विक्रांत मैसी की नई फिल्म का ट्रेलर, जल्द होगा रिलीज़।साल 2023 में आई एक्टर विक्रांत मेस्सी की सुपरहिट फिल्म 12th फेल,जिसने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा को मालामाल कर दिया था, जिसके मुख्य स्टार कास्ट में विक्रांत मैसी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे और अब विक्रांत मैसी की आने वाली नई फिल्म “आंखों की गुस्ताखियां” का पहला टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है। आईए जानते हैं कब रिलीज होगी विक्रांत की यह फिल्म और जानते हैं,कब देखने को मिलेगा आंखों की गुस्ताखियां मूवी का ट्रेलर।

आंखों की गुस्ताखियां मूवी का ट्रेलर कब आएगा:
विक्रांत मैसी की आने वाली नई फिल्म आंखों की गुस्ताखियां का पहला पोस्टर म्यूजिक कंपनी जी स्टूडियो के इंस्टाग्राम पेज पर रिलीज कर दिया गया है। साथ ही फिल्म के इस पहले पोस्टर में “आंखों की गुस्ताखियां मूवी ट्रेलर रिलीज डेट” की भी जानकारी दे दी गई है,जिसे कल 5 जून 2025 के दिन रिलीज किया जाएगा।
यह पहली बार होगा जब एक्टर विक्रांत मैसी के साथ शनाया कपूर भी एक साथ एक ही फिल्में दिखाई देंगी,
तो वहीं मूवी के डायरेक्शन की बात करें तो,इसे संतोष सिंह द्वारा डायरेक्ट किया गया है,जो कि इससे पहले ब्रोकन बट ब्यूटीफुल और अपहरण 2 जैसी दमदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
कौन हैं शनाया कपूर:
साल 1999 में आई सुपरहिट फिल्म सिर्फ तुम के मुख्य किरदार में नजर आने वाले कलाकार संजय कपूर की बेटी हैं शनाया कपूर,जोकि “आंखों की गुस्ताखियां मूवी” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहीं हैं। शनाया कपूर इस फिल्म के बाद भी कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं,जिनमें ‘तू या मैं’ जैसी अपकमिंग फिल्म शामिल हैं।
आंखों की गुस्ताखियां मूवी की रिलीज डेट:
जिस तरह से वर्तमान समय में बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की लोकप्रियता चरम सीमा पर है, जिसे देखते हुए फिल्म के मेकर्स बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेना चाहते क्योंकि विक्रांत मैसी की यह नई फिल्म आंखों की गुस्ताखियां का पोस्टर रिलीज होने के साथ साथ मूवी की थियेटर रिलीज डेट को भी साफ कर दिया गया है,जिसे 11 जुलाई 2025 के दिन देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया जाएगा।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Cocktail 2 Cast: कॉकटेल 2 मूवी, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग।







