विवेक गोम्बर फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन और जुझारू अभिनेता जो अपने सीन्स को शूट करने के लिए बड़ी बड़ी मुश्किलों को पार कर जाते है लेकिन सीन्स को उसी समय शूट करने का हुनर रखते है। लुटेरे,एक मलयालम भाषा की वेब सीरीज से फेमस होने वाले अभिनेता विवेक गोम्बर जिन्होंने जाधव नाम के एक व्यक्ति का किरदार निभाया है जो बिहार से केन्या के मोलो में चला जाता है खुद को देश में फैले हुए जाति से संबंधित विवादों से सुरक्षित रखने के लिए लेकिन देश में फैले हुए जातीय विवाद से खुद को बचाने ने कामयाबी नहीं पाता है और आखिर कर बड़ी मुश्किलों का सामना करना ही पड़ता है
Table of Contents
आज फिल्मीड्रिप के इस आर्टिकल में हम विवेक गोम्बर के जीवन से संबंधित कुछ रोचक तत्वों को जानेंगे –
कौन है विवेक गोम्बर?
विवेक गोम्बर का नाम भारतीय सिनेमा जगत में उन बेहतरीन कलाकारों में लिया जाता है जो एक अच्छे अभिनेता के साथ साथ अच्छे निर्माता भी है।विवेक गोम्बर का जन्म 1979 में हुआ था जिसके हिसाब से इस समय विवेक गोम्बर की उम्र 45 वर्ष है और इन्होंने भारतीय सिनेमा को कई बेहतरीन तोहफे अपनी फिल्मों के दिये है जैसे – लुटेरे, सर,मेरेडियंस लाइन,इज लव इनफ सर,द प्रेजिडेंट इज कमिंग आदि।
विवेक गोम्बर का जन्म राजस्थान के जयपुर में हुआ था लेकिन अपने पिता के साथ भारत छोड़ कर सिंगापुर जाकर रहने लगे थे और वही से अपनी शिक्षा हासिल की थी।विवेक का इंटरेस्ट बचपन से ही फिल्मों में रहा है और अमिताभ की सिंगल स्क्रीन राजमन्दिर में फ़िल्में देखने की यादें वो कभी मिटा नहीं पाए और इसी के साथ सिंगापुर में ही अपनी शिक्षा के दौरान थिएटर ग्रुप को भी अपनी एजुकेशन का हिस्सा बनाया और इस पर काम करते हुए अमेरिका के बोसटन में एक्टिंग के क्षेत्र में ट्रेनिंग ली और 2004 में एक बेस्ट एक्टर बनकर इंडिया वापस लौटे और एक के बाद एक हिट फ़िल्में इंडस्ट्री को दी।
Vivek Gomber Movies And TV Shows
विवेक गोम्बर ने अपने करियर में कई फ़िल्मों और सीरीज के लिए काम किया है जिसमें से कुछ इस प्रकार है विवेक गोम्बर के करियर की पहली शॉर्ट फिल्म द मॉर्निंग फॉग 2006 में आयी थी उसके बाद 2009 में मेरिडियंस लाइन्स,मुंबई कॉलिंग और द प्रेजिडेंट इज कमिंग रिलीज हुई जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया इसके अलावा और भी बेहतरीन फ़िल्में है कोर्ट 2014,सर 2018, लुटेरे 2024,बॉम्बे बेगम 2021,द डिसिपल 2020,ए सूटेबल बॉय 2020,लेटर्स 2014,बालेकेम्पा 2018,लीप ऑफ फेथ,पाइरेट्स,ग्लास बॉटम बॉय,प्रोसेस आदि।
Vivek Gomber Wife Pallavi Joshi
विवेक गोम्बर सिनेमा जगत का एक चमकता हुआ सितारा है जिसने अपने अभिनय के जरिये फैन्स की एक लम्बी लिस्ट तैयार कर ली है और इसी विवेक गोम्बर की लाइफ के बारे में जानने के लिए फैन्स बेकरार है और गूगल पर लोग जादा से जादा सर्च कर रहे है कि विवेक गोम्बर की वाइफ कौन है और बहुत से लोग तो पल्लवी जोशी वाइफ ऑफ विवेक गोम्बर लिख कर भी सर्च कर रहे है,, आज फिल्मीड्रिप के इस आर्टिकल में हम आप तक ये इनफार्मेशन पहुंचाने की कोशिश कर रहे है कि असल में पल्लवी जोशी विवेक गोम्बर की वाइफ नहीं है पल्लवी जोशी के पति का नाम है विवेक अग्निहोत्री जो एक फिल्म डायरेक्टर है जिन्होंने सिनेमा जगत को द कश्मीर फाइल्स,द वैक्सीन वार,हेट स्टोरी, ज़िद,बुड्ढा इन ए ट्रैफिक जाम,द देल्ही फाइल्स,जूनूनियत, दन दना दन गोल,डर्टी पिक्चर्स और चॉकलेट डीप डार्क जैसी फ़िल्में दी है।
बात करें अगर विवेक गोम्बर की वाइफ के बारे में तो विवेक गोम्बर ने अभी तक शादी नहीं की है एक दो गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप के लिए तो चर्चाओं में रहे है लेकिन रिश्ते को शादी में बदलने के लिए विवेक गोम्बर का अभी तक कोई इरादा नहीं है।
Vivek Gomber family
विवेक गोम्बर लुटेरे नाम की मलयालम वेब सीरीज से फेम पाने वाले अभिनेता ने जन्म तो इंडिया के राजस्थान राज्य के जयपुर शहर में लिया था लेकिन क्यूंकि इनकी फैमिली में सिर्फ माता और पिता थे,पिता पेशे से बैंकर थे और माता राजस्थान न्यायालय में लॉयर। पिता को अपनी जॉब की वजह से सिंगापुर शिफ्ट होना पड़ा।जब पिता के साथ विवेक गोम्बर सिंगापुर शिफ्ट हुए थे तब इनकी ऐज सिर्फ 11 साल की थी। अपने माता पिता की इच्छा अनुसार विवेक ने कुछ सालों के लिए सिंगापुर आर्मी में भी भर्ती ली थी और सिंगापुर को अपनी सेवा दी।
Vivek Gomber Lootere
विवेक गोम्बर की लुटेरे वेब सीरीज जिसके डायरेक्टर है हंसल मेहता ये वेब सीरीज इनके बेटे जय मेहता के द्वारा प्रोडूस की गयी पहली वेब सीरीज है या हम कह सकते है की फेमस डायरेक्टर हंसल मेहता के बेटे जय मेहता ने इज फिल्म से अपना डेब्यू किया है।जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।इस सीरीज की कहानी एक जहाज का समुद्री लुटेरों के द्वारा बंधक बनाने और फिर एक मसीहा के रूप में हीरो की एंट्री से लेकर सभी बंधक यात्रियों को बचाने तक दिखाई गयी है।
फिल्म के मेन कलाकारों में दीपक तिजोरी,चंदन रॉय सन्याल ,गौरव शर्मा, गौरव पसवाला,प्रीतिका चावला,रजत कपूर,अमृता खानविलकर,अभिषेक खान जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकार शामिल है।