धुरंधर फिल्म की शूटिंग कहां हुई है,और क्या होगी फिल्म की कहानी? जानें।

dhurandhar movie shooting location

निर्देशक आदित्य धर की आने वाली धुरंधर फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं,क्योंकि इससे पहले आदित्याधर ने साल 2019 में आई फिल्म “उरी द सर्जिकल स्ट्राइक” को भी निर्देशित किया था,जोकी उरी हमले पर आधारित एक सच्ची घटना थी और यह रिलीज होने के बाद सुपरहिट साबित हुई।

यही वजह है कि एक बार फिर दर्शकों को आदित्य धर की धुरंधर मूवी से भी उम्मीदें बंधी हुई हैं, फिल्म के मुख्य किरदारों में रणबीर सिंह धुरंधर में नजर आने वाले हैं,इनके अलावा संजय दत्त,आर माधवन,अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन जैसे अन्य कई बड़े कलाकार धुरंधर में देखने को मिलेंगे।

लेकिन एक ऐसा सवाल है जो दर्शकों के मन में आने वाली हर नई फिल्म को लेकर उमड़ता है ठीक वैसे ही धुरंधर को लेकर भी चर्चाएं बनी हुई हैं और अब हर कोई यह जानना चाहता है कि धुरंधर फिल्म की शूटिंग कहां हुई है? चलिए जानते हैं विस्तार से।

धुरंधर फिल्म की शूटिंग लोकेशन कौन सी हैं:

वैसे तो फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही रणवीर सिंह के धुरंधर लुक को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, क्योंकि वह काफी डैशिंग और मस्कुलर अवतार में नजर आ रहे हैं। जिन्हें देखकर इस बात का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि रणबीर सिंह ने धुरंधर फिल्म के लिए अपनी बॉडी पर काफी काम किया है।

अब बात करते हैं धुरंधर मूवी की शूटिंग लोकेशन के बारे में, साल 2024 में धुरंधर फिल्म की शूटिंग को शुरू किया गया था और वर्तमान समय में इसे भारत में स्थित लद्दाख में शूट किया जा रहा है, साथ ही धुरंधर को कई अन्य लोकेशंस पर भी फिल्माया गया है, जिनमें भारत के मुंबई,लुधियाना,अमृतसर और रोहतक जैसे शहर शामिल है।

सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि धुरंधर मूवी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शूट किया गया है जिसमें थाईलैंड जैसी कंट्री शामिल है, जिसे कहानी में पाकिस्तान के रूप में दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग काफी लंबे समय से चल रही है यही वजह है कि शूटिंग से जुड़े हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर आये दिन देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें आम जनता द्वारा कैप्चर किया जाता है।

क्या होगी धुरंधर मूवी की स्टोरी:

धुरंधर फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है,जिसमें काफी लंबे समय तक हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रहकर इंडिया के जांबाज सपाई एजेंट “अजीत दोवाल” का किरदार में एक्टर रणबीर कपूर दिखाई देंगे, अजीत डोवल जो कि भारत में साल 2001 से शुरू हुए आतंकी हमलों को रोकने के लिए पाकिस्तान में 6 साल तक रहे थे, इसी सच्चे इंसिडेंट पर धुरंधर मूवी की कहानी को रचा गया है,

हालांकि फिल्म में क्रिएटिव लिबर्टी लेते हुए कहानी और भी मिर्च मसाला लगाकर देखने को मिल सकती है, जोकि ज्यादातर सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्मों में शामिल होती है, हालांकि इसमें कोई बुराई नहीं या सिर्फ इसलिए किया जाता है जिससे दर्शक कहानी से अंत तक जुड़े रहें।

कब रिलीज होगी फिल्म:

फिल्म के ट्रेलर के साथ ही धुरंधर मूवी की रिलीज डेट को भी कंफर्म कर दिया गया है, जिसे इसी साल 5 दिसंबर 2025 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिलहाल फिल्म की शूटिंग लद्दाख में चल रही है, हालांकि इसी दौरान 18 अगस्त के आसपास एक काफी दुखद इंसिडेंट निकलकर सामने आया है, जिसकी वजह से कुछ दिनों के लिए दुरंधर फिल्म की शूटिंग को स्थगित करना पड़ा है,

जी हां रिसेंटली धुरंधर के लद्दाख वाले सेट पर शूटिंग खत्म होने के बाद देर रात जब टीम ने खाना खाया, तो उस खाने के कारण पूरी टीम को फूड प्वाइजनिंग की समस्या पेश आगई और यह इतनी ज्यादा बढ़ गई की सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है और अभी तक फूड प्वाइजनिंग का कारण पता नहीं चल सका है।
इस घटना के बाद अब धुरंधर की शूटिंग में डीले होने का खतरा तेजी से मंडरा रहा है।

READ MORE

Exhuma के दीवानों के लिए Exhuma जैसा एक और शो

Dhurandhar Movie Based On Which Story: धुरंधर फिल्म किस कहानी पर आधारित है?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts