What You Wish For Hindi Review:“व्हाट यू विश फॉर” एक अंग्रेजी थ्रीलर फिल्म है जिसे 22 सितम्बर 2023 को अमेरिका में रिलीज किया गया था और अब ये फिल्म आपके लिए अमेज़न प्राइम पर हिंदी लैंग्वेज में रिलीज कर दी गयी है।
फिल्म का ज़्यादातर हिस्सा कोलम्बीया में शूट किया गया है। फिल्म के निर्देशक और लेखक है निकोलस टोमने। इस फिल्म की क्राइम और थ्रीलर वाली स्टोरी आपको बेहद पसंद आने वाली है जिसमें आपको एक व्यक्ति की ऐसी स्थिति देखने को मिलेगी जो अंदर से पूरी तरह से टूट चुका है। क्राइम थ्रीलर के साथ एक इमोशनल कहानी भी आपको देखने को मिलेगी।
फिल्म की कहानी –
फिल्म की कहानी में आपको रयान (निक स्टाहल) की कहानी देखने को मिलेगी जो पेशे से एक शेफ है लेकिन जुए की बुरी आदत की वजह से बड़ी मुश्किलों में फंस गया है। अब वो अपनी लाइफ के सबसे बुरे टाइम से गुजर रहा है। अपनी इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए रयान के दिमाग में एक आईडिया आता है। अपनी प्लानिंग के अनुसार रयान अपने एक दोस्त की पहचान को अपनी पहचान बना लेता है और उसके प्रोफेशन को अपना प्रोफेशन।
अब अपने इस प्रोफेशन में उसे कई बड़े-बड़े लोगों के लिए शेफ बनने का मौका मिलता है। अपनी इस नई जॉब को पहले तो वह बहुत ही उत्सुकता के साथ शुरू कर देता है लेकिन आगे चलकर कहानी में ट्विस्ट आता है जब उसे पता चलता है कि यह बड़े लोग उससे कुछ बहुत बुरा करवाना चाहते हैं। कोई क्रिमिनल टाइप का काम।
अब अपनी इस दूसरी परेशानी को कैसे सुलझाएगा रेयान यह सब जानने के लिए आपको इस क्राईम थ्रिलर फिल्म को देखना होगा जो आपको अमेजॉन प्राइम के प्लेटफार्म पर हिंदी लैंग्वेज में देखने को मिल जाएगी।
PIC CREDIT IMDB
इंट्रेस्टिंग स्टोरी इंगेजिंग पावर के साथ –
फिल्म की स्टोरी में इंगेजिंग पावर आपको शुरू से आखिर तक मिलने वाला है जो आपके इंटरेस्ट को थोड़ा भी लूज नहीं होने देगा। शुरू से जैसे आप रयान को मुसीबत में फंसा हुआ देखते हैं तो आप यह चाहेंगे कि रयान की मुसीबतें खत्म हो जाए और इस चाहत में आप फिल्म को एंड तक देख कर ही उठेंगे। पावरफुल स्टोरी है जिसमें ढेर सारा इंगेजिंग एलिमेंट आपको मिलने वाला है।
फिल्म की कहानी आपको इजीली समझ में नहीं आने वाली है सिर्फ मजे के लिए नहीं बल्कि आपको अपना दिमाग इस्तेमाल करके इस फिल्म को देखना होगा। फिल्म में बहुत सारे क्राइम सस्पेंस मिस्ट्री और थ्रिलर आपको एक्सपीरियंस करने को मिलेंगे फिल्म में कई ऐसे सीन डाले गए हैं जो बहुत ज्यादा ब्रूटल है तो आप इस फिल्म को बच्चों के साथ देखना अवॉयड कर सकते हैं।
बेहतरीन प्रोडक्शन वर्क –
फिल्म के प्रोडक्शन वर्क की बात करें तो ये एक बेहतरीन फिल्म साबित होने वाली है प्रोडक्शन के मामले में।फिल्म के एक्टर और एक्ट्रेस की परफॉरमेंस लाजवाब है जिस तरह की एक्टिंग की है कलाकारों ने आपको फिल्म आगे तक देखने के लिए प्रेरित करती है इनकी एक्टिंग। करैक्टर्स की रिप्रेजेन्टेशन भी बहुत अच्छे से की गयी है आप करैक्टर्स से सीधे कनेक्ट हो जायेंगे।
निष्कर्ष : अगर आपको क्राइम थ्रीलर फ़िल्में देखना पसंद है जिसमें मेन करैक्टर को ही अपनी लाइफ से जूझता हुआ दिखाया जाये तो आप ये फिल्म देख सकते है।खूब सारे क्राइम और थ्रीलर के साथ आपको फिल्म में इमोशनली टचिंग सीन्स भी मिलने वाले है। इस फिल्म की imdb रेटिंग है 6.7।मेरी तरफ से फिल्म को 7.5 की रेटिंग दी जाती है।आपका एक्सपीरियंस क्या रहा इस फिल्म को देख कर कमैंट्स कर के शेयर करें।