Watch four movies for free on Waves OTT:प्रसार भारती की तरफ से एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म जारी किया गया है इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम है वेव्स ,और यहां पर कुछ फ़िल्में और वेब सीरीज प्रीमियर की गई है जिनको फिलहाल अभी आप फ्री में देख सकते हैं।
आप इस का इस्तेमाल टीवी और मोबाइल पर कर सकते हैं वेव्स के तीन प्रीमियम प्लान है इन प्लान की बात तो हम अगले आर्टिकल में करेंगे पहले हम बात करते हैं वेव्स के ओटीटी ऐप की जिसे आप गूगल प्ले के माध्यम से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं।
इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा एक ओटीपी आएगा और वह ओटीपी डालने के बाद आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं वह भी बिलकुल मुफ्त में जिस तरह से अमेज़न मिनी टीवी और एमएक्स प्लयेर का किया जाता है।वेव्स पर वेबसिरिज के साथ नयी फिल्मे देखने को मिल रही है।
द पिकल फैक्ट्री वेब सीरीज
द पिकल फैक्ट्री को 31 दिसंबर से वेव्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया है। यह एक फैमिली ड्रामा शो है इसमें हमें 10 एपिसोड देखने को मिलते हैं। हर एक एपिसोड की लेंथ 25 से 30 मिनट के बीच ही है। इस वेब सीरीज का निर्देशन किया है।
विश्वजय मुखर्जी जिन्होंने इससे पहले भी ऑफिशियल भूतिया गिरी,बेक्ड,मैं मोनिका कैडेट्स जैसी वेब सीरीजों का निर्माण किया है। अगर आपको जानना है कि द पिकल फैक्ट्री वेब सीरीज कैसी है तो उसका रिव्यू आपको हमारी वेबसाइट पर मिलेगा।
क्या मस्ती क्या धूम
एक बड़ी स्टार कास्ट के साथ 2 घंटे की क्या मस्ती किया धूम आप वेव्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर मुफ्त में देख सकते हैं चंद्रकांत सिंह के द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आपको विजय राज,जॉनी लीवर,अभिषेक बजाज,संजय मिश्रा जैसे दिग्गज कलाकार देखने को मिलते है। यह एक एक्शन ड्रामा कॉमेडी फिल्म है जो आपका भरपूर मनोरंजन कर सकती है।
झांसी का राजकुमार
2 घंटे 42 मिनट कि इस फिल्म में हमें गुलशन देवैया नमिता दुबे जैसे कलाकार नज़र आरहे है। जो की वेव्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में देखि जा सकती है। गुलशन देवैया जो कि अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से झांसी में रहने आता है। गुलशन की बीवी एक सरकारी नौकर है।
और गुलशन घर का काम करता है जिसके कारण लोग उसका मजाक भी बनाते हैं। कहानी काफी इंटरेस्टिंग है अगर आपने अर्जुन कपूर की “की एंड का” फिल्म देखी होगी तो आपके यह फिल्म उससे मिलती दिखेगी। यह फिल्म पूरी फैमिली के साथ बैठकर देखी जा सकती है जो कि आपको वेव्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है।
ज़ब्त
यह राहुल देव की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जो वेव्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध कराई गई है 1 घंटे 55 मिनट की इस फिल्म में कहानी प्रोफेसर वर्मा की है जो अपने पत्नी के कत्ल के इल्जाम में जेल में बंद है वही प्रोफेसर का यह कहना है।
कि वह उनकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध था जो कि उन्हें पता चल गया जिसकी वजह से दोनों में कहा सुनी हुई और अनजाने में एक एक्सीडेंट के तौर पर उनकी पत्नी की मौत हो गई जेल में प्रोफ़ेसर को राहुल देव मिलते है कहानी इन्ही सब को लेकर आगे की ओर बढ़ती है। फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू ठीक-ठाक है जो की एक बार देखी जा सकती है।
read more
जंगल भूत-प्रेत और बलि देने वाले समुदाय की खौफनाक कहानी जाने कब हिंदी डब में होगी उपलब्ध
Thukra ke mera pyaar:कौन है असली विलेन कहानी में छुपा है बड़ा राज!जानीये ?