Who dubbed leo in hindi:2023 में डायरेक्टर लोकेश की सुपर स्टार विजय के साथ एक फिल्म रिलीज़ हुई लियो । इस फिल्म की रिलीज़ से पहले ही बहुत हाइप बन गयी थी । फिल्म रलीज़ होने के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।
हिंदुस्तान अख़बार के अनुसार 250 से 300 करोड़ के बजट में बनाई गयी इस फिल्म ने घरेलु बॉक्स ऑफिस पर महज़ 15 दिनों में 300 करोड़ और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करे तो 500 करोड़ रूपये की कमाई की थी ।
लियो को तमिल के साथ-साथ हिंदी दर्शको का भरपूर प्यार मिला और इस फिल्म की हिंदी डबिंग को भी बहुत सराहा गया। फिल्म का जब पहला ट्रेलर रिलीज़ किया गया था तो इस ट्रेलर में लियो को अपनी आवाज़ एक ऐसे इंसान ने दी थी जिसे हम सब जानते होंगे और कलर्स के कपिल शर्मा कॉमेडी विद कपिल में देखा भी होगा तो कौन हो वो शख्स आइये एक्सप्लोर करते है हम अपने इस आर्टिकल में ।
(मोहन कपूर)
लियो के फारेस्ट अफसर की हिंदी बडिंग को मोहन कपूर ने अपनी आवाज़ दी है। मोहन सर ने ही डॉक्टर स्ट्रेंज फिल्म को अपनी ऑफिशयल आवाज़ दी थी।मोहन सर ने बहुत सी हॉलीवुड फिल्मे भी डब की है जैसे द कराटे किड में जैकी चैन की आवाज़ ग्रीन लैंटर्न में सिनेस्ट्रो की आवाज़ द डार्क नाइट राइज में बेन के किरदार को भी मोहन ने ही अपनी आवाज़ दी थी।
एलीट बेटल एंजल में डॉक्टर डायसन की, कॅप्टन अमेरिका में रेड स्कूल की, द एंग्री बर्ड में ईगल की ,फ़ास्ट एन्ड फियूरियस में डिवाइन जॉनसन की। शंकर की ब्लॉकबस्टर फिल्म आई में मोहन ने विक्रम को अपनी आवाज़ दी थी और ये फिल्म भी हिंदी बेल्ट में बहुत चली थी। हाल ही में मोहन कपूर ने मिस मार्वल में भी काम किया था।
मयूर व्यास
मलाड मुंबई के एक गुजराती परिवार में जन्मे मयूर व्यास। इनके दादा जी एक अच्छे स्टोरी टेलर थे ।वो ऐसी कहानिया सुनाते थे के मानो सब कुछ आपकी आँखों के सामने ही चल रहा हो। मयूर ने अपनी करियर की शुरआत अड्वर्टाइज़ में आवाज़ देकर शुरू किया था। इन्होने बहुत से कार्टूंन जैसे पोकीमोन , टॉम एंड जैरी,पावर रेंजर में आवाज़ दी। मयूर व्यास ने डेडपूल पार्ट वन के एक करेक्टर को डब्ड किया है।
इसके साथ अगर ये सबसे ज़ादा लोकप्रिय हुए वो था रजनीकांत की हिंदी डब्ड जैसे की रोबोट,लिंगा,कबाली,शिवाजी, दरबार, जैसी कई फिल्मे। मयूर व्यास वॉइस आफ रजनीकांत के नाम से भी जाने जाते है इन्होने सबसे पहले रजनीकांत की फिल्म शिवाजी को डब्ड किया था जो की उस टाइम पर टीवी पर रिलीज़ की गयी है वो इसलिए क्युकी शिवाजी की हिंदी डबिंग टाइम से नहीं हो पायी थी और इस फिल्म को साऊथ भाषा में सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया गया था।
विनोद कुलकर्णी
आपने अपने बचपन में कुछ देखा या न देखा हो पर द पपाय शो जरूर देखा होगा और इस फेमस कार्टून को अपनी आवाज़ दी है विनोद कुलकर्णी ने।जिनि और अलादीन के तोते की आवाज़ भी विनोद ने ही दी थी।मोगली के बल्लू और मोगली में दिखने वाले साप की भी आवाज़ विनोद ने ही दी है।
