अक्षय कुमार की आने वाली एक बहुत बड़ी फिल्म जिसकी आन बान शान भी अक्षय कुमार की बाकी फ़िल्मों की तरह दांव पर लग गयी थी जैसे ही संजय दत्त के द्वारा इस फिल्म को छोड़ने की खबरें सामने आयी थी लेकिन अब फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशी की खबर भी निकल कर सने आयी है
कि संजय दत्त के इस रोल को अब इंडस्ट्री के बहुत बेहतरीन एक्टर जिनकी जोड़ी अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ बेहतरीन फिल्म देने के लिए पहले ही मशहूर है एक बार फिरसे एक साथ आने के लिए तैयार है।हम बात कर रहे है सुनील शेट्टी कि जिनको उनकी एक्सप्रेसिव एक्टिंग के लिए जाना जाता है।
और इन तीनों कि जोड़ी ने पहले ही हेरा फेरी में धमाल मचा रखा है अब अक्षय कि इस आने वाली फिल्म में एक बार और धमाल मचाने के लिए ये जोड़ी तैयार हो चुकी है जो फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है।
बॉलीवुड के अन्ना वेलकम टू द जंगल में करेंगे संजय दत्त का छोड़ा हुआ रोल –
जैसे ही संजय दत्त कि फिल्म से एग्जिट कि खबर सामने आयी थी और दर्शकों को निराश किया था उसी तरह सुनील शेट्टी कि एंट्री कि खबर ने लोगों को एक खुशी भी दी है। आपको बता दे सुनील शेट्टी ने फिल्म में अपने हिस्से कि शूटिंग स्टार्ट भी कर दी है।
बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में वेलकम नाम की फ्रैंचाईजी भी शामिल है जिसकी अभी तक आये सभी पार्ट्स ने दर्शकों को खूब हसाया और अच्छा एक्सपीरियंस कराया है उसी लिस्ट में एक नाम और जुड़ने को तैयार है वेलकम टू द जंगल का। ये फिल्म वेलकम फ्रैंचाईजी की तेवसरी किस्त है और जबसे इसके आने की खबर आम हुई है दर्शकों में काफी खुशी है।
अक्षय के करियर की बड़ी फिल्म जिसकी कास्ट में 20 लोग है शामिल –
अक्षय कुमार के फ़िल्मी करियर को एक बार फिरसे लाइन पर लाने के लिए ये फिल्म एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट फिल्म है जिसकी कास्ट में 20 लोगों के नाम शामिल है और अब एक और टैलेंटेड एक्टर का नाम इस फिल्म की कास्ट टीम में जुड़ चुका है।सुनील शेट्टी फिल्म में एक डॉन का रोल करने वाले है
जिसमें उनके साथ परेश रावल और जॉनी लिवर भी कमाल की कॉमेडी करने वाले है।दरअसल सुनील एक ऐसे डॉन के किरदार में नज़र आने वाले है जो डॉन के साथ साथ कॉमेडियन भी है और हर बात को एक मज़ाकिया लहज़े में करता है।
दावा किया जा रहा है कि आने वाली ये फिल्म दर्शकों को खूब पससंद आयेगी और अक्षय कुमार के डूबते हुए फिल्मी करियर को इस फिल्म से एक बहुत बड़ा सपोर्ट मिलने वाला है।
Forbidden Zone Review in hindi: मिनी टीवी पर दमदार चाइनीज शो