क्या वेडनेसडे सीजन 3 की कहानी होगी और भी धमाकेदार पूरी अपडेट यहाँ

Wednesday Season 3 Release Date

Wednesday Season 3 Release Date:बहुत सी नई अपडेट वेडनेसडे सीजन 3 को लेकर सामने आई हैं। जिन लोगों ने सीजन 2 के पार्ट 2 को देखकर खत्म कर लिया है, उन्हें अब इसके सीजन 3 का इंतजार है। तो आइए जानते हैं, क्या अपडेट है सीजन 3 को लेकर और कब तक यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता नजर आएगा।

वेडनेसडे सीजन 3 रिलीज के बारे में

वेडनेसडे सीजन 2 के रिलीज से पहले ही इसके मेकर्स ने एक बात स्पष्ट कर दी थी कि वे इसके सीजन 3 को भी लेकर आएंगे। इसके मेकर्स को सीरीज पर वेडनेसडे सीजन 3 रिलीज के बारे मेंभरोसा था कि दर्शकों को यह काफी पसंद आने वाली है। इस तरह से सीजन 2 की कहानी को पेश किया गया, जिसे देखकर दर्शकों ने सीजन 3 का इंतजार शुरू कर दिया है। सीजन 3 प्री-प्रोडक्शन से लेकर पोस्ट-प्रोडक्शन के बीच है।

जानकारों के मुताबिक, वेडनेसडे के एक सीजन की शूटिंग को पूरा होने में लगभग 18 महीने का समय लगता है। खबरों के मुताबिक, सीजन 3 के प्री-प्रोडक्शन में ज्यादा समय लग सकता है। इसे देखते हुए इसे 2026 के दूसरे क्वार्टर में शूट किया जा सकता है। लगभग एक साल तक इसकी शूटिंग चलेगी। इस हिसाब से वेडनेसडे का सीजन 3, 2027 के अगस्त महीने में नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल सकता है। तो जिन दर्शकों को वेडनेसडे के सीजन 3 का इंतजार है, उन्हें अभी दो साल तक का इंतजार करना होगा।

इस बार की कास्ट तो सीजन 3 में देखने को मिलेगी ही, इसके साथ ही कुछ नए चेहरे भी मिलेंगे, जिन्हें कास्ट किया जा रहा है। इस बार शो की प्रोडक्शन वैल्यू और भी ज्यादा होने वाली है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि शो का स्पिन-ऑफ भी देखने को मिल सकता है। जहां से सीजन 2 का अंत हुआ था, उसके आगे से ही सीजन 3 की शुरुआत की जाएगी।

लेकिन कहानी पिछली बार की तुलना में पहले से और सशक्त दिखाई देगी। इस सीजन में भी 8 एपिसोड ही देखने को मिलेंगे। जैसे ही कोई नई अपडेट सीजन 3 को लेकर आएगी, हम आपको इसके बारे में सूचना देंगे। तब तक के लिए बने रहें फिल्मी ड्रिप के इस मनोरंजन भरे सफर में।

READ MORE

BIgg Boss 19 EPISODE 11: बिग बॉस के घर में इस हफ्ते यह कंटेस्टेंट हुआ कैप्टेंसी की रेस से बाहर

Wednesday Season 2 Part 2 review :क्या है इस बार का ट्विस्ट? जानिए खास बातें

बिग बॉस 19 में “कुनिका सदानंद” का इमोशनल खुलासा

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Notifications Powered by   DiziPush