Weak Hero Class 1 Release Date,हाइएस्ट रेटिंग कोरियन शो जानिए कब और कहाँ देखें हिंदी में

Weak Hero Class 1 Release Date

Weak Hero Class 1:अगर आप कोरियन ड्रामा के फैन हैं तो इस साल आपको 3 साल पहले आया हुआ मास्टरपीस के ड्रामा हिंदी डबिंग में देखने को मिल जाएगा। इस कोरियन ड्रामा के अब तक दो सीजन आ चुके हैं और यह दोनों ही सीजन एक हिंदी डब्ड में रिलीज कर दिए जाएंगे।

2022 में वीक हीरो क्लास 1 नाम का कोरियन शो रिलीज किया गया था जिसे आईएमडीबी पर 9.1 स्टार की रेटिंग मिली है शो की रेटिंग इस बात का सबूत है कि यह एक बेस्ट शो है जिसमें आपको स्कूल ड्रामा से लेकर एक इमोशनल कहानी के साथ खूब सारे एक्शन सेक्वेन्स भी देखने को मिलेंगे।

आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इस शो के दोनों सीजन कब और किस प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगे कैसी है शो की कहानी क्या यह शो आपको देखना चाहिए ऐसे कई सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

सीजन 1 इनफॉर्मेशन:

5 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2022 तक चलने वाले 27th बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वीक हीरो क्लास 1 नाम के इस शो के शुरुआती 3 एपिसोड का प्रीमियर किया गया था जिसके बाद शो के टोटल 8 एपिसोड जिनका रनिंग टाइम 35 से 47 मिनट का है 18 नवंबर 2022 को वेव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ओरिजिनल लैंग्वेज में रिलीज कर दिए गए थे। शो की कहानी 2018 में प्रकाशित हुए सेओपास और किम जिन-सोक के वेबटून नेवर Never पर आधारित है।

वीक हीरो क्लास 1 स्टोरी:

शो की कहानी की शुरुआत एक हाई स्कूल स्टूडेंट से होती है जिसका नाम येओन सी-यून (पार्क जी-हून) है जो अपने पूरे क्लास में एक ऐसा आइडियल स्टूडेंट है जो सिर्फ अपनी पढ़ाई में रुचि रखता है लेकिन मैं शारीरिक रूप से काफी कमजोर होता है जिसकी वजह से खुद को बाहरी दिखावे वाली दुनिया से बिल्कुल दूर रखता है। येओन का चेहरा काफी सुंदर है लेकिन बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं है।

एक सीधे-साधे व्यक्तित्व वाला बंदा होता है जो स्कूल में सिर्फ पढ़ाई के लिए आता है लेकिन उसे कुछ ऐसे क्लासमेट्स मिल जाते हैं जो काफी एरोगेंट टाइप होते हैं जिन्हें सिर्फ लड़ाई झगड़ा ही पसंद होता है। येओन इन सबके खिलाफ जाकर बैलेंस को पूरी तरह से बंद करना चाहता है जिसके लिए उसे क्या-क्या करना होगा यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

क्या होगी सीजन 2 की स्टोरी?

सीजन वन की तरह इस शो के सीजन 2 के भी आपको टोटल 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे जिसमें सीजन वन की स्टोरी को कंटिन्यू किया जाएगा। इस कोरियन शो के सीजन 2 को रिलीज करने से पहले सीजन 1 को हिंदी में रिलीज किया जा रहा है ताकि दर्शक पहले सीजन 1 को कंटिन्यू करके इसके अगले सीजन को देखें जिससे कहानी को समझने में आसानी रहे।

वीक हीरो क्लास 1 हिंदी डब्ड प्लेटफॉर्म:

नेटफ्लिक्स जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इस मास्टरपीस शो को हिंदी डब में रिलीज करने का अनाउंसमेंट कर दिया है। शो के सभी एपिसोड हिंदी डब के साथ नेटफ्लिक्स की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 25 मार्च 2025 से स्ट्रीम कर दिए जाएंगे। सीजन 1 कंप्लीट होने के तुरंत बाद सीजन 2 के सभी एपिसोड भी दर्शकों के लिए हिंदी में रिलीज किए जाएंगे।

READ MORE

Bhoot bangla:अक्षय कुमार की भूत बंगला में हो गई एक नए कलाकार की एंट्री

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment

Notifications Powered by   DiziPush