Wonderland review hindi वन्डरलैंड 2024 में रिलीज़ हुई एक कोरियन साइंस फिक्शन फिल्म है। ये फिल्म आपको एक यूनिक और इमोशनल जर्नी की सैर कराती है। एक घंटा पचपन मिनट की इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकते है। फिल्म की imdb रेटिंग की बात की जाये तो 6 आउट आफ टेन है। Wonderland की हिंदी डबिंग ठीक ठाक है इस फिल्म को आप अपनी फैमिली के साथ बैठ कर भी देख सकते है बस एक छोटा सा किस सीन फिल्म में दिखाया गया है।
फिल्म की कहानी की बात की जाये तो फिल्म देखते टाइम आपको अपने दिमाग का बिलकुल भी इस्तेमाल नहीं करना है। फिल्म की स्टोरी का लॉजिक से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। फिल्म की कहानी का फिल्म के करेक्टर का फिल्म में जो हो रहा होता है इन सब का असल ज़िंदगी से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है। फिल्म की कहानी कुछ इस तरह से है। जहा आप का कोई अपना जब मर जाता है। तब एक ऐसी टीम है जिसने एक ऐसा सिस्टम तैयार किया है जिसमे मरे हुए इंसान को Wonderland में ट्रांसफर कर के आप को आप के अपने से डिजिटली कॉन्टेक्ट करा दिया जाता है।
फिल्म मे काम करने वाले सभी कलाकार कोरियन फिल्म इंडस्ट्री के अच्छे और फेमस एक्टर है। आप इस फिल्म को इन्ही कलाकारों की वजह से देख सकते है बाकि फिल्म में देखने लायक ऐसा कुछ नहीं बिना सर पैर की इसकी कहानी आपको कही से भी कुछ अच्छा प्रजेंट करने में नाकामयाब हो जाती है। Wonderland की स्टोरी बहुत बचकानी सी दिखती है फिल्म फ्यूचर स्टिक टेक्नोलॉजी और ह्ययूमन इमोशनं के कॉप्लेक्स इन्टरप्ले को एक्सप्लोर कराती है।
Wonderland ह्यूमन इमोशन और एडवांस टेक्नोलॉजी को पर्जेट करती है। फिल्म का विजुवल ,प्रजेंटशन ,सिनेमॅटोग्रफी इम्प्रेसिव है।
Wonderland फिल्म को एक बार देख सकते है अगर आपके पास देखने को कुछ भी न हो हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से दो स्टार ** दिए जाते है।