Will Akshay Kumar film Sarfira be a hit or flop at the box office?

Will Akshay Kumar film Sarfira be a hit or flop at the box office?

अक्षय कुमार की सरफिरा फिल्म बन कर लगभग तैयार है ये फिल्म एक साउथ इंडियन फिल्म सुरराई का हिंदी वर्जन है। सुरराई फिल्म आपको हिंदी डब्ड वर्जन में यूट्यूब पर देखने को मिल जाएगी। अगर आप देखना चाहे तो आराम से फ्री में इस फिल्म को देख सकते है। ऐसे में कौन अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा को सिनेमाघरों में जाकर देखेंगे जब वही स्टोरी उसने यूट्यूब पर फ्री में देख रक्खी है।

अक्षय कुमार को अजय देवगन से सीख लेना चाहिए के जब भी किसी फिल्म का रीमेक बनाये या साउथ से उस फिल्म का राइट्स लें ,तब उस फिल्म को हिंदी में डब्ड वर्जन में लाना ही नहीं चाहिए जैसे अजय देवगन ने दर्शयम बनाई शैतान बनाई इन फिल्मो के ओरिजनल राइट्स को हिंदी में डब्ड नहीं किया गया था। यही वजह रही है के अजय देवगन को अपनी फिल्मो में सफलता मिलती है।

अजय देवगन की भोला फिल्म कैथी फिल्म का रिमेक था कैथी फिल्म हिंदी में यूट्यूब पर उपलोड थी यही वजह रही के अजय देवगन की भोला फिल्म को सिनेमा घरो में कोई देखने नहीं गया क्युकी सभी ने कैथी फिल्म पहले से ही देख रक्खी थी।

अगर सरफिरा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलती है तो ये कहना गलत होगा के अक्षय कुमार की फैन फॉलोविंग कम हो गयी है बल्कि गलती यहाँ पर फिल्म के डायरेक्टर और प्रोडूसर की है के क्यों राइट्स लेने के पहले आपने ये चेक नहीं नहीं किया के ये फिल्म हिंदी में अवलेबल है या नहीं। आगर थी तो उसे हटवाना था न या आप लोग इंतज़ार कर रहे थे के सब इस फिल्म को देख ले अब जब सरफिरा की स्टोरी सभी को पता है तो भला कौन इस फिल्म को देखेगा पैसा खर्च करके जब उसे फ्री में सरफिरा जैसी स्टोरी पर बनाई गयी फिल्म देखने को मिल रही है।

1 3

वैसे भी एक बात देखि गयी है जब-जब बॉलीवुड में साउथ की किसी फिल्म का रीमेक किया जाता है तब बलिवूड की फिल्म साऊथ की फिल्म से फीकी ही नज़र आती है। बॉलीवुड हमेशा से साऊथ के रिमेक पर ही जीता आरहा है। अगर सही मायने में देखा जाए तो सरफिरा फिल्म को OTT पर रिलीज़ करना चाहियें। क्यों के इस टाइम पर सरफिरा की कंडीशन ऐसी है के फिल्म की बिलकुल भी हाइप नहीं बन पा रही है ऊपर से अक्षय कुमार का भी टाइम अभी ठीक नहीं चल रहा है हाल ही में अक्षय कुमार की बड़े बजट की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल होता हुआ नज़र आया है।

जिस तरह से सरफिरा का माहौल बना हुआ है उसको देखते हुए तो ऐसा लग रहा है के कही इस फिल्म का हाल सेल्फी जैसा न हो जाए

शाहरुख़ खान की पठान 2 में साउथ का विलेन

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts