Wednesday Season 2 Release Date के बारे में हम एक अंदर की खबर लेकर आये है जिसको इस शो के बारे में नहीं पता है उनको हम बताना चाहते है के Wednesday Season 2 नेटफिलिक्स पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है इंग्लिश भाषा का। इसकी अगर फैन फॉलोविंग की बात की जाये तो पूरी दुनिया में इस शो की फैन फॉलोविंग बहुत ज़ादा है। इंडिया में भी ये शो बहुत देखा गया था इससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है के इस शो को देखने वाले लोग भारत में भी बहुत ज़ादा है।
एक्टर की स्ट्राइक की वजह से इस शो का प्रोडक्शन रुक गया था अभी इस शो पर काम शुरू हो गया है। Wednesday Season 2 फ्लोर पर है। बात करे अगर इस शो की शूटिंग के बारे में तो इसकी शूटिंग आपको नवम्बर तक खतम होते हुए दिखाई देगी क्युके Wednesday Season 1 को भी बनने में इतना ही वक़्त लगा था। शूटिंग खतम होने के बाद इस शो के पोस्ट प्रोडक्शन में थोड़ा ज्यादा समय लगने वाला है। मोटा -मोटा अगर देखा जाए तो इस शो के सीजन २ को बनने में टोटल 18 महीने लगने वाले है।
अगर इस शो के रिलीज़ की बात की जाए तो ये शो आपको 2025 के दिस्मबर के महीने में देखने को मिल सकता है अगर फिल्म बनकर पहले ही तैयार हो जाती है तो ये शो आपको जल्दी ही देखने को मिलने वाला है। इस शो की शूटिंग स्टार्ट हो गयी है बहुत से पुराने करेक्टर आपको इस शो में दोबारा नज़र आने वाले है।
खबरों की अगर माने तो सीजन २ की स्टोरी को मेकर ने सीजन १ से भी अच्छी बनाने की कोशिश करि है इस शो में वो देखने को मिलने वाला है जो किसी वजह से मेकर सीजन १ में न दिखा सके थे।इस बार शो में बहुत से नए एडवेंचर हमें दिखाई देने वाले है साथ ही उन एडवेंचर को पूरा करने के लिए शो में कुछ नए कास्ट भी डाले गए है। मेकर ने इस बार सीजन १ से अच्छी स्क्रिप्ट तैयार की है।
कुछ दिनों पहले इस शो के कास्ट के अनाउसमेंट का विडिओ भी हमारे सामने पेश किया गया था वो एक यूनिक तरीके से इस चीज़ को देख कर ऐसा लगने लगा है के मेकर इस शो को बनाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे है हर एक छोटी से छोटी चीज़ क बारीकी से ले रहे है। Wednesday Season 2 में आपको टोटल 8 एपिसोड देखने को मिलने वाले है। इस बार पहले की तुलना में बजट को थोड़ा बढ़ाया गया है। अब ये हर सीरीज में ऐसा देखा जाता है के जब कोई सीरीज हिट हो जाती है तब उसका बजट पहले की तुलना दूसरे सीजन में बड़ा दिया जाता है।