War 2 X Review: 14 अगस्त 2025: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘War 2‘ आखिरकार रिलीज हो चुकी है, और दर्शकों की उम्मीदें आसमान छू रही थीं। लेकिन ये स्पाई थ्रिलर, जो Hrithik Roshan, Jr NTR और Kiara Advani जैसे सितारों से सजी है, वो जादू नहीं चला पाई जो ‘War’ की पहली कड़ी ने दिखाया था।
निर्देशक Ayaan Mukerji की ये फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, लेकिन इसमें वो तड़का गायब है जो एक एक्शन-पैक्ड एक्सपीरियंस दे सके। आइए, इस रिव्यू में विस्तार से बात करते हैं कि आखिर क्या कमी रह गई।
फिल्म की कहानी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती
‘War 2’ की कहानी Kabir (Hrithik Roshan) और Pathaan की दुनिया को आगे बढ़ाती है, जहां Jr NTR का किरदार एक नया ट्विस्ट लाता है। फिल्म में इंटरनेशनल स्पाई मिशन, हाई-टेक गैजेट्स और ग्लोबल चेज सीन हैं। लेकिन स्क्रिप्ट इतनी प्रेडिक्टेबल है कि आप पहले ही अंदाजा लगा लेते हैं कि अगला मोड़ क्या होगा।

Kiara Advani का रोल मजबूत लगता है, लेकिन वो सिर्फ साइडकिक बनकर रह जाती है। अगर आप ‘War’ की तरह के सरप्राइज की उम्मीद कर रहे हैं, तो निराशा हाथ लगेगी। लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा कमाए है लेकिन रिव्यूज मिक्स्ड हैं।
Hrithik चमकते हैं लेकिन बाकी फीके
Hrithik Roshan अपनी फिटनेस और डांस मूव्स से फिर से दिल जीतते हैं। उनका एक्शन सीक्वेंस देखने लायक है, खासकर वो क्लाइमैक्स फाइट जहां Jr NTR के साथ उनका टकराव होता है। Jr NTR, जो साउथ से आया ये पावरहाउस अपनी एनर्जी दिखाता है, लेकिन डायलॉग डिलीवरी में वो थोड़ा कमजोर लगता है। Kiara Advani खूबसूरत लगती हैं लेकिन उनका किरदार गहराई नहीं दे पाता।
कुल मिलाकर, स्टार पावर है लेकिन स्क्रिप्ट की वजह से सब बिखरा-बिखरा सा लगता है। हम भारतीय दर्शक तो ऐसे हीरो चाहते हैं जो स्क्रीन पर आग लगा दें, लेकिन यहां वो स्पार्क मिसिंग है।

वीएफएक्स अच्छे लेकिन पेसिंग कमजोर
Ayan Mukerji ने वीएफएक्स पर खूब मेहनत की है वॉर २ फिल्म के विजुअल्स हॉलीवुड लेवल के हैं, जैसे दुबई और यूरोप के लोकेशन्स। साउंडट्रैक भी ठीक है, Pritam के गाने ‘Chaleya’ जैसी वाइब देते हैं। लेकिन डायरेक्शन में पेसिंग की समस्या है, फिल्म 2.5 घंटे की है लेकिन बिच में बोरिंग हो जाती है। लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस ट्रेंड्स बताते हैं कि ये फिल्म OTT पर ज्यादा हिट हो सकती है, जहां दर्शक पॉज करके देख सकें।
कमियां और सुधार की गुंजाइश
सबसे बड़ी कमी है थ्रिल की कमी। एक स्पाई फिल्म में ट्विस्ट्स होने चाहिए लेकिन यहां सब कुछ सीधा-सपाट है। साथ ही महिला किरदारों को मजबूत बनाने की जरूरत थी। अगर YRF स्पाई यूनिवर्स को आगे बढ़ाना है, तो अगली फिल्मों में स्क्रिप्ट पर ज्यादा फोकस करें।
देखें या न देखें?
‘War 2’ Hrithik Roshan के फैंस के लिए वन-टाइम वॉच है लेकिन अगर आप असली थ्रिलर चाहते हैं, तो शायद स्किप करें।
READ MORE