Vina Before 7 Days Review in Hindi: 2024 की एक हॉरर थ्रिलर इंडोनेशियाई फिल्म है जहां एक वीना नाम की लड़की और उसके बॉयफ्रेंड की कहानी को दिखाया गया है ऐसा बताया गया है कि यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है क्या यह फिल्म दर्शकों का कीमती समय डिज़र्व करती है या नहीं आइये जानते हैं अपने इस रिव्यू के माध्यम से।
कहानी
कहानी की शुरुआत वीना नाम की एक लड़की और एकी के डेड बॉडी के साथ होती है इन दोनों लोगों को एक फ्लाईओवर पर मरा हुआ पाया जाता है शुरुआती जानकारी के मुताबिक ऐसा लगता है कि यह एक दुर्घटना थी जो की मोटरसाइकिल के टकराने से हुई होगी पर जिस तरह से वीना की बॉडी पर निशान पाए गए उसे देखकर यह दुर्घटना जैसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था वीना की दादी को पहले से ही शक था कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि जानबूझकर की गई एक हत्या है।
Victim of atrocities by motorbike gangs in Cirebon, VINA did not accept that her death was called a single accident. Her spirit enters to reveal the facts.#VinaKeWoSaatDin, Hindi dub of Indonesian film #VinaBefore7Days (2024) by #AnggyUmbara, now streaming on @JioHotstar. pic.twitter.com/h685YVt9Hx
— CinemaRare (@CinemaRareIN) August 4, 2025
यह सीधी साधी कहानी उस वक्त एक अलग मोड़ में आ जाती है जब वीना अपनी मृत्यु के तीसरे दिन पर लिंडा जो कि इसकी अच्छी दोस्त है इसके शरीर में वीना की आत्मा आ जाती है यहां कहानी में कुछ अलौकिक शक्तियों को दिखाया गया है अब लिंडा जिसके अंदर वीना की आत्मा आ चुकी है वह बताती है कि उसकी मृत्यु का असल कारण क्या था दरअसल हुआ कुछ ऐसा था कि वीना और एकी एक गैंग का शिकार हुए थे जिनके द्वारा वीना का दरिंदगी के साथ रेप करके हत्या की गई थी 1 घंटे 40 मिनट की यह फिल्म आपको शुरू से लेकर अंत तक खुद से बांधने में पूरी तरह से एक कामयाब रहती है यहां बहुत से स्केरी मूवमेंट्स और डरावनी चीजों को पेश किया गया है वीना का लिंडा के बॉडी में प्रवेश करने के बाद 7 दिनों के अंदर अंदर सबूत जुटाकर उन गुंडों को पकड़वाना होता है।

क्या खास है वीना बिफोर 7 डेज़ में
यह फिल्म और हॉरर फिल्मों के जैसी नहीं है जिन्हें देखकर डरने की जगह पर हंसी आए ज्यादातर हॉरर फिल्मों में फैमिली ड्रामा दिखाकर कहानी को एक अलग दिशा में ले जाकर पेश किया जाता है पर यह मूवी भरपूर डरावने सीन देखने को मिलते है धीमी गति से शुरुआत हुई यह फिल्म इंटरवल के बाद ऐसे ऐसे हॉरर दृश्य प्रस्तुत करती है जिन हॉरर सीन को देखकर कोई भी अंदर से हिल सकता है फिल्म के बारे में ऐसा भी बताया गया है

कि यह एक असल घटना पर आधारित है पर मुझे ऐसा नहीं लगता है कि इस तरह का इंसिडेंट कहीं पर हुआ होगा हो सके तो इसे परिवार के साथ बैठ कर ना देखें क्योंकि यहां पर कुछ ऐसे सीन भी है जिन्हें परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता जिसे भी हॉरर थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है वह इस मूवी को एक बार देख सकता है वीना बिफोर 7 डेज़ को जियो हॉटस्टार पर हिंदी डबिंग के साथ स्ट्रीम कर दिया गया है।
READ MORE