Welcome To The Jungle: The Role Of Sanjay Dutt Is Replaced By Sunil Shetty

Welcome To The Jungle: The Role Of Sanjay Dutt Is Replaced By Sunil Shetty

अक्षय कुमार की आने वाली एक बहुत बड़ी फिल्म जिसकी आन बान शान भी अक्षय कुमार की बाकी फ़िल्मों की तरह दांव पर लग गयी थी जैसे ही संजय दत्त के द्वारा इस फिल्म को छोड़ने की खबरें सामने आयी थी लेकिन अब फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी खुशी की खबर भी निकल कर सने आयी है

कि संजय दत्त के इस रोल को अब इंडस्ट्री के बहुत बेहतरीन एक्टर जिनकी जोड़ी अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ बेहतरीन फिल्म देने के लिए पहले ही मशहूर है एक बार फिरसे एक साथ आने के लिए तैयार है।हम बात कर रहे है सुनील शेट्टी कि जिनको उनकी एक्सप्रेसिव एक्टिंग के लिए जाना जाता है।

और इन तीनों कि जोड़ी ने पहले ही हेरा फेरी में धमाल मचा रखा है अब अक्षय कि इस आने वाली फिल्म में एक बार और धमाल मचाने के लिए ये जोड़ी तैयार हो चुकी है जो फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है।

बॉलीवुड के अन्ना वेलकम टू द जंगल में करेंगे संजय दत्त का छोड़ा हुआ रोल –

जैसे ही संजय दत्त कि फिल्म से एग्जिट कि खबर सामने आयी थी और दर्शकों को निराश किया था उसी तरह सुनील शेट्टी कि एंट्री कि खबर ने लोगों को एक खुशी भी दी है। आपको बता दे सुनील शेट्टी ने फिल्म में अपने हिस्से कि शूटिंग स्टार्ट भी कर दी है।


बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में वेलकम नाम की फ्रैंचाईजी भी शामिल है जिसकी अभी तक आये सभी पार्ट्स ने दर्शकों को खूब हसाया और अच्छा एक्सपीरियंस कराया है उसी लिस्ट में एक नाम और जुड़ने को तैयार है वेलकम टू द जंगल का। ये फिल्म वेलकम फ्रैंचाईजी की तेवसरी किस्त है और जबसे इसके आने की खबर आम हुई है दर्शकों में काफी खुशी है।

अक्षय के करियर की बड़ी फिल्म जिसकी कास्ट में 20 लोग है शामिल –

अक्षय कुमार के फ़िल्मी करियर को एक बार फिरसे लाइन पर लाने के लिए ये फिल्म एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट फिल्म है जिसकी कास्ट में 20 लोगों के नाम शामिल है और अब एक और टैलेंटेड एक्टर का नाम इस फिल्म की कास्ट टीम में जुड़ चुका है।सुनील शेट्टी फिल्म में एक डॉन का रोल करने वाले है

जिसमें उनके साथ परेश रावल और जॉनी लिवर भी कमाल की कॉमेडी करने वाले है।दरअसल सुनील एक ऐसे डॉन के किरदार में नज़र आने वाले है जो डॉन के साथ साथ कॉमेडियन भी है और हर बात को एक मज़ाकिया लहज़े में करता है।


दावा किया जा रहा है कि आने वाली ये फिल्म दर्शकों को खूब पससंद आयेगी और अक्षय कुमार के डूबते हुए फिल्मी करियर को इस फिल्म से एक बहुत बड़ा सपोर्ट मिलने वाला है।

Forbidden Zone Review in hindi: मिनी टीवी पर दमदार चाइनीज शो

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts