Why Monkey Man banned in India

Why Monkey Man banned in India

Why Monkey Man banned in India:मंकी मैन इंडिया में क्यों हुई बैन आखिर मंकी मैन फिल्म को इंडिया में क्यों बैन कर दिया है दोस्तों मंकी मैन फिल्म का इंतज़ार हम सब को बेसबरी से था। पर अब जो खबर निकल कर आरही है वो हमारा दिल तोड़देने वाली है। मंकी मैन को इंडिया में बैन कर दिया गया है। मंकी मैन के ट्रेलर को जब से रिलीज़ किया गया था तब से दर्शको के दिलो में एक अलग ही तरह का उत्साह देखा जा रहा था।

मंकी मैंन की कोरियोग्राफी एक्शन सीन की वजह से इसकी हाइप बहुत तेज़ी से इंडिया में बढ़ती हुई दिखाई दी थी। इंडियन मार्किट में इस फिल्म को लेकर लोग बहुत उत्साहित थे के कब ये फिल्म रिलीज़ हो और कब हम सब इस फिल्म का बड़े परदे पर एक्सपीरियंस करें। पर आखिर क्यों अचानक इस फिल्म को इंडिया के अंदर बैन कर दिया गया है।

अमेरिका के अंदर इस फिल्म को पांच अप्रेल को रिलीज़ किया जाना है भारत में इस फिल्म को किसी भी प्रकार का कोई भी सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है भारतीय सीबीएसई बोर्ड ने किसी भी तरह का कोई भी सर्टिफिकेट इस फिल्म को नहीं दिया है।

इसकी वजह ये बताई जा रही है के फिल्म में बहुत ज़ादा वाइलेंस देखने को मिलने वाला था इसकी वजह से इसको सर्टिफिकेट नहीं दिया गया हमें नहीं लगता के इसमें बहुत ज़ादा वोइलेंस होगा इससे कही ज्यादा वोइलेंस वाली फिल्मे भारत में रिलीज़ की जा चुकी है।

वजह ये है के इस फिल्म में एक प्रोस्टटुटर दिखाई गयी है जिसका नाम सीता है और यही वजह है के सीबीएसई वालो ने इस फिल्म को बैन कर दिया है।
कुछ धर्मिक चीज़ो को तोड़ मरोड़ के इस फिल्म में दिखाया गया है ये भी एक वजह हो सकती है फिल्म को बैन करने की।

दूसरी बड़ी चीज़ फिल्म में ये दिखाई गयी है जो फिल्म में विलन है वो विलन गोवर्नमेंट के साथ मिले हुए है। और यही वजह है फिल्म को बैन करने की क्यों की लोकसभा के इलेक्शन शुरू होने वाले है और इसका निगेटिव असर वर्तमान सरकार पर पड़ता।

Neeta Lulla: माधुरी और ऐश्वर्या के कॉस्टयूम डिज़ाइनर ने 16 की उम्र में,पढ़ाई न करने के लिए कर ली थी शादी

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Related Post

Leave a Comment