How to Train Your Dragon in Hindi OTT:डीन डेब्लोइस के निर्देशन में बनी हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन दो घंटे पांच मिनट की ये फिल्म सिनेमाघरों में इसी साल रिलीज़ की गयी थी। जो की एक अमेरिकन फंतासी एडवेंचर फिल्म है। How to Train Your Dragon एक लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ी है। इसकी पहली फिल्म हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन 2010 में रिलीज़ की गयी थी।
पहली फिल्म के बाद हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन 2 जिसको 2014 में रिलीज़ किया गया , ये फिल्म 2010 में रिलीज़ हुई फिल्म का सीक्वल थी। इसके बाद 2019 में रिलीज़ की गयी हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन: द हिडन वर्ल्ड। यह फिल्म अपनी कहानी बेहतरीन एनिमेशन और म्यूज़िक के लिए पसंद की जाती है। मज़े की बात यह है कि इसे बच्चों के साथ बड़े भी पसंद करते हैं। अब 2025 में रिलीज़ हुई हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन को प्राइम वीडियो पर रेंटल बेस पर इंग्लिश, तमिल, तेलुगु के साथ हिंदी में उपलब्ध करवा दिया गया है। अगर आप भी इस फ्रेंचाइज़ी के फैन रहे हैं और इसकी हिंदी डबिंग का इंतज़ार था, तो प्राइम वीडियो पर रेंट पर लेकर इसे देख सकते हैं, वो भी हिंदी में।
How To Train Your Dragon (English)
— OTT Trackers (@OTT_Trackers) July 25, 2025
Now available for Rent on PrimeVideo in English, Tamil, Telugu & Hindi 🍿!!#OTT_Trackers pic.twitter.com/ydh99zpgjm
क्या ख़ास है हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन में
2010 में रिलीज़ हुई एनिमेटेड सीरीज़ हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन जो उस समय की एक बेहतरीन एनिमेटेड फिल्म थी, अब पूरे 15 साल बाद इसी का लाइव एक्शन आया है। कहानी 2010 वाली ही है। जिसकी हिंदी डबिंग डायलॉग शानदार हैं। अगर आपने 2010 वाली फिल्म पहले ही देख रखी है तो यहाँ कुछ नया देखने को नहीं मिलेगा। पूरी कहानी वैसी ही है बस लाइव एक्शन के साथ। जिस तरह से इसे पेश किया गया है वह देखने में अच्छा लगता है।
क्लाइमेक्स सीन ऐसा है जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएँगे। इस तरह के विज़ुअल देखना अपने आप में एक अलग तरह का अनुभव देता है। कहानी में वाइकिंग्स पर ड्रैगन अटैक करते दिखाए गए हैं। ये अपनी जान बचाने में लगे हुए हैं। इसी में शामिल एक कमज़ोर बच्चा हिक्कप फँसा है। अब हिक्कप की ज़िंदगी किस तरह से आगे बढ़ती है, इसके सामने कौन-कौन सी चुनोतिया आती हैं यही सब इस फिल्म में देखने को मिलेगा। अगर आप भी एक लाइव एक्शन फिल्म देखना पसंद करते हैं, अच्छे VFX के साथ तो यह फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है रेंटल बेस पर।
READ MORE
Su From So Movie Review: ‘सु फ्रॉम सो’ हॉरर कॉमेडी का मजेदार सफर