Walking On Thin Ice: कैसे पति के इलाज के लिए पत्नी बन जाती है ड्रग्स माफिया, देखें इस शो में

Walking On Thin Ice

केवीएस टीवी का कोरियन लैंग्वेज में बना एक अपकमिंग शो जिसका नाम वॉकिंग ऑन थिन आइस है अगले महीने अपने प्रीमियर के लिए तैयार है लेकिन उससे पहले इस आने वाले शो का एक टीज़र हम सब के बीच रिलीज़ किया गया है जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

इस आने वाले शो की कहानी Kang Eun Soo (Lee Young Ae) के साथ शुरू होती है जो अपने परिवार की रक्षा के लिए एक दृढ़ संकल्पित रोल मॉडल की तरह काम करती है। इनके साथ कहानी में ली क्युंग (किम यंग क्वांग) देखने को मिलेंगे जो डरावने चरित्र के साथ एक शिक्षक का रोल निभा रहे हैं।

किस तरह से यह एक ड्रग्स से भरे हुए बैग से टकराने के बाद खतरनाक लेकिन हताश कर देने वाली साझेदारी में फंस जाते हैं यह सब जानने के लिए इस शो को देखना होगा। Kang Eun Soo एक ऐसी मां का रोल निभाते हुए देखने को मिलेगी जो बहुत ही साधारण जिंदगी जी रही होती है,

लेकिन उसकी जिंदगी पूरी तरह से तब बिगड़ जाती है जब उसका पति बीमार पड़ जाता है और परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो जाती है। इसके बाद उसे एक संदिग्ध बैग मिलता है जो कहानी में कई तरह के ट्विस्ट और टेंशन लाने का काम करता है। उसकी बेटी का ट्यूटर ली क्युंग किस तरह से उसे एक निश्चित सीमा पार करने पर मजबूर कर देता है, कहानी में आपको यह सब कुछ देखने को मिलेगा।

जारी किए गए टीज़र में दिखाया गया है कि किस तरह से Kang Eun Soo अपनी जिंदगी के मुश्किल सफर को शुरू करती है जिसमें उसे अपनी साधारण जिंदगी को भी बरकरार रखना है और कई संघर्षों को भी अंजाम देना है।

एक सीन में वह अपने चेहरे पर दृढ़ निश्चय के भाव के साथ सावधानीपूर्वक ड्रग्स का पैकेट खोलते हुए देखने को मिल रही है जिससे उसके रोल के प्रति तनाव और ज्यादा बढ़ रहा है। टीज़र में दिखाया गया है कि किस तरह ली क्युंग का रिश्ता माता-पिता और शिक्षक से एक खतरनाक साझेदारी में बदल जाता है।

आगे टीज़र में एक मोटरसाइकिल का पीछा करते हुए Kang Eun Soo को दिखाया गया है जो खौफनाक माहौल से गुजरती हुई अनजान जगह पर जाती है, उसके इस कृत्य से पता लगता है कि उसकी जिंदगी कितनी ज्यादा दिक्कतों और परेशानियों से भरी हुई है। टीज़र का अंत Eun Soo के मिश्रित भाव के साथ होता है,

जिसमें चेहरे पर धीमी सी मुस्कान के साथ एक निराशा भी देखने को मिलती है और बहुत दबी आवाज में वह कहती है कि “कुछ नहीं हुआ”, भले ही शब्दों से वह कह रही है कि कुछ नहीं हुआ लेकिन उसका चेहरा बहुत कुछ बयां कर रहा है। क्योंकि Kang Eun Soo को जो कुछ भी करना पड़ रहा है वो सब उसकी मजबूरी है।

अगर आपको भी इस तरह के इमोशंस और एडवेंचर से भरी कहानी देखना पसंद है तो यह शो आपको 20 सितंबर 2025 को रात 9:20 बजे केएसटी पर देखने को मिल जाएगा।

READ MORE

Shweta Menon Kerala Police Case 2025: श्वेता मेनन पर लगे, अश्लील फिल्मों के आरोप

The Summer I Turned Pretty Season 3 Episode 5: 14 अगस्त को भारत में धमाका, जानें रिलीज समय और बेली के नए ट्विस्ट्स”

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now