Wednesday Season 2 Release Time And Date: वेडनेसडे सीजन 2 का है इंतजार तो यहाँ जानिए फुल रिलीज़ इनफॉर्मेशन, एग्ज़ैक्ट डेट एंड टाइमिंग

Wednesday Season 2 Release Time And Date

Wednesday Season 2 Release Time And Date: नेटफ्लिक्स की एक बहुत ही चर्चित और पसंद की जाने वाली वेब सीरीज़ जिसका नाम वेडनेसडे है, इसका सीजन 1 2022 में रिलीज़ हुआ था और दर्शकों ने इसे बहुत ज़्यादा पसंद किया था। हॉरर मिस्ट्री और सुपरनैचुरल एलिमेंट से भरपूर इस सीरीज़ में टोटल 8 एपिसोड हैं जिसके बेहतरीन कंटेंट के आधार पर आईएमडीबी पर इस शो ने 8 स्टार की रेटिंग हासिल की है।

शो में मुख्य कलाकार के तौर पर जेना ऑर्टेगा और हंटर डूहान जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे, इनका साथ निभाते हुए और भी कई बेहतरीन और इंपॉर्टेंट कैरेक्टर हैं जिनमें एम्मा मायर्स, जॉय संडे, जॉर्जी फार्मर, विक्टर डोरोबांटु, मूसा मोस्तफा, लुयांडा उनाटी लुईस-न्यावो, ओलिवर वाटसन, इसाक ऑर्डोनेज़, लुईस गуз़मान आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

कहानी मुख्य रूप से वेडनेसडे एडम्स (जेना ऑर्टेगा) के चारों ओर घूमती है कि किस तरह वो अपनी स्कूल ऐज में बढ़ती हुई मानसिक परेशानियों से जूझती है क्योंकि उसके माता-पिता के द्वारा उसे एक ऐसे स्कूल में भेज दिया जाता है जहाँ कुछ असामान्य शक्तियों वाले बच्चे भेजे जाते हैं। उसे स्कूल में जाने के बाद वेडनेसडे को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसमें रहस्यमयी हत्याएँ, सुपरनैचुरल ताकतों के साथ पारिवारिक रहस्य और दोस्ती-दुश्मनी से जुड़ी हुई कहानी देखने को मिलेगी।

वेडनेसडे सीजन 2 रिलीज़ डेट एंड टाइम:

जिन दर्शकों को वेडनेसडे के सीजन 2 का इंतज़ार बेसब्री से था, उनका इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 6 अगस्त 2025 को वेडनेसडे का सीजन 2 रिलीज़ कर दिया जाएगा लेकिन सभी एपिसोड एक साथ रिलीज़ नहीं किए जाएँगे।

पिछले सीजन की तरह इस बार भी टोटल 8 एपिसोड इस शो के देखने को मिलेंगे जिसमें से 4 एपिसोड 6 अगस्त को देखने को मिलेंगे और अगर बात करें टाइमिंग की तो दोपहर 12:30 बजे इंडियन टाइम के अकॉर्डिंग देखने को मिलेगी। वहीं बचे हुए चार एपिसोड, जिसे सीजन 2 का पार्ट 2 कहा जा रहा है, नेक्स्ट मंथ, 3 सितंबर 2025 को फिनिश किए जाएँगे। इनकी रिलीज़िंग टाइमिंग भी दोपहर 12:30 बजे रहेगी इंडियन टाइमिंग के अकॉर्डिंग।

अगर आप इस शो को दो पार्ट में इंजॉय करना चाहते हैं तो 6 अगस्त को रिलीज़ हुई 4 एपिसोड पहले देख सकते हैं और अगर टोटल 8 एपिसोड एक साथ इंजॉय करना चाहते हैं तो थोड़ा सा और वेट करने के बाद 3 सितंबर 2025 को एक साथ सारे एपिसोड देख सकते हैं।

READ MORE

detective ujjwalan:बूगीमैन का रहस्य डिटेक्टिव उज्ज्वलन की इस थ्रिलर कहानी में क्या है खास?

120 Bahadur Teaser: फरहान अख्तर की फिल्म रेजांग ला की वीरगाथा को लाएगी

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts