यश राज फिल्म्स की दमदार फिल्म ‘वॉर 2‘ का एक और नया प्रोमो रिलीज हो गया है, और ये इतना जबरदस्त है कि पूरा इंटरनेट हिल गया है। रिलीज से ठीक पहले ये बड़ा सरप्राइज आया है, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने ऐसी एक्शन पैक्ड झलक दिखाई है कि फैंस दीवाने हो गए हैं।
चलिए आपको पूरी डिटेल्स बताते हैं।
प्रोमो में क्या है खास?
वॉर २ के इस नए प्रोमो को देखकर लगता है जैसे फिल्ममेकर्स ने इसमें अपनी सारी ताकत झोंक दी हो।
डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने ‘वॉर’ की सीक्वल को और भी ग्रैंड बनाया है, प्रोमो की शुरुआत होती है ऋतिक रोशन के सुपरस्टाइलिश अवतार से, जो कबीर के रोल में वापस आ रहे हैं।
Are you ready to witness the CARNAGE in cinemas from August 14th?
— Yash Raj Films (@yrf) August 10, 2025
BOOK TICKETS NOW for #War2 and let us give you an experience to cherish for the rest of your lives 🔥🔥
Releasing in Hindi, Telugu & Tamil in theatres worldwide!https://t.co/DsRnq2pO7e | https://t.co/7d0OKxPVEg pic.twitter.com/yMHVyuAgXu
उनकी फिटनेस और डांस मूव्स तो हमेशा की तरह इस बार भी कमाल के हैं, लेकिन इस बार जूनियर एनटीआर की एंट्री ने सबको चौंका दिया। टॉलीवुड के सुपरस्टार एनटीआर, जो ‘आरआरआर’ से ग्लोबल स्टार बन चुके हैं, वॉर २ में विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं।
दोनों के बीच का क्लाइमैक्स फाइट सीन इतना इंटेंस है कि लगता है स्क्रीन फट जाएगी। बैकग्राउंड म्यूजिक और विजुअल इफेक्ट्स भी टॉप क्लास हैं, जो YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों की तरह ही लगते हैं। प्रोमो में कियारा आडवाणी की भी झलक है, जो इस फिल्म को और भी ज़्यादा ग्लैमरस बना रही हैं। ये प्रोमो 2 मिनट का है लेकिन इतना पावरफुल कि फैंस इसे बार-बार देख रहे हैं।
फैंस की प्रतिक्रियाएं
जैसे ही वॉर २ का यह नया प्रोमो यूट्यूब और सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, ट्विटर (X) से लेकर इंस्टाग्राम तक सब जगह ट्रेंडिंग हो गया। फैंस कह रहे हैं, “ऋतिक भाई की एनर्जी और एनटीआर की रॉ पावर की जोड़ी बॉलीवुड को नया आयाम देगी” एक यूजर ने लिखा “ये तो ट्रेलर नहीं, सीधा ब्लॉकबस्टर का ट्रेलर है”

एडवांस बुकिंग शुरू टिकट्स पाने की मची होड़
अब सबसे बड़ी खबर ये कि आज 10 अगस्त के दिन ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। क्योंकि फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है, जो इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर आ रही है। PVR, INOX और BookMyShow जैसे प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म बुकिंग ओपन हो चुकी है और पहले ही दिन हजारों टिकट्स बिक चुके हैं।
मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और चेन्नई जैसे शहरों में हाउसफुल शोज की भविष्यवाणी हो रही है। टिकट की कीमतें तक़रीबन 200 से 500 रुपये तक हैं, एक्सपर्ट्स कहते हैं कि ये फिल्म पहली वाली ‘वॉर’ के 300 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर सकती है, क्योंकि एनटीआर की फैन फॉलोइंग साउथ से करोड़ों दर्शक लाएगी।
Thrills, drama and action to remember – it all comes to a head on August 14th! Book tickets for #War2 NOW – advance bookings open!https://t.co/eRqBFwNUNE | https://t.co/sEZEMkiyj5 @tarak9999 | @advani_kiara | #AyanMukerji | @yrf | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/o5fh7eSaen
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 10, 2025
क्यों है इतना हाइप?
‘वॉर 2’ YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है जिसमें ‘टाइगर’ और ‘पठान’ जैसी फिल्में शामिल हैं। स्क्रिप्ट में स्पाई थ्रिलर, हाई-ऑक्टेन एक्शन और इमोशनल ट्विस्ट्स हैं, साथ ही फिल्म की प्रोडक्शन वैल्यू हॉलीवुड लेवल की है और लोकेशंस इंडिया से लेकर इंटरनेशनल हैं। ऋतिक और एनटीआर की ये पहली ऑन स्क्रीन जोड़ी है, जो फैंस के लिए ड्रीम कम ट्रू जैसी है।
READ MORE
Coolie Movie Shooting Location: रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग लोकेशन जानें
Coolie advance booking day 1:रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर,क्या कर सकेगी 100 करोड़ एडवांस बुकिंग