where is rhea chakraborty now:सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती काफ़ी विवाद में रही है और हाल ही में वे अपने पॉडकास्ट से चर्चा में हैं वे एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है
जिनहोने सुनाली केबल, जलेबी ,मेरे डैड की मारुति जैसी फिल्म की है रिया का जन्म 1 जुलाई 1992 को बेंगलुरु कर्नाटक में हुआ।रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती पूर्व भारतीय सेना अधिकारी है।इनकी माँ का नाम संध्या चक्रवर्ती और भाई का नाम शोविक चक्रवर्ती है।
आमिर खान से लेकर कई बड़े सितारों का ले रही है इंटरव्यू
मूवी शो करने के बाद अब रिया बढ़े, बढ़े सितारों का पॉडकास्ट में इंटरव्यू लेते दिखायी दे रही है।दरसल रिया का यूट्यूब चैनल है जिसका नाम रिया चक्रवर्ती है जिसमें वो बढ़े बड़े टीवी स्टार्स का पॉडकास्ट इंटरव्यू में लेती नजर आती है
रिया के पॉडकास्ट चैनल की बात करें तो अब तक वे सुष्मिता सेन और आमिर खान का अपने पॉडकास्ट में इंटरव्यू लेती नजर आ रही हैं जहां दोनों सेलिब्रेटी अपनी-अपनी बात शेयर करते दिख रहे हैं।
अपने रिलेशनशिप को लेकर रहती है सुरखियों में
इस बात से तो कोई इंकार नहीं है कि रिया बेहद खूबसूरत है और एक खूबसूरत लड़की को कोई अपना पार्टनर क्यों नहीं बनाना चाहेगा।रिया अपने रिश्तों को लेकर काफी सुरखियों में रहती है बात करे रिया के रिश्तों की तो बॉलीवुड एक्टर आदित्य राय कपूर को रिया चक्रवर्ती डेट कर चुकी है
रिया और आदित्य एक साथ एमटीवी में काम कर चुके हैं जिससे वे दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं उसके बाद साल 2012 से 2014 तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और उसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया।
उसके बाद वे बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ काफी सुरखियों में रही थी,रिया ने सुशांत को 2019 -20 तक डेट किया सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले ये दोनों ब्रेकअप कर चुके थे।पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का ज़िम्मेदार रिया को ही छोड़ दिया गया और उन्हें जेल तक जाना पड़ा।
उसके दो साल बाद रिया की जिंदगी में एक नया शक्स आया जिसका नाम था बंटी सचदेव,बंटी सचदेव सोहेल खान की बीवी सीमा सचदेव के सगे भाई और बड़े बिजनेसमैन हैं, बंटी और रिया के रिश्ते की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी,खबरो की माने तो जब रिया सुशांत सिंह राजपूत के केस में फंसी हुई थी तो उस समय बंटी ने उनको काफी सपोर्ट भी किया था।
निकिल कामथ के साथ है चर्चा में
अब हाल ही में रिया जिरोधा के सी.आई.ओ और सह संस्थापक निकिल कामथ के साथ सुरखियो में है।खबरो की माने तो बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती निकिल कामथ को डेट कर रही है जो भारत के सबसे युवा अरबपति में से है।
रिया को निखिल के साथ बाइक पर बैठे देखा गया है जहां दोनों ने मास्क लगा रखा था पर फिर भी वे मीडिया की नजरों से नहीं बच पाए और अब सोशल मीडिया पर रिया और निखिल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
जेल भी जा चुकी है रिया
सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सबको हिला के रख दिया था एक ऐसा अभिनेता जिसने प्रशंसकों के दिलों को जीता और अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया। फिर शुरू हुआ जांच का सिलसिला दरसल सुशांत की मौत के बाद उनके पिता ने रिया के खिलाफ केस दर्ज किया था
जिसपर उनहोने रिया पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का अरोप लगाया था , रिया को काफी नफरत का सामना करना पड़ा और यही नहीं उन्हें 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भी रहना पड़ा,उन्हें एन.सी.बी. ने ड्रग्स मामले में पुछताछ के लिए हीरासत में लिया था।।