं 1994 के दशक की हैं।
कास्ट- अंगद माहलोय,हेतल गदा, रूही परमार, राजेश कुमार,वीना मेहता।
डायरेक्टर-मंदार कुरुंदुकर।
क्रिएटर – अरविंद सक्सेना।
राइटर- सौरभ खन्ना।
प्रोड्यूसर-अरुण कुमार।
जोनर- कॉमेडी, फैमिली ड्रामा।
कहानी- वेब सीरीज की कहानी की बात करें तो वह 1994 के दशक में फिल्माई गई है। सीरीज में टोटल 5 एपिसोड हैं जिनकी लेंथ 40 से 50 मिनट के भीतर है जैसा कि आप जानते हैं ये मेरी फैमिली के पिछले सीजन में भी सभी एपिसोड अलग-अलग मुद्दों और कहानियों पर आधारित होते हैं।
तो इस सीजन में भी पिछले सीजन की तर्ज पर हर एपिसोड अपनी एक यूनिक कहानी के साथ निकल कर सामने आता है। जैसा कि आप जानते हैं ‘पंचायत’ जैसी वेब सीरीज बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी टीवीएफ का है जिसमें कॉमेडी का तड़का और इमोशंस से भरे हुए सीन भरपूर देखने को मिलेंगे
सीरीज ये मेरी फैमिली 4 में पार्ट्स के नाम –
1- इंडिपेंडेंस डे।
2- मंगलू।
3- भाई हो तो ऐसा।
4- हिल्स।
5- दोस्ती,प्यार।
वेब सीरीज की खामियां- इसके पहले और दूसरे एपिसोड में जितनी ज्यादा कॉमेडी दिखाई गई है वो इसके चौथे और पांचवें एपिसोड आते-आते कम हो जाती है। जो कि इसका सीरीज का एक डिसएडवांटेज है।
इस सीरीज को क्यों देखें- अगर आप फैमिली ड्रामा सीरियस के हैं दीवाने और फैमिली की छोटी-छोटी परेशानियों में इंप्लीमेंट की गई कॉमेडी को इंजॉय कर सकते हैं तो आपको यह वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए, यह वेब सीरीज आपको अपनी कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी से गुदगुदाने की कोशिश करती है जिसमें यह बखूबी कामयाब होती है।