WHY baby john box office struggle:25 दिसंबर क्रिसमस के दिन वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ को रिलीज़ किया गया था। हालांकि सिनेमाघरों में आज आने के तीसरे दिन भी, यह फिल्म अपनी लागत के अनुसार कमाई नहीं कर पा रही। क्योंकि वरुन धवन की इस फिल्म को बनाने में तकरीबन 160 करोड रुपए की लागत आई है।
इसके पिछले तीन दिन के कलेक्शन की बात की जाए तो अब तक इस फिल्म ने मात्र 19 करोड़ रुपए की कमाई की है। जो कि किसी भी मूवी के लिए काफी दुखदाई है, खासकर तब जब फिल्म से इंडस्ट्री के बड़े-बड़े नाम और दिग्गज सीतारे जुड़े हुए हों। आइए बढ़ते हैं हमारे आर्टिकल की तरफ और जानते हैं क्या है फिल्म में कमियां।
डायरेक्टर एटली का प्रोडक्शन-
साउथ इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर्स की लिस्ट में एटली का नाम सबसे ऊपर आता है। जिन्होंने साल 2023 में आई शाहरुख की फिल्म जवान का भी निर्देशन किया था और अपना डंका बॉलीवुड में भी बजाया। परिणाम स्वरूप फिल्म जवान ने तकरीबन 1100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा कलेक्शन दुनियाभर में किया। इसी को देखते हुए इस बार एटली ने डायरेक्शन ना करके फिल्म बेबी जॉन को प्रोड्यूस करने का मन बनाया। जोकि एक गलत फैसला था।
सलमान खान का कैमियो-
बीते दिनों बहुत सारी बॉलीवुड फिल्मों में सलमान गेस्ट अपीयरेंस के रोल में नजर आए थे। हालांकि इन सभी फिल्मों में सलमान के होने से कुछ खास फर्क नहीं पड़ा। या फिर यूं कहें कि फिल्म की कहानी अच्छी न होने के कारण सल्लू भाई के कैमियो का भी जादू ना चल सका। ठीक यही बेबी जॉन के साथ भी होता हुआ दिखाई दे रहा है।
वरुण धवन का एक्शन रोल-
जिस तरह से वरुन धवन अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए प्रसिद्ध माने जाते हैं। उस तरह से अपनी एक्शन फिल्मों के लिए नहीं। क्योंकि हर कलाकार हर तरह के रोल में फिट नहीं बैठता। इसी तरह वरुण धवन को भी स्क्रीन पर एक्शन और मारधाड़ करते हुए दर्शक ज़्यादा पसंद नहीं करते।
READ MORE
तमिल सिनेमा की नई मर्डर मिस्ट्री कौन है आखिर साइको किलर ?
Zameer: जैकी श्रॉफ की नई फिल्म सीधे यूट्यूब पर,बिल्कुल फ्री।