War 2 vs Coolie Box Office DAY 1: पहले दिन के बॉक्स ओफिस कलेक्शन मामले में, रजनीकांत की कुली ने ऋतिक की वॉर २ को पछाड़ा

War 2 vs Coolie Box Office DAY 1

War 2 vs Coolie Box Office DAY 1:बॉलीवुड की सुपरहिट एक्शन फिल्म वॉर 2 आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की इस धमाकेदार मूवी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था, लेकिन पहले दिन के आंकड़ों ने सबको चौंका दिया। 14 अगस्त 2025 को लॉन्च हुई यह फिल्म साउथ के मेगास्टार रजनीकांत की कूली से सीधे भिड़ गई, और ऐसा लग रहा है कि कूली ने बढ़त बना ली।

ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉर 2 ने भारत में ओपनिंग डे पर 52.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि कूली ने इसी दिन 65 करोड़ रुपये जुटाए। ये आंकड़े ट्रेड विशेषज्ञों से लिए गए हैं, जो लाइव डेटा पर आधारित हैं।

बॉक्स ऑफिस अपडेट (War 2 vs Coolie Box Office DAY 1)

War 2 Vs Coolie Box Office Day 1
War 2 Vs Coolie Box Office Day 1

वॉर 2 से पहले दिन 50 करोड़ से ऊपर की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन स्क्रीन डिस्ट्रीब्यूशन और कूली की मजबूत एडवांस बुकिंग ने इसे प्रभावित किया। उत्तर भारत में फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिली, जहां ऋतिक की लोकप्रियता काफी ऊंची है, लेकिन दक्षिण में कूली ने अपना दबदबा कायम रखा।

विश्व स्तर पर बात करें तो वॉर 2 ने पहले दिन कुल 72.5 करोड़ की कमाई की, जिसमें विदेशी बाजार से करीब 20 करोड़ का योगदान है (यह अनुमान है, क्योंकि सटीक ओवरसीज डेटा अभी नहीं आया)। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर मुंह-जुबानी प्रचार अच्छा रहा तो वीकेंड तक यह 150 करोड़ तक पहुंच सकती है।

कूली से मुकाबला

War 2 Vs Coolie Box Office Day 1
War 2 Vs Coolie Box Office Day 1

अब कूली की बारी! रजनी सर की यह फिल्म एक्शन और मसाले का शानदार कॉम्बो है, जिसने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। कूली ने दक्षिण भारत में 55 करोड़ कमाए, जबकि वॉर 2 वहां 23.25 करोड़ तक ही सीमित रही। कारण? कूली की अपार प्रसिद्धि और रजनीकांत का अपराजेय स्टारडम। दोनों फिल्मों की रिलीज का टकराव वॉर 2 के लिए नुकसानदेह साबित हुआ। फैंस बोल रहे हैं, “रजनी थलाइवा हैं, उनसे टक्कर लेना आसान नहीं!”

कारण और भविष्य की उम्मीदें

वॉर 2 की कमजोर शुरुआत के पीछे मिश्रित रिव्यूज हैं, खासतौर पर VFX और प्लॉट की आलोचना, साथ ही कूली की भारी चर्चा। हालांकि, फिल्म के एक्शन सीन और कुछ डांस नंबरों को लोगों ने खूब सराहा है, जो इसे लंबे समय तक टिकाने में मदद कर सकते हैं। अगर आप इसके दीवाने हैं तो वीकेंड पर जरूर जाइए।

READ MORE

Shilpa Shetty Raj Kundra: शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस

Saiyaara Movie: बॉलीवुड में हलचल: वरुण बदोला बोले, ‘शाहरुख खान होते तो ‘सैयारा’ फ्लॉप हो जाती’

5/5 - (1 vote)

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now