Who was Rehman Dacoit? धुरंधर फिल्म में अक्षय खन्ना के किरदार की सच्ची कहानी

Written by: Amir khan
Publish On: December 9, 2025 1:50 PM (IST)
Follow Us:
Who was Rehman Dacoit

Who was Rehman Dacoit?: एक ऐसे गैंगस्टर की कहानी जो कराची की गलियों में खौफ का भयानक चेहरा था
एक ऐसा शख्स जो 13 साल की उम्र में ही किसी को चाकू मार दे, अपनी मां को मार डाले और कटे हुए सिरों से फुटबॉल खेलने जैसी क्रूरता दिखाए। जी हां हम बात कर रहे हैं “रहमान डकैत” की, जो पाकिस्तान के कराची शहर के ल्यारी इलाके का सबसे कुख्यात गैंगस्टर था।

हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना ने इस किरदार को इतना बढ़िया निभाया है कि दर्शक थिएटर में विलेन के लिए तालियां बजा रहे हैं। लेकिन असल जिंदगी में रहमान डकैत की कहानी फिल्म से कहीं ज्यादा डरावनी और सच्ची है। चलिए आज हम इसकी पूरी कहानी जानते हैं।

रहमान डकैत का बचपन:

रहमान डकैत का जन्म 1980 के दशक में कराची के ल्यारी इलाके में हुआ था। ल्यारी, जो कभी मजदूरों का इलाका था वह धीरे-धीरे गैंगवार का केंद्र बन गया। रहमान का परिवार गरीब था और बचपन से ही वह सड़कों पर घूमता रहा। 13 साल की उम्र में ही उसने अपना पहला बड़ा अपराध किया,एक व्यक्ति को चाकू मार दिया जिसकी वजह छोटा मोटा झगड़ा था, लेकिन इससे उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई।

VIDEO CREDIT: SASHA @X Who was Rehman Dacoit

जैसे जैसे बड़ा हुआ रहमान ड्रग्स की तस्करी में कूद पड़ा, ल्यारी के गैंग्स जैसे पठान गैंग और लोगों के बीच वह जल्दी ही नाम कमा लिया। कल्पना कीजिए एक किशोर लड़का जो स्कूल की बजाय हथियारों और ड्रग्स की दुनिया में घुस गया। यह उसका शुरुआती सफर था जो बाद में खून खराबे से भरा हो गया।

खौफ की मिसाल

2000 के दशक में रहमान डकैत ल्यारी का ‘किंग’ बन गया,वह अपने कजिन उजैर बलोच के साथ मिलकर गैंग चलाता था। जिसमे ड्रग्स स्मगलिंग,वसूली और कत्लेआम करता था क्योंकि ये सब उसके साम्राज्य का हिस्सा थे।

लेकिन सबसे डरावनी बात तब हुई जब 1995 में उसने अपनी ही मां को मार डाला क्योंकि अफवाह यह थी कि रहमान मां किसी राइवल गैंग के मेंबर से जुड़ी हुई थीं बेटे के लिए इतना ही काफी था इसी लिए रहमान ने बिना सोचे-समझे उन्हें गोली मार दी और तो और उसके पिता को भी उसने नहीं बख्शा। रहमान की क्रूरता की जब जब मिसाल दी जाती है तब तब वह किस्सा याद किया जाता है जब वह अपने दुश्मनों के कटे हुए सिरों से फुटबॉल खेलता था।

ल्यारी की गलियों में लोग रहमान के नाम से कांपते थे वह न सिर्फ एक गैंगस्टर था, बल्कि एक तरह का आतंकवादी भी था जो पाकिस्तानी आर्मी और पुलिस के खिलाफ भी खड़ा होता था। Operation Lyari पाकिस्तान सरकार की 2012 की कार्रवाई इसी के खिलाफ थी जिसमें रहमान के गैंग को नेस्तनाबूद करने की कोशिश की गई।

अक्षय खन्ना का रहमान डकैत वाल धमाकेदार अवतार

‘धुरंधर’ फिल्म” जो ५ दिसम्बर 2025 में रिलीज हुई और फिल्म की कहानी Operation Lyari पर आधारित है। इसमें रणवीर सिंह RAW एजेंट का रोल करते हैं, आर. माधवन अजीत डोभाल जैसे NSA के किरदार में दिखाई दे रहे हैं और संजय दत्त चौधरी असलम खान जैसे पुलिस ऑफिसर के रोल में शामिल हैं। हालंकि धुरंधर फिल्म में इतने बड़े बड़े स्टार्स होने के बावजूद भी सबसे ज्यादा चर्चा अक्षय खन्ना के “रहमान डकैत” वाले रोल की हो रही है]।

अक्षय ने इस किरदार को इतना रियल बनाया कि दर्शक सोशल मीडिया पर कह रहे हैं “यह पहली बार है जब विलेन को इतना पसंद किया जा रहा रहा है” उनका एंट्री सॉन्ग ‘Flipperachi’ वायरल हो गया है, जोकि न सिर्फ “जामाल कूडू” जैसा हिट बन गया है बल्कि उससे भी ज़्यादा फेमस होने का जज़्बा रखता हुआ दिखाई दे रहा है।

फिल्म में रहमान को एक स्मार्ट, क्रूर और इमोशनल गैंगस्टर के रूप में दिखाया गया है, जो अपने बेटे की मौत पर रोता है लेकिन दुश्मनों को बेरहमी से मारता है। अक्षय की एक्टिंग इतनी पावरफुल है कि पाकिस्तानी ऑडियंस भी तारीफ कर रही है। लेकिन याद रखें फिल्म रियल इवेंट्स से इंस्पायर्ड है पर पूरी तरह फैक्शनल नहीं।

रहमान डकैत का अंत: क्या हुआ उसके बाद?

धुरंधर फिल्म में रहमान डकैत की कहानी का अंत भी उतना ही ड्रामेटिक दिखाया गया है। जिसके अंतर्गत पुलिस के Operation Lyari के दौरान पाकिस्तानी फोर्सेस ने उसके गैंग को ख़तम कर दिया और कुछ समय बाद खुद रहमान को 2013 में गिरफ्तार कर लिया गया।

हालाँकि उसकी पावर इतनी थी की जेल में रहते हुए भी वह पाकिस्तानी सत्ता का तख़्त पलटने का इन्फ्लुएंस रखता था, लेकिन 2020 के आसपास की खबरों के मुताबिक वह अभी भी जेल में है या फिर रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। सटीक डिटेल्स पब्लिक में कम हैं लेकिन उसका साम्राज्य अब खत्म हो चुका है।

READ MORE

Zeeshan Khan Accident: ‘कुमकुम भाग्य’ के ये मशहूर एक्टर सड़क हादसे का शिकार, जानिए एक्सीडेंट के बाद एक्टर की हालत और मेडिकल अपडेट

Author

  • amir khan

    I'm Aamir Khan, a writer for FilmyDrip and a total cinema fanatic. I absolutely love the glitz of Bollywood, the stories behind the films, and the magic of the stars. In my articles, I bring you the latest movie reviews, entertainment news, and fun in-depth analysis. Whether it's a blockbuster hit or the journey of rising stars, I always strive to make every piece engaging and authentic. At FilmyDrip, my goal is to keep fellow cinema lovers connected to the world of entertainment. Read my articles and join the exciting ride through Bollywood!

    View all posts