मलयालम की वो फ़िल्में जिन्होंने सबसे जादा दिनों तक थिएटर में परफॉर्म करने के रिकॉर्ड बनाये है
longest theatrical run:मलयालम सिनेमा भारतीय सिनेमा जगत में वो सिनेमा है जिसने कई बेहतरीन फ़िल्में बॉलीवुड के नाम करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो सबसे जादा दिनों तक सिनेमा में लगी रही और इन फिल्मों के सबसे जादा दिनों तक थिएटर पर लगे रहने के पीछे फिल्मों की अच्छाईया ही वजह है।
आज फिल्मीड्रिप के इस आर्टिकल में हम जानेंगे ऐसी ही मलयालम फिल्मों के बारे में जिन्हें सबसे लम्बे समय तक थिएटर पर लगे रहने का रिकॉर्ड बनाया हुआ है आइये जानते है इन फिल्मों के बारे में –
1- मणिचित्राथाझु
ये मलयालम भाषा की वो फिल्म है जिसको बेस्ट फिल्म कहना बिलकुल गलत नहीं होगा। इस फिल्म को रिलीज के बाद जब थिएटर्स में चलाया गया तो फिल्म ने काफी लम्बे समय तक थिएटर में लगे रहने का रिकॉर्ड बनाया जो लगभग 365 दिन का है। मलयालम भाषा की ये फिल्म सबसे जादा दिनों तक थिएटर में चलने वाली फिल्मों में से एक है।
2- गॉडफादर
सबसे जादा दिनों तक थिएटर में चलने वाली फिल्मों में से एक है साउथ की फिल्म गॉडफादरजो लगभग 404 दिनों तक थिएटर पर चली थी और इस फिल्म ने भी एक तरह का रिकॉर्ड क़ायम किया था। ये फिल्म रिलीज हुई थी 5 अक्टूबर 2022 में और फिल्म ले लीड रोल करैक्टर थे चिरंजीवी,तान्या रविचंदरम और वारीना हुसैन आदि। फिल्म की कहानी 2019 में आयी फिल्म लूसीफर का रीमेक है।
3- ओरुवडककन वीरगाथा
इस फिल्म ने भी सिनेमा जगत में नया रिकॉर्ड बनाया है पूरे 300 दिनों तक थिएटर पर टिके रहने का। फिल्म को रिलीज किया गया था 1989 में और ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी। फिल्म के डायरेक्टर थे हरिहर और मुख्य कलाकारों में मामूटी जैसे साउथ के कलाकार का नाम भी शामिल है इसी के साथ सुरेश गोपी, चित्रा,विनीत कुमार,जोमोल,माधवी और गीता जैसे नाम भी शामिल है।
4- चित्रम
ये भी एक मलयालम फिल्म है जो 1988 में रिलीज हुई थी और फिल्म की कहानी कॉमेडी से भरी हुई थी इस फिल्म ने भी रिलीज के बाद थिएटर पर 366 दिनों तक लगे रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। चित्रम नाम की इस फिल्म में आपको साउथ के बेस्ट एक्टर मोहनलाल के साथ श्रीनिवासन,रंजीनी,नेदुविदी रेनू,पूर्णम विश्वनाथम जैसे और भी कई बेहतरीन सितारों के नाम शामिल है जिनके अभिनय के कारण ये फिल्म काफी हिट साबित हुई थी।
5- हिटलर
साउथ इंडियन फिल्म हिटलर जो कि एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी इसे साल 1997 में रिलीज किया गया था और इस फिल्म को भी दर्शकों का इतना प्यार मिला कि ये फिल्म भी थिएटर में लगभग 300 दिनों से जादा दिनों तक थिएटर पर दिखाई गयी और फिल्म ने कई तरह के नए रिकॉर्ड अपने नाम किये।
फिल्म कि कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है जिसमें एक भाई अपनी पांच बहनो के लिए उन्हें एक सुरक्षात्मक वातावरण देने के लिए और क्रूर दुनिया से बचाने के प्रयत्न में लगा रहता है।
maidaan ott confirmed,फाइनली इस दिन रिलीज़ होने वाली है शैतान OTT पर