हाल ही में 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म “सैय्यारा” इस समय दर्शकों की खूब तारीफे बटोर रही है। वहीं साथ में फिल्म के मुख्य किरदार निभाने वाले कलाकार अनीत पडडा और अहान पाण्डेय की एक्टिंग की भी खूब तारीफे हो रही है। जहां एक तरफ अहान पाण्डेय अभिनेता चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे है वहीं दूसरी तरफ अनीत पडडा के बारे में सब जानना चाहते है। कि आखिर वो कौन है? तो चलिए जानते है।
कौन है अनीत पडडा?:
अनीत पडडा एक एक्ट्रेस और मॉडल है। 14 अक्टूबर 2002 को अमृतसर पंजाब में जन्मी अनीत एक मिडिल क्लास फैमिली से आती है उनके माता नित्या और पिता करण पडडा है अनीत को एक लगन थी कि उन्हें एक्ट्रेस बनना है।
बात करे अनीत की शिक्षा की तो उन्होंने पंजाब में रहकर स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से की पढ़ाई की इसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली आकर पूरी की जहां उन्होंने पॉलिटिकल साइंस ग्रेजुएशन किया।

विज्ञापन से की करियर की शुरुआत:
अनीत पडडा ने अपने कॉलेज के दिनों से ही ब्रांड्स के एडवर्टाइजमेंट में काम शुरू कर दिया था उन्होंने नेस्कफे
अमेज़न इंडिया,पेटीएम और कैडबरी डेयरी मिल्क जैसे विज्ञापनों में अपने अभिनय की झलक दिखाई। मेहनत,लगन और संघर्ष के साथ अनीत आगे बढ़ती रही और उन्हें साल 2022 में “सलाम वेंकी” फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला इस फिल्म में वह नंदिनी के किरदार में दिखी यह रोल छोटा जरूर था पर उनके अभिनय ने सबको आकर्षित किया। इसके बाद वह 2024 में “बिग गर्ल्स डोंट क्राई” में भी नज़र आई जहां उन्होंने पूजा भट्ट,जोया हुसैन और रायमा सेन जैसी अभिनेत्रियों के साथ काम किया।फिल्मों के अलावा अनीत एक टीवी शो “युवा सपनो का शहर” में भी नज़र आई थी जिसमें उन्होंने अनीत कौर का प्रभावी किरदार निभाया था।
सैय्यारा में अनीत पडडा का किरदार:
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित सैय्यारा में अनीत ने अहान पांडे के साथ मुख्य और प्रभावी भूमिका निभाई है। इस फिल्म में उन्होंने वाणी बत्रा का किरदार निभाया जो एक सेंसटिव और मजबूत लड़की है। उनकी और अहान पाण्डेय की केमेस्ट्री ने फिल्म में जान डाल दी।वहीं अनीत की परफोर्मेंस को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
READ MORE
Yere Yere Paisa 3 Review: भागम भाग, धमाल और गोलमाल जैसी मराठी लैंग्वेज में बनी फिल्म