Why Abhishek Bachchan Wears Two Watches

Why Abhishek Bachchan Wears Two Watches

बच्चन परिवार में कैसे बना दो घड़िया पहनना एक प्रचलन, जानिए इसके पीछे का कारण

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के परिवार को उनके टैलेंट और राजसी रहन सहन के लिए जाना जाता है। बच्चन परिवार के मुखिया अमिताभ बच्चन और जाया बच्चन अपने समय के बेहतरीन कलाकारों में से एक है उसके अलावा बच्चन परिवार की बहू उनके इकलौते बेटे की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन जिनके नाम विश्व सुंदरी का ख़िताब है, एक अलग स्थान रखती है परिवार में।


इन सब विशेषताओं के साथ बच्चन परिवार के सदस्यों की एक और विशेषता है जो परिवार के लोगों की एक अलग पहचान बनाये हुए है और वो है बच्चन परिवार के लोगों के द्वारा दो घड़ियाँ (वॉचेस) पहनने का चलन लेकिन आखिर क्यों बच्चन परिवार के सदस्य स्पेशली अभिषेक, अमिताभ और जाया बच्चन दो घड़ी पहनते है आज फिल्मीड्रिप के इस लेख में हम आपके लिए इससे जुड़ी सारी जानकारी लेकर आये है। आइये जानते है कारण –

कैसे हुई शुरुआत –

बच्चन परिवार में दो घड़ी पहनने की शुरुआत जाया बच्चन से हुई थी।इंडिया टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार इस ट्रेंड की शुरुआत सालों पहले हुई थी जब अभिषेक बच्चन अपनी पढ़ाई के लिए बाहर गए थे और उनकी माँ अपने बेटे अभिषेक बच्चन से बात करने के लिए उसी देश के टाइम के अकॉर्डिंग बात करती थी जिसके लिए उन्हें दो वॉच पहननी पड़ती थी जिसमें से एक में इंडियन टाइम शो होता था तो दूसरी में उस देश का जहाँ अभिषेक बच्चन पढ़ने के लिए गए थे।
आपको बता दे कि माँ जया बच्चन अभिषेक के बहुत करीब थी और बेटे से दूर रहना उनको बहुत परेशान करता था बेटे से बात करने के लिए पूरा दिन इंतजार करके टाइम देख देख कर काटती थी जिसके लिए उन्हें दो घड़ी एक इंडियन टाइम और एक दूसरे देश का टाइम शो करने वाली पहननी पड़ती थी।

अभिषेक बच्चन का यूरोप में पढ़ाई करना –

बच्चन परिवार का इकलौता बेटा अभिषेक बच्चन अपनी पढ़ाई के लिए जब यूरोप गया था और उनकी माँ इंडिया में ही थी तब माँ का दिल बहुत जादा परेशान होता था और बेटे अभिषेक से बात करने के लिए समय देखने के लिए दो घड़ी पहनती थी एक जिसमें इंडियन का टाइम पता चलता था और एक घड़ी जिसमें यूरोप का टाइम पता चलता था और वही के हिसाब से जया बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन से baat किया करती थी।


यही वो वजह थी कि बच्चन परिवार में एक नया ट्रेंड शुरू हुआ और परिवार की मुखिया जया बच्चन ने दो घड़ियाँ पहन कर इस फैशन की शुरुआत की थी जो धीरे धीरे पुरे परिवार की पहचान बन गयी और परिवार के जादा तर लोगों ने दो घड़ी पहनना शुरु किया।

Why Abhishek Bachchan Wears Two Watches

अमिताभ बच्चन क्यों पहनते है दो या कभी कभी तीन घड़ियाँ –

अमिताभ बच्चन, बॉलीवुड के महानायक जिन्होंने अपनी एक्टिंग से फैन्स को घायल कर दिया उनका एक अलग फैशन सेन्स जो उनकी पहचान बना हुआ है लोग ये जानना चाहते है की बिग बी के इस फैशन सेन्स के पीछे की वजह क्या है आखिर कैसे ये अनोखा स्टाइल उनके लिए फैशन सेंस बन गया।


इंडिया टीवी को दिये गए एक इंटरव्यू में खुद अभिषेक बच्चन ने इस बात को फैन्स के साथ शेयर किया था के अमिताभ बच्चन ने भी माँ जया बच्चन को फ़ॉलो करते हुए अभिषेक से यूरोप के टाइम के अनुसार बात करने की वजह से ही दो घड़ी पहनना शुरुआत की थी ताकि यूरोप के टाइम का पता चल सकें और उसी के अकॉर्डिंग ये दोनों अपने बेटे से बात कर सकें लेकिन धीरे धीरे ये स्टाइल एक फैशन में बदल गया और अमिताभ बच्चन की फिल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप में अमिताभ ने एक या दो नहीं बल्कि तीन तीन घड़ियाँ पहनी थी और इस तेह ये एक फैशन में बदल गया जिसको लोग भी फ़ॉलो करने लगे।


अमिताभ बच्चन ने बताया कि खुद उन्होंने भी ये खुद को अलग दिखाने के उद्देश्य से ही शुरु किया था जो धीरे धीरे फैन्स के द्वारा फ़ॉलो करने की वजह से एक फैशन बन गया।

Monkey Man Movie REVIEW HINDI

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment