सच्ची घटना पर आधारित हॉरर फिल्म जो आपके होश उड़ा दे आ गई अब हिंदी डबिंग के साथ

Vina Before 7 Days Review in Hindi

Vina Before 7 Days Review in Hindi: 2024 की एक हॉरर थ्रिलर इंडोनेशियाई फिल्म है जहां एक वीना नाम की लड़की और उसके बॉयफ्रेंड की कहानी को दिखाया गया है ऐसा बताया गया है कि यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है क्या यह फिल्म दर्शकों का कीमती समय डिज़र्व करती है या नहीं आइये जानते हैं अपने इस रिव्यू के माध्यम से।

कहानी

कहानी की शुरुआत वीना नाम की एक लड़की और एकी के डेड बॉडी के साथ होती है इन दोनों लोगों को एक फ्लाईओवर पर मरा हुआ पाया जाता है शुरुआती जानकारी के मुताबिक ऐसा लगता है कि यह एक दुर्घटना थी जो की मोटरसाइकिल के टकराने से हुई होगी पर जिस तरह से वीना की बॉडी पर निशान पाए गए उसे देखकर यह दुर्घटना जैसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था वीना की दादी को पहले से ही शक था कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि जानबूझकर की गई एक हत्या है।

यह सीधी साधी कहानी उस वक्त एक अलग मोड़ में आ जाती है जब वीना अपनी मृत्यु के तीसरे दिन पर लिंडा जो कि इसकी अच्छी दोस्त है इसके शरीर में वीना की आत्मा आ जाती है यहां कहानी में कुछ अलौकिक शक्तियों को दिखाया गया है अब लिंडा जिसके अंदर वीना की आत्मा आ चुकी है वह बताती है कि उसकी मृत्यु का असल कारण क्या था दरअसल हुआ कुछ ऐसा था कि वीना और एकी एक गैंग का शिकार हुए थे जिनके द्वारा वीना का दरिंदगी के साथ रेप करके हत्या की गई थी 1 घंटे 40 मिनट की यह फिल्म आपको शुरू से लेकर अंत तक खुद से बांधने में पूरी तरह से एक कामयाब रहती है यहां बहुत से स्केरी मूवमेंट्स और डरावनी चीजों को पेश किया गया है वीना का लिंडा के बॉडी में प्रवेश करने के बाद 7 दिनों के अंदर अंदर सबूत जुटाकर उन गुंडों को पकड़वाना होता है।

Pic Credit X Vina Before 7 Days
PIC CREDIT X Vina Before 7 Days

क्या खास है वीना बिफोर 7 डेज़ में

यह फिल्म और हॉरर फिल्मों के जैसी नहीं है जिन्हें देखकर डरने की जगह पर हंसी आए ज्यादातर हॉरर फिल्मों में फैमिली ड्रामा दिखाकर कहानी को एक अलग दिशा में ले जाकर पेश किया जाता है पर यह मूवी भरपूर डरावने सीन देखने को मिलते है धीमी गति से शुरुआत हुई यह फिल्म इंटरवल के बाद ऐसे ऐसे हॉरर दृश्य प्रस्तुत करती है जिन हॉरर सीन को देखकर कोई भी अंदर से हिल सकता है फिल्म के बारे में ऐसा भी बताया गया है

Pic Credit X Vina Before 7 Days
PIC CREDIT X Vina Before 7 Days

कि यह एक असल घटना पर आधारित है पर मुझे ऐसा नहीं लगता है कि इस तरह का इंसिडेंट कहीं पर हुआ होगा हो सके तो इसे परिवार के साथ बैठ कर ना देखें क्योंकि यहां पर कुछ ऐसे सीन भी है जिन्हें परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता जिसे भी हॉरर थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है वह इस मूवी को एक बार देख सकता है वीना बिफोर 7 डेज़ को जियो हॉटस्टार पर हिंदी डबिंग के साथ स्ट्रीम कर दिया गया है।

READ MORE

Mr Zoo Keeper Movie Review in Hindi: क्या हो जब बाघ के बच्चे को बिल्ली का बच्चा समझ लिया जाये? पढ़ें ये मज़ेदार रिव्यू

CHIEF OF WAR : हवाई योद्धा की शानदार शुरुआत

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts