War 2 ott release date: अगर आप एक्शन पैक्ड फिल्मों के दीवाने हो तो अयान मुखर्जी की डायरेक्टेड War 2 आपके लिए परफेक्ट हैं। इसमें सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने ऐसा धमाल मचाया है कि हर कोई इम्प्रेस हो रहा है। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस तो इतने कमाल के हैं कि थिएटर में बैठे-बैठे ही एड्रेनालिन पंप हो जाता है। ये स्पाई थ्रिलर अभी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है और ओपनिंग वीकेंड में इसने अच्छा-खासा बिजनेस किया है। यशराज फिल्म्स की ये मेगा बजट वाली मूवी वॉर २ हर किसी की जुबान पर है, लेकिन अब सबको इंतजार है इसके ओटीटी पर आने का।
OTT पर War 2 का इंतजार: कब और कहां?
अब जबकि फिल्म थिएटरों में चल रही है लोगों में इसके OTT रिलीज की चर्चा जोरों पर है। हर कोई जानना चाहता है कि ऋतिक की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म कब ऑनलाइन ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। ट्रेंड तो यही है कि बड़ी फिल्मों के डिजिटल राइट्स पहले ही बिक जाते हैं और War 2 भी इससे अलग नहीं है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये अक्टूबर में दीवाली के आसपास OTT पर आएगी। अभी एग्जैक्ट डेट तो कन्फर्म नहीं है लेकिन फिल्म देखते वक्त प्री और पोस्ट क्रेडिट्स में इसके बारे में हिंट मिल जाता है।
Netflix बनेगा War 2 का डिजिटल साथी
जी हां War 2 के सीक्वल के डिजिटल राइट्स Netflix ने खरीद लिए हैं। ये साल की सबसे हॉट फिल्मों में से एक है, तो जाहिर है कि OTT प्लेटफॉर्म्स की इसमें दिलचस्पी होगी। Netflix पर ये ऑनलाइन स्ट्रीम होगी जहां आप घर बैठे एक्शन का मजा ले सकेंगे। फिल्म के क्रेडिट्स में ही इसकी जानकारी दी गई है, जो इसे और भी ऑथेंटिक बनाती है। अभी वॉर २ का थिएटर रन चल रहा है लेकिन OTT पर आने के बाद ये और ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।
War 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
14 अगस्त को रिलीज हुई War 2 ने एक्सटेंडेड ओपनिंग वीकेंड में ठीक-ठाक परफॉर्म किया है। 4 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 164 करोड़ का कारोबार किया है, जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 245 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। भारत में वॉर २ को 5000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट्स की उम्मीद थी कि इंडिया में कम से कम 200 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन होगा ओपनिंग वीकेंड में। अफसोस ये टारगेट मिस हो गया। फिर भी फिल्म दुनियाभर के थिएटर्स में उपलब्ध है और अभी भी दर्शक आ रहे हैं।
क्या ये हिट है या फ्लॉप?
ऑडियंस और क्रिटिक्स से War 2 को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है, कुछ लोग इसके एक्शन और स्टार पावर की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ कहते हैं कि बजट के हिसाब से ये थोड़ी कमजोर पड़ गई। यशराज की ये फिल्म उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतरी लेकिन NTR और ऋतिक की केमिस्ट्री ने कईयों को इम्प्रेस किया है।
READ MORE
Our Golden Days Next Episode Release: जानने के लिए कहानी क्या लेगी नया मोड़, देखिए अगला एपिसोड
My Daughter Is a Zombie: F1 को दी मात, बनी 2025 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म, जानिए कैसे