उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी ऋतिक-एनटीआर की फिल्म, तीसरे दिन महज 12 करोड़

DAY 3 COLLECTION

YRF स्पाई यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज हुई थी, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे स्टार्स की वजह से फिल्म को काफी हाइप मिली, लेकिन ये मूवी उन उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरी नहीं उतर पाई। वॉर २ की पहले दिन से ही कमाई में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अब तीसरे दिन की रिपोर्ट्स से लग रहा है कि ये फिल्म अपनी पकड़ बनाने में जूझ रही है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के साथ।

स्वतंत्रता दिवस का फायदा लेकिन सीमित

वॉर २ को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का थोड़ा फायदा मिला था,वहीँ फिल्म ने पहले दिन करीब 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जो ऋतिक के स्टारडम की बदौलत हुआ। लेकिन तेलुगु मार्केट में नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ ने असर दिखाया जहां दर्शक कम ही आए। कुल मिलाकर शुरुआत ठीकठाक रही पर एक्सपेक्टेड बूम नहीं हो सका।

दूसरे दिन रिपोर्ट कुल 155 करोड़ पहुंची

दूसरे दिन यानी 15 अगस्त को वॉर २ की कमाई में गिरावट आई और फिल्म ने सिर्फ 57 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। इससे वॉर २ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 155 करोड़ के आसपास पहुंच गया। इसकी मुख्य वजह रही रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ का क्लैश जो उसी दिन रिलीज हुई और दूसरे दिन 90 करोड़ तक कमाए यही वजह रही की वॉर २ को तेलुगु वर्जन में ये कॉम्पिटिशन ज्यादा भारी पड़ा।

तीसरे दिन का कलेक्शन शनिवार पर भी सुस्ती

16 अगस्त शनिवार को जनमाष्टमी की वजह से उम्मीद थी कि फैमिली ऑडियंस फिल्म देखने आएगी लेकिन वैसा नहीं हुआ। तीसरे दिन वॉर २ ने महज 33 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। ट्रेंड देखकर लगता है कि वीकेंड भी कमजोर रहेगा, वॉर 2 की कमाई रिपोर्ट्स से साफ है कि वॉर २ कमाई के मामले में संघर्ष कर रही है।

वॉर २ कमाई में गिरावट के कारण:

  1. इसकी मुख्य वजह है तेलुगु में वॉर २ का नेगेटिव प्रचार और ‘कूली’ जैसी बड़ी रिलीज का टकराव।
  2. जन्माष्टमी पर लोग घरों में ही रहे थिएटर्स में भीड़ नहीं जुट पाई।
  3. ऋतिक-एनटीआर की जोड़ी ने कुछ दर्शकों को खींचा, लेकिन ओवरऑल स्क्रिप्ट और प्रमोशन की कमी ने नुकसान पहुंचाया।

बजट रिकवर होगा या नहीं?

फिल्म का बजट बड़ा है और इस रफ्तार से तो इसकी रिकवरी करना मुश्किल लग रही है। आने वाले दिनों में अगर वर्ड ऑफ माउथ सुधरा तो रिकवरी हो सकती है वरना वॉर २ स्पाई सीरीज की एक काफी कमजोर कड़ी बन कर रह जाएगी।

READ MORE

Jaya Bachchan Viral Video: क्लॉस्ट्रोफोबिया की वजह से होता है ऐसा बर्ताव, अभिषेक और श्वेता ने किया खुलासा

Maareesan:फहद फ़ाज़िल की मारीसन ओटीटी रिलीज़ डेट एंड ओटीटी प्लेटफॉर्म

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts