बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की दुनिया में एक तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फेमस फिल्म ‘WAR 2‘ ने सिनेमाघरों में आने वाली है, लेकिन इसकी एडवांस बुकिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने फैंस को निराश किया है, वहीं रजनीकांत की ‘कूली’ की धमाकेदार शुरुआत के आगे ये फिल्म फीकी साबित हो रही है।
War 2 की Day 1 कलेक्शन: उम्मीदों पर पानी फिरा
‘वॉर 2’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज था लेकिन इसकी एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स ने कुली फिल्म से थोड़ी वीक परफॉरमेंस दी है। लेटेस्ट ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉर २ फिल्म ने एडवांस बुकिंग नेट के तौर पर अब तक सिर्फ 44.94 करोड़ रुपये कमाए हैं।
#War2 OFFICIAL SHOCKING INSIDE REPORT IS OUT -"Money Spinner" !😱💥
— TBH REVIEW (@arnikhazra4) August 11, 2025
Finally It Completes 1M+ BMS Interest!🥳
MADNESS GOING ON IN IMAX 2D IN CHENNAI!🙌
EXCLUSIVE : FULL FLEDGED BOOKINGS OF #War2 l will open tonight in Nizam 💥💥💥#HrithikRoshan𓃵 #JrNTR #KiaraAdvani #YRF pic.twitter.com/2uihfxahFF
ग्लोबल स्तर पर ये आंकड़ा धीरे धीरे बढ़ रहा है, लेकिन ये ‘वॉर’ की पहली फिल्म की एडवांस बुकिंग कलेक्शन से काफी ज़्यादा है जो एक अच्छी बात है। उत्तर भारत में जहां वॉर २ की टिकट सेल्स अच्छी रही हैं, वहीं साउथ में जूनियर एनटीआर के फैक्टर ने भी कमाल दिखाया।
रजनीकांत की कूली ने मारी बाजी, War 2 को पीछे छोड़ा
अब बात करें रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ की, जो इसी हफ्ते रिलीज होगी इसने अब तक एडवांस बुकिंग में तक़रीबन 85 करोड़ से भी ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है जो साफ़ तौर पर यह दिखाता है की कूली वॉर २ से फिलहाल काफी आगे है।
यह सब देख कर यही लग रहा है की थलाइवा के फैन्स ने सिनेमाघरों को हाउसफुल करने का प्लान बना लिया है, खासकर तमिलनाडु और तेलंगाना में।’कूली’ की मास अपील और रजनी सर की करिश्माई परफॉर्मेंस ने ‘वॉर 2’ को कड़ी टक्कर दी है।
जहां ‘वॉर 2’ स्पाई-थ्रिलर जॉनर पर टिकी है वहीं ‘कूली’ एक्शन-ड्रामा के साथ सोशल मैसेज दे रही है। ट्रेड एनालिस्ट्स कहते हैं कि अगर ‘वॉर 2’ वर्ड ऑफ माउथ से नहीं चली, तो ये फ्लॉप साबित हो सकती है। फैंस सोशल मीडिया पर मीम्स बना रहे हैं “रजनी सर की कूली ने वॉर 2 को कूल कर दिया”
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘वॉर 2’ को रिकवर करने के लिए वीकेंड पर निर्भर रहना पड़ेगा जबकि ‘कूली’ रिलीज़ से पहले ही 100 करोड़ क्लब की ओर तीजी से बढ़ रही है।
हालाँकि हमारे मूवी विश्लेषक का मांनना है, की भले ही वॉर २ फिलहाल कुली की एडवांस बुकिंग से पीछे हो, लेकिन उसके बावजूद भी ये एक बड़ी सुपरहिट साबित होगी।
READ MORE
5 Crime Thriller Shows 2025:इन 5 शो के साथ अपने वीकेंड को थ्रिलिंग बनाएँ