ये बेहतरीन फिल्मे हिंदी में ott पर देखे

Watch these best movies in Hindi on OTT

डिज्नी प्लस हॉटस्टार लवर फिल्म 27 मार्च

Watch these best movies in Hindi on OTT:लवर फिल्म की ott रिलीज़ की डेट आगयी है फिल्म में हमें दिखाई देने वाले है। आई एम डी बी की रेटिंग की अगर बात की जाए तो इस फिल्म को दस में से सात नंबर मिले है। लवर फिल्म को आप हिंदी ,तमिल ,मलयालम ,कन्नड़,तेलगु में देख सकते है।

टेस्टिमन द स्टोरी आफ मोजिज नेटफ्लिक्स पर 27 मार्च से

इस फिल्म में हमें मूसा की कहानी को दिखाया गया है जिस स्टोरी को शायद आप लोगो ने पढ़ा भी होगा जब हमने इसकी स्टोरी को पढ़ा था तब पड़ने में ही बहुत इंट्रेस्ट आया था तो देखने में कितना इंट्रेस्ट आने वाला है। जल्द ही हम इस सीरीज को देख कर इसका रिव्यु आपके सामने लाएंगे।

रेस्ट एंड पीस नेटफ्लिक्स पर हिंदी में

इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स के ott प्लेटफार्म पर हिंदी में देख सकते है रेस्ट एंड पीस फिल्म

उग्रम जिओ सिनेमा पर हिंदी में अवलेबल है

उग्रम एक तेलगु फिल्म है जो की पूरी तरह से एक एक्शन फिल्म है। परफॉर्मेंस की बात करे तो उग्रम में सभी एक्टर का परफॉर्मेंस दमदार दिखाया गया है।


शिवकुमार जो की एक पुलिस वाले है और इनको एक लड़की से प्यार हो जाता है शिवकुमार जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाते है कुछ टाइम के बाद इनकी एक लड़की होती है शिवकुमार एक ईमानदार पुलिस वाले होते है शहर में कुछ मिसिंग केस अचानक से बढ़ने लगते है ।

और शिवकुमार उन केस को सुलझाने में लग जाते है और ये इस कदर इसमें उलझ जाते है के ये अपनी पत्नी को टाइम नहीं दे पाते और इस बीच इनका शादी शुदा जीवन में दरार आना शुरू हो जाती है फिर अचानक से एक दिन इनकी पत्नी भी गायब हो जाती है अब कौन वो ग्रुप है जो लोगो को इनकी सिटी से अपहरण कर रहे है और क्यों कर रहे है इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।

राम (रैपिड एक्शन मिशन )

राम (रैपिड एक्शन मिशन )फिल्म को ऐमज़ॉन प्राइम पर आप देख सकते है पर इस फिल्म को हिंदी मे रिलीज़ नहीं किया गया है अगर आप इसे हिंदी में देखना चाहते है तो थोड़ा सा वेट करना होगा।

मदगजा और डॉन फिल्म जिओ सिनेमा पर हिंदी में

मदगजा और डॉन ये दोनों फिल्मे हिंदी में रिलीज़ हो गयी है। अगर हम देखे तो जिओ सिनेमा पर बहुत सी साऊथ की फिल्मे को हिंदी डब्ड वर्जन में रिलीज़ किया जा रहा है। ये दोनों ही एक्शन फिल्मे है जो की आपको भरपूर मनोरंजन देने वाली है।

Movie coming on 29th March,29 मार्च को आने वाली फिल्म

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share
ott

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment