Wife Peke Husband Theke Hindi Review: पंजाबी लैंग्वेज में बनी एक फिल्म जिसका नाम, “वाइफ पेके हस्बैंड ठेके” है, संजू यादव के निर्देशन में बनी यह फिल्म, जिसकी कहानी स्मीप कांग और दलजीत पन्नू ने लिखी है, 31 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी गई है।
अगर आपको सिचुएशनल कॉमेडी पर आधारित फिल्में देखना पसंद है तो यह फिल्म भी आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है, जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर राज धालीवाल, लव गिल और स्मीप कांग के साथ और भी कई साइड कैरेक्टर महत्वपूर्ण रोल निभाते हुए देखने को मिलेंगे जैसे- निर्मल ऋषि, प्रकाश गढ़ू, जग्गी धूरी, मलकीत रौनी, गुरिंदर मकना, जगतार बेनिपाल, सुख सुनामी और जसविंदर मकरौना।
फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको बहुत ज्यादा समय नहीं देना होगा, लगभग 1 घंटा 33 मिनट के आसपास के रनिंग टाइम के साथ फिल्म को बनाया गया है। इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज न कर के सीधे ओटीटी प्रीमियर किया गया है, जो चौपाल के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल कर दी गई है।

वाइफ पेके हस्बैंड ठेके स्टोरी:
फिल्म की कहानी की शुरुआत हरजीत (स्मीप कांग) और उसकी पत्नी (राज धालीवाल) के साथ होती है, जिनके बीच तीखी तकरार शुरुआत से ही आपको देखने को मिलेगी। हरजीत एक बीमा एजेंट है, जिसे कम सैलरी और बॉस की डांट के साथ बीवी के झगड़ों से भी जूझना पड़ता है।
दरअसल हरजीत एक ऐसा बंदा है, जो हर रोज ड्रिंक करके अपने घर आता है, जो उसकी बीवी को बिल्कुल भी पसंद नहीं है और इसी वजह से दोनों के बीच तकरार होती रहती है। फिल्म की कहानी हंसी के ठहाकों के साथ शुरू होती है, जो लाइफ की रियलिटी को दिखाती है। किस तरह एक मिडिल क्लास फैमिली को हर मोड़ पर छोटी-बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इस फिल्म में बहुत ही बखूबी के साथ दिखाया गया है।
फिल्म में आपको हरजीत के एक दोस्त की लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी, जो फिल्म में एक अलग ग्रिपिंग पॉइंट है, क्योंकि ये दोनों एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं, लेकिन घरवाले किसी भी हाल में राज के साथ अपनी बेटी का रिश्ता करने को तैयार नहीं हैं, लेकिन लड़की की दादी जल्द से जल्द कहीं और उसका रिश्ता करने के लिए तैयार है, क्योंकि राज, जो कि हरजीत का दोस्त है, एक बेरोजगार बंदा है।

जिसे लेकर आपको फिल्म में कुछ ट्विस्ट और टर्न्स हरजीत की वाइफ और राज की गर्लफ्रेंड के बीच देखने को मिलेंगे, मिसअंडरस्टैंडिंग को लेकर। वो क्या मिसअंडरस्टैंडिंग है, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
फील गुड वाली फीलिंग के साथ बनाई गई ये फिल्म आपके दिन को बनाने का काम कर सकती है, अगर आप प्रो ऑडियंस नहीं हैं। फिल्म की कहानी कॉमेडी जॉनर में बहुत ही बेहतरीन है, जो सेंसफुल कॉमेडी रिप्रेजेंट करती है। बहुत ही अच्छी तरह से हंसी-मजाक के साथ लाइफ की रियलिटी को दिखाया गया है।
एस्पेशली मीडियम क्लास किस तरह से जीवन में हर तरफ से संघर्ष भरी जिंदगी जी रहा है, चाहे वो परिवार हो या जॉब के क्षेत्र में बॉस का गुस्सा हो या फिर बीवी के साथ फाइनेंशियली नोक-झोक, किस तरह बीच में हेड ऑफ द फैमिली को सब तरफ से दबाव के बीच रहना पड़ता है, देखने को मिलेगा।

लेकिन अगर प्रोडक्शन क्वालिटी की बात की जाए तो मेकर्स को उसमें थोड़ा और एटेम्पट डालना चाहिए था और शायद ये फिल्म सुपरहिट भी हो सकती थी। फिल्म को देखते समय आपको लगेगा जैसे आप कोई स्टेज शो देख रहे हैं। BGM भी बहुत ज्यादा स्लो है, लेकिन पेसिंग अच्छी है,
जिसकी वजह से फिल्म बिल्कुल भी बोर नहीं फील होगी। कहानी लास्ट तक जोड़े रखने वाली है, ये जानने के लिए कि जिन्होंने बीमा पॉलिसी ली है, स्पेशली फिल्म में दिखाया गया एक भिखारी, जिसने 2 करोड़ की पॉलिसी खरीदी है, उन्हें कैसे फायदा मिलेगा और कैसे हरजीत और उसकी पत्नी का रिश्ता झगड़ा-मुक्त होगा।
निष्कर्ष:
अगर आप भी कॉमेडी फिल्मों के शौकीन हैं तो ये फिल्म एक बार जरूर ट्राय करें, जो आपको अच्छा एक्सपीरियंस देगी। भले ही फिल्म पंजाबी लैंग्वेज में बनी है, लेकिन इतने ज्यादा सिंपल वे में डायलॉग को बोला गया है, जो हिंदी ऑडियंस को भी आराम से समझ में आ जाएंगे। यह फिल्म चौपाल टीवी के प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएगी, जिसे फिल्मीड्रिप की तरफ से इसके कॉमेडियन एलिमेंट की वजह से 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
द सैंडमैन सीज़न 2 वॉल्यूम 2: देवताओं की दिल छू जाने वाली कहानी