कृष्णा अभिषेक
लिओ के कैरेक्टर को कृष्णा अभिषेक ने डब्ड किया है। विजय की पहली फिल्मो पर अगर नज़र डाले तो इनकी हर फिल्म की हिंदी डबिंग संकेत महात्रे ने ही की थी पहली बार फिल्म लियो में कृष्णा ने विजय की डबिंग की है। वारिसु और बिघुल में विजय की हिंदी डबिंग सचिन त्यागी ने की थी। विजय की थेरी फिल्म में विजय को हिंदी आवाज़ शहनूर मिर्ज़ा ने दी थी जिसको सुन कर ऐसा लगता था के विजय खुद अपनी आवाज़ में ही हिंदी बोल रहे हो पर पता नहीं क्यों इसके बाद शहनूर मिर्ज़ा ने विजय को अपनी आवाज़ नहीं दी।
वैभव ठक्कर
वैभव ठक्कर ने लियो के बेटे को अपनी आवाज़ दी है डिजनी चैनल के पलक पर झलक ,कोटा फैक्ट्री में वैभव ने एक्टिंग भी की है। क्या आप जानते है के वैभव ने ही आपके बचपन का सबसे पहला सुपर हीरो सुपर मैन को भी अपनी आवाज़ दी है। वैभव ने सुपर मैंन की सभी फिल्मो को अपनी आवाज़ दी है बस सुपर मैंन की होम कमिंग को अगर छोड़ दिया जाये तो क्युकी इस फिल्म को टाइगर श्रॉफ ने डब्ड किया था। वैभव बहुत सी कार्टून फिल्मो को अपनी आवाज़ दे चुके है । विराट कोहली पर एक एनीमेशन फिल्म बनाई गयी थी नाम था सुपर वी इस फिल्म में भी वैभव ठक्कर ने ही अपनी आवाज़ दी थी।
उदय सबनिस
उदय सबनिस ने लियो में एक करेक्टर के लिए अपनी आवाज़ दी थी इन्होने बहुत सी हॉलीवुड फिल्मो को डब्ड किया है जैसे की हैरी पोर्टर के सीजन २ के अरागोग उदय सर ने इस फिल्म में 6 करैक्टर को अपनी आवाज़ दी थी । उदय सबनिस की आवाज़ को शायद हम अपने बचपन से सुनते आरहे है पर इनको कभी देखा नहीं है।
अभी तक उदय सबनिस ने हज़ारो कैरेक्टरों को अपनी आवाज़ दी है। इनमे सबसे पहली फेमस कार्टून सीरीज द जंगल बुक में बघीरा की आवाज़ उदय सबनिस ने ही दी थी। एनिमेटेड फिल्म कुंगफू पांडा के विलन जिसका नाम था काई इस करेक्टर को भी इन्होने डब्ड किया था। पाइरेट्स आफ द कैरेबियन में गिब्स की आवाज़ की डबिंग भी उदय सबनिस ने की थी।
मुस्कान जाफरी
मुस्कान जाफरी ने लिओ फिल्म में लियो की वाईफ की आवाज़ दी थी। मुंबई में जन्मी मुस्कान ने बहुत सी साउथ इंडस्ट्री की फिल्मो में अपनी आवाज़ हिंदी में दी है। नानी की जर्सी फिल्म में भी इन्होने नांनी की वाईफ की हिंदी डबिंग की थी । विजय की थेरि फिल्म में भी इन्होने ने ही अपनी हिंदी वॉइस दी थी।
शहनूर मिर्ज़ा
शहनूर मिर्ज़ा ने लियो में एक साइको विलन को अपनी आवाज़ दी थी। शहनूर मिर्ज़ा ने बहुत सी हॉलीवुड फिल्मो में अपनी आवाज़ दी है। इनकी माँ सबा मिर्ज़ा एक टीवी एक्टर है। महराजा फिल्म में इन्होने भाई का किरदार भी निभाया था। इन्होने मैन आफ स्टील में हैनरी केवल को अपनी आवाज़ दी थी। साऊथ के एक्टर की एक लम्बी लिस्ट है जिनकी आवाज़ शहनूर ने दी है।
deadpool wolverine (Ryan Reynolds) का जीवन रहा बड़ा ही मुश्किल बेचा अख़बार और किया वेटर का काम