When Life Gives You Tangerines Ending Explained: 16 एपिसोड के साथ 16 घंटे की कहानी जो 16 जन्मों तक याद रहेगी

When Life Gives You Tangerines Ending Explained: 16 एपिसोड के साथ 16 घंटे की कहानी जो 16 जन्मों तक याद रहेगी

7 मार्च 2025 को कोरियन लैंग्वेज में बना एक शो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया गया था। शो के टोटल 16 एपिसोड हैं जिन्हें वीकली बेसिस पर 4-4 के वॉल्यूम के साथ रिलीज़ किया गया है और 28 मार्च 2025 को ये शो अपने फाइनल एंडिंग पर पहुँच गया।

60 बिलियन वॉन में बने इस शो ने अपनी स्ट्रॉंग स्टोरी लाइन के साथ दर्शकों को इस प्रकार इंगेज किया है कि बड़ी तादाद में ये शो देखा गया और दर्शकों को पसंद भी आया है। IMDb पर इस शो ने 9.3 स्टार की रेटिंग हासिल की है।

मस्ट वॉच की कैटेगरी में आने वाले शो की एंडिंग को लेकर लोगों ने अलग-अलग कयास लगाए थे। लोगों को इस बात का डर था कि कहीं शो की सैड एंडिंग न देखने को मिले, लेकिन जिस तरह से इसका एंड दिखाया गया है ये वास्तव में टॉप कोरियन ड्रामा में से एक है,जिसे आपको किसी भी हालत में स्किप नहीं करना है। सैड एंडिंग लेकिन मस्ट वॉच की श्रेणी वाला शो।

When Life Gives You Tangerines Ending Explained

PIC CREDIT X

क्या रहा इस कहानी का अंत?

इस शो का अंत हमें दिखाता है कि किस तरह प्यार और हानि हमारी रोज़ की जिंदगी के लचीलेपन के लिए बहुत ज़्यादा ज़रूरी है। कहानी न सिर्फ ए-सन और ग्वान सिक को हमारे सामने प्रस्तुत करती है बल्कि हमें परिवार के महत्व को बताने वाली कहानी है।

कहानी सिंपली एक लेडी के साथ शुरू होती है जो यह दिखाती है कि किस तरह उसने अपनी लाइफ में स्ट्रगल का सामना किया हैऔर उसके बेटों के साथ क्या हुआ साथ ही उसकी बेटी के साथ क्या हुआ और फिर लास्ट में उसके बेटों के बेटों के साथ क्या होगा,ये सब आपको इस शो में दिखाया जाएगा।

सालों की कड़ी मेहनत के बाद ए-सन और ग्वान सिक किस तरह अपने बच्चों के लिए कुछ बनाते हैं जो आगे तक उनका सहारा बन सके। इन दोनों की बेटी ग्युम म्योंग इस बात के महत्व को समझती है कि खेतों में काम करने वाले उनके माता-पिता ने कड़ी मेहनत के बाद आज ये मुकाम हासिल किया,जहाँ उन्हें इज़्ज़त की नज़रों से देखा जाएगा।

When Life Gives You Tangerines Ending Explained

PIC CREDIT X

ए-सन का बेटा जो अब दिवंगत है,एक माँ के लिए इससे बड़े दुख की बात कोई और नहीं हो सकती।एक माँ जो कभी अपने बच्चे को गोद में लिए खुद को सबसे ज़्यादा ताकतवर समझती थी,आज अपने उसी बेटे की कब्र की देखभाल कर रही है। जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव के साथ ए-सन और ग्वान सिक एक-दूसरे का साथ किसी भी हालत में न छोड़ने का अपना वादा पूरा करते हैं।

शो का अंत एक बहुत ही खूबसूरत फूलों के खेत के साथ होता है जिसमें ये दोनों एक-दूसरे को प्यार करने वाले एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए खड़े हैं और कैमरा धीरे-धीरे पीछे जाता है और कहानी का खूबसूरत अंत हो जाता है।

VIDEO CREDIT YOUTUBE

बेस्ट प्रोडक्शन क्वालिटी:

जिस तरह से मेकर्स ने इस सिंपल सी कहानी को परफेक्शन के साथ रिप्रेजेंट किया है, शो को देखकर आपको मज़ा आने वाला है। ये एक मास्टरपीस है जिसे हिंदी डब में अवेलेबल कर दिया गया है। हिंदी डबिंग काफी अच्छी है जिसका हर एक डायलॉग इफेक्टिवनेस के साथ आगे बढ़ता है। इमोशंस से भरपूर इस शो को मस्ट वॉच की कैटेगरी में रखा गया है जिसे 5 में से 4½ की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

सतिंदर सरताज की Hoshiyaar Singh ओटीटी डेट कन्फर्म

Hitman Agent Jun: मौत को उंगलियों पर नचाने वाले, हिटमैन की कहानी।

Before I Wake: 9 साल पुरानी,पर हॉरर ऐसा जो होश उड़ा दे”

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now