Why was the film named Microscopic Darshini:22 नवंबर 2024 को मलयालम भाषा की थ्रिलर फिल्म थिएटर्स में रिलीज की गई थी,जो मलयालम इंडस्ट्री में किसी जेम से कम नहीं है। एक बेहतरीन फ़िल्म थी लेकिन बहुत ज्यादा स्क्रीन्स ना मिलने की वजह से लोग इस फिल्म को थिएटर में देखने से वंचित रह गए थे और लोगों को इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार बेसब्री से था।
अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में रिलीज कर दिया गया है। यह वह मलयालम फिल्म है जिसे लोगों का बहुत ज्यादा प्यार मिला है और आईएमडीबी पर भी हाईएस्ट रेटिंग मिली है जिसकी वजह से इस फिल्म से लोगों को उम्मीदें भी बहुत ज्यादा थीं। ज्यादातर ट्रेलर्स रिलीज या फिर फिल्मों के अच्छे रिव्यु के बाद
बहुत ज्यादा हाई एक्पेक्टेशन पूरे नहीं हो पाते हैं ज्यादातर लोगों के हाथ निराशा ही आती है। लेकिन यह फिल्म आपके हाई एक्पेक्टेशन को पूरा करने वाली है। इस तरह से फिल्म का प्रोडक्शन किया गया है, एक्शन की कहानी, स्क्रीनप्ले, एक्टर्स की एक्टिंग साथ में थ्रिलर पैदा करने वाली स्टोरी सब कुछ आपको बेहतरीन मिलने वाली है।
क्यों रखा गया फिल्म का नाम सूक्ष्मदर्शनी?
फिल्म का नाम है सूक्ष्मदर्शी अगर शाब्दिक अर्थ देखें तो इसका मतलब होता है माइक्रोस्कोप। एक ऐसा यंत्र इसके थ्रू किसी भी चीज को बहुत ही बारीकी और डिटेलिंग के साथ देख सकते हैं और समझ सकते हैं। फिर मैं आपको मुख्य कलाकार के रूप में एक प्रिया या फिर प्रियदर्शनी भी कह सकते हैं नाम की लड़की है जिसे आप चलता फिरता माइक्रोस्कोप यानी सूक्ष्मदर्शनी कह सकते हैं।
सूक्ष्मदर्शी अपने ही देवर जिसका नाम मैन्युअल है उसकी हर छोटी बड़ी एक्टिविटी पर नजर रखती है क्योंकि उसे इस बात का शक होता है कि यह जरूर कोई ना कोई कांड कर रहा है।अब यह मैन्युअल नाम का बंदा क्या कांड कर रहा है प्रिया को इस पर क्यों शक होता है इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
सूक्ष्मदर्शनी ओटीटी रिलीज प्लेटफार्म –
यह फिल्म आपको डिज्नी + हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएगी। शुरुआत में आप इस फिल्म की कहानी से शायद इतना ज्यादा कनेक्ट नहीं हो पाएंगे क्योंकि कहानी के बिल्ड अप होने में थोड़ा सा टाइम लगता है। मलयालम भाषा की यह फिल्म आपको हिंदी डब लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी जिसकी हिंदी डबिंग काफी अच्छी की गई है। हाईएस्ट रेटिंग वाली इस फिल्म को फिल्मीड्रिप की तरफ से 10 में से 8* की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
एक्शन थ्रिलर के है शौक़ीन तो ये फिल्म जी 5 पर आपके लिए है
हंसी मज़ाक के साथ एक ज़बरदस्त सन्देश,हिंदी डबिंग में रिलीज़ हुई दीदी