चोई वू शिक एक कोरियन कलाकार जिनका नाम विशेष रूप से कोरिया के बेहतरीन कलाकारों में गिना जाता है और इनके पास कनाडियन नागरिकता भी हासिल है,एक अपकमिंग कोरियन ड्रामा में काम करने के लिए तैयार है।इस आने वाले शो की कहानी एक वेबटून पर आधारित होने वाली है जिसका नाम Whale Star: The Gyeongseong Mermaid है इसी टाइटल के साथ अपकमिंग कोरियन ड्रामा की घोषणा की गई है।
चोई वू शिक की एजेंसी से मिली इस खबर को OSEN नाम के एक समाचार एजेंसी के द्वारा 25 जुलाई 2025 को यह खबर शेयर की गई है कि अपकमिंग शो व्हेल स्टार:द ग्योंगसॉन्ग मरमेड में मुख्य भूमिका के लिए चोई वू शिक को प्रस्ताव दिया गया है जिसपर वो सकारात्मक समीक्षा कर रहे है।
“Whale Star: The Gyeongseong Mermaid” ना यूनही (Na Yoon Hee) द्वारा बनाया गया एक वेबटून है, जो हंस क्रिश्चियन एंडरसन की “The Little Mermaid” की कहानी से अडॉप्टेड है जिसमें 1926 के ग्योंगसेओंग में जापानी औपनिवेशिक शासन के दौरान की स्थिति को गया है।
हमें दिखाया जाता है कि किस तरह से कांग उई-ह्योन अपने देश के लिए सब कुछ समर्पित कर देता है और उसके साथ सु आ नाम की एक महिला की कहानी भी दिखाई जाती है जो उसकी रक्षा के लिए आगे आती है।
क्या होगी कहानी?
चोई वू शिक इसी महान स्वतंत्रता सेनानी,कांग उई-ह्योन का रोल प्ले करते हुए इस शो में देखने को मिलेंगे जो एक ऐसी टैलेंटेड पर्सनेलिटी है जिसे कोरियन, जापानी और इंग्लिश सभी भाषाओं का ज्ञान प्राप्त है और एक फोटो स्टूडियो चलाता है जो उसकी स्वतंत्रता गतिविधियों का हिस्सा है।
1926 में जापानी औपनिवेशक शासन के दौरान हियु सु आ 17 साल की एक ऐसी लड़की की कहानी है जो गुनसान में एक ऐसे जमीदार के वहां नौकरानी के रूप में काम कर रही होती है जो खुद एक स्वतंत्रता सेनानी होता है जिसका नाम हाएसु सॉन्ग है।
एक दिन सु आ सपना देखती है कि एक व्हेल मछली बुरी तरह से समुद्र के किनारे आकर रुकी है, और फिर असलियत में यही घटना घटती है पर व्हेल मछली की जगह वो कांग उई-ह्योन एक स्वतंत्रता सेनानी होता है जो बहुत ज्यादा घायल है। दरअसल वह एक बहुत अमीर परिवार से ताल्लुक रखता है,
जापान में पढ़ाई करने के लिए गया होता है जहां 1923 के क्वांटो भूकंप और उसके बाद कोरियाई लोगों के नरसंहार को देखते हुए खुद को किसी की मदद के लायक ना पाकर उसे बहुत निराशा होती है। एक दिन स्वतंत्रता आंदोलन के लिए बॉम्ब ले जाते समय उसे गोली मार दी जाती है और वह गुनसान के समुद्र तट पर बेहोशी की हालत में पाया जाता है।जहाँ सु आ उसे बचाती है।
लेकिन तभी हाएसु सॉन्ग के द्वारा किये गए हत्या के असफल प्रयास में वो खुद को तो बचा लेती है लेकिन उसकी आवाज़ हमेशा के लिए चली जाती है।तभी वो ग्योंगसेओंग जाकर स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो जाती है और देश के लिए अपना जीवन समर्पितकर देती है।
Hur Jin Ho जैसे डायरेक्टर के निर्देशन में बनने वाले इस शो पूरी कहानी जानने के लिए आपको माय ड्रामा लिस्ट के अनुसार टोटल 12 एपिसोड देखने होंगे।शो के स्क्रीनराइटर है ली हा नेओल। अगर चोई वू जैसे बेहतरीन कलाकार इस रोल को प्ले करने का प्रस्ताव स्वीकार करते है तो ये शो एक अलग लेवल का बनकर तैयार होगा जिसकी कहानी इतिहास से जुड़ी एक बड़ी घटना को दिखाने वाली है।
हाल ही में चोई वू शिक मेलो मूवी नाम के शो में काम कर चुके है और अब SBS ओरिजिनल रोमांस से भरपूर कॉमेडी ड्रामा “Would You Marry Me” में नज़र आएंगे जो जल्द ही 2025 में ही देखने को मिलेगा।
read more
Biggboss 19 का काउंट डाउन शुरू जबरदस्त बिगबॉस के लोगों के साथ नए सीजन के आगाज़ की अनाउंसमेंट
Thalaivan Thalaivi Review hindi: विजय सेतुपति की लव रोमांस और फैमिली ड्रामा से भरपूर फिल्